White दुनिया में दुखी बस बाप नही भाई से बड़ी सौगात नही
पढ़ खगोल विद्या सारी देता है बढ़ा औकात वही
मां बाप से सीखा जो कुछ भी संवर्धित रूप दिखाता है
छोटे भाई के खातिर लड़ता पढ़ता और पढ़ाता है
दंद फंद दुनिया के सारे कहां बाप बतलाता है
वाह सोख के पानी सागर का बदल सा बरस उगाता
कभी जो उखड़े जड़ थोड़ी वाह मिट्टी भी बन जाता
दोस्त वही सबसे पहला गुरु अंतर्मन सा होता है
वही ब्याह देवरान जेठानी के फिर झांसे में आ जाता है
दोनो भाई ग्रह उपग्रह से दूर भ्रमण में रहते है
प्रथम मित्र गुरु अंतर्मन का फिर बनकर न मिलते है
मां बाप की मर्यादा फिर भी भाई सम्मान नही पाता
लेकिन सच है की भाई बिन भाई को ज्ञान नही आता
वही सिखाता है साइकल और गेम वही खिलवाता है
पहली सीडी फिल्म की लाकर सारेगामा गाता है
गली मोहल्ला हर कोना बन रक्षक खड़ा हो जाता है
पालन पोषण बस हाथ नही बाकी भाई के बिना कोई बात नही
दुनिया में दुखी बस बाप नही भाई से बड़ी सौगात नही
©दीपेश
#sad_qoute
#भाई #Brother