दीपेश

दीपेश Lives in Rewa, Madhya Pradesh, India

अंतर्मन मन को लिख दो ये एक महाकाव्य बन जाता है। मन का मंत्र मानो में धंसकर मनोरोग से छाता है और महामंत्र बन जाता है।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#फ़िल्म #RadheGovinda

#RadheGovinda

216 View

White मेरे तन मन हाव भाव गुस्सा जोश खुशी गर्व शर्मिंदी कौन कहे भावों की भाषा नही विचारो की होती मेरी तो हर स्वप्न साधना अंतर्द्वंद्व की भाषा हिंदी ©दीपेश

#कविता #hindi_diwas  White मेरे तन मन हाव भाव
गुस्सा जोश खुशी गर्व शर्मिंदी
कौन कहे भावों की भाषा
नही विचारो की होती
मेरी तो हर स्वप्न साधना
अंतर्द्वंद्व की भाषा हिंदी

©दीपेश

#hindi_diwas

11 Love

#कविता #love_shayari #vilagedays  White हरियाली तस्वीरों में है
भाग जहां से आए थे
कांक्रीट के स्वप्न सजाकर
कीचड़ से घबराए थे
अब यादों में बसा हुआ है
गांव का फूला गुलदस्ता
कभी जुट का झोला लेकर
लेकर कभी फूल का बुक्का
हैं मन को बहलाती दुनिया
घूम रही हो हक्का बक्का

©दीपेश
#कविता #Ind_vs_pak  White शुरू संग्राम विश्व का
होगा रन अब खर ओ अश्व का
वैसे तो है खूब फफकता 
दूर दूर से खूब उचकता
अब जाकर टकराएंगे 
और चूर चूर चूर हो जायेगे

©दीपेश

#Ind_vs_pak

144 View

#विचार #लेह #Lake  White तुम हो लेह की झील 
तुम्हारे तट मैं सूखा पर्वत
देख तुम्हे ही खड़ा हुआ हूं
मगर देख ना हरा हुआ हूं
पर देख तुम्हे ही रुका हुआ हूं
देखो अब तक ढहा नही हूं

©दीपेश

#Lake #लेह

153 View

#तेरे_बिना #कविता #सजनी #तुम #lonely
Trending Topic