Sign in
Ankit Dhyani

Ankit Dhyani Lives in Dehradun, Uttarakhand, India

Instagram - @musafirrrr31

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

तुम्हारे जिस्मों का ख़ून सूख चुका है, तुम्हारे अंदर कुछ टूट चुका है. अब जाकर उठाया है किसी ने नींद से, जब मेरा स्टेशन पीछे छूट चुका है. मैं क्या हुआ जो मनाने में माहिर, हर शख़्स अब मुझसे रूठ चुका है. मुझमें मत ढूंढों कोई ख़ज़ाना, मुझे कोई पहले ही लूट चुका है. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  तुम्हारे जिस्मों का ख़ून सूख चुका है, 
तुम्हारे अंदर कुछ टूट चुका है. 

अब जाकर उठाया है किसी ने नींद से, 
जब मेरा स्टेशन पीछे छूट चुका है. 

मैं क्या हुआ जो मनाने में माहिर, 
हर शख़्स अब मुझसे रूठ चुका है.

मुझमें मत ढूंढों कोई ख़ज़ाना, 
मुझे कोई पहले ही लूट चुका है.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#shayari शायरी दर्द शायरी लव शेरो शायरी शायरी हिंदी

9 Love

आग ने जब धुएं को आज़ाद किया, फिर जल के खुद को राख़ किया. तुम्हारी बात जो दिल दुखा गयी, ख़ैर तुमने तो मज़ाक किया. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  आग ने जब धुएं को आज़ाद किया, 
फिर जल के खुद को राख़ किया. 

तुम्हारी बात जो दिल दुखा गयी, 
ख़ैर तुमने तो मज़ाक किया.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#Shayari

7 Love

किसी अंजान इंसान की तलाश में हूं, मैं किसी की ख्वाहिश किसी के काश में हूं. तू खोज मुझे किसी समंदर में, मैं तेरी प्यास में हूं. तू है जिंदा सिर्फ मेरी वजह से, मैं तेरी सांस में हूं. मैं कफन हूं  कोई मामूली कपड़ा नहीं, मैं किसी की लांश में हूं. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  किसी अंजान इंसान की तलाश में हूं, 
मैं किसी की ख्वाहिश किसी के काश में हूं. 

तू खोज मुझे किसी समंदर में, 
मैं तेरी प्यास में हूं. 

तू है जिंदा सिर्फ मेरी वजह से,
मैं तेरी सांस में हूं. 

मैं कफन हूं  कोई मामूली कपड़ा नहीं,
मैं किसी की लांश में हूं.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#Nojoto

14 Love

होश में लाया गया मुझे, नींद से जगाया गया मुझे. कहीं का नहीं रहा मैं, कहीं से भगाया गया मुझे. गिरा तो पूछा नहीं किसी ने, मरा तो कंधों पे उठाया गया मुझे. बेचा गया जिस्म मेरा, कोठों पे लुटाया गया मुझे. मेरी प्यास का मज़ाक बनाया गया, पानी के लिए सताया गया मुझे. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  होश में लाया गया मुझे, 
नींद से जगाया गया मुझे. 

कहीं का नहीं रहा मैं,
कहीं से भगाया गया मुझे.

गिरा तो पूछा नहीं किसी ने, 
मरा तो कंधों पे उठाया गया मुझे. 

बेचा गया जिस्म मेरा, 
कोठों पे लुटाया गया मुझे. 

मेरी प्यास का मज़ाक बनाया गया, 
पानी के लिए सताया गया मुझे. 

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#Nojoto

15 Love

तेरे होने या ना होने से क्या होता है, तेरे अब रोने से क्या होता है. तुझे पा के भी कुछ हासिल नहीं हुआ मुझे, तुझे खोने से क्या होता है. ख्वाब आएं तो नींद का कोई मतलब है, सिर्फ सोने से क्या होता है. एक जंगल उग आता है, तुम्हें क्या पता बीज बोने से क्या होता है. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  तेरे होने या ना होने से क्या होता है,
तेरे अब रोने से क्या होता है. 

तुझे पा के भी कुछ हासिल नहीं हुआ मुझे, 
तुझे खोने से क्या होता है. 

ख्वाब आएं तो नींद का कोई मतलब है,
सिर्फ सोने से क्या होता है. 

एक जंगल उग आता है,
तुम्हें क्या पता बीज बोने से क्या होता है.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#Nojoto

16 Love

अंधेरों से उजालों तक एक सफर रहा था, खुद को मंजिलों के हवाले कर रहा था. वो अपना बन गया था मेरा, उन दिनों मैं उसके घर रहा था. अपनी प्यास को बहलाने की खातिर, सूखे दरिया से पानी भर रहा था. उसने रख दिया था अपना जिस्म मेरे आगे, और मैं उसे छूने से डर रहा था. - Ankit dhyani ©Ankit Dhyani

#शायरी  अंधेरों से उजालों तक एक सफर रहा था, 
खुद को मंजिलों के हवाले कर रहा था.

वो अपना बन गया था मेरा, 
उन दिनों मैं उसके घर रहा था.

अपनी प्यास को बहलाने की खातिर, 
सूखे दरिया से पानी भर रहा था.

उसने रख दिया था अपना जिस्म मेरे आगे, 
और मैं उसे छूने से डर रहा था.

- Ankit dhyani

©Ankit Dhyani

#Nojoto

14 Love

Trending Topic