होश में लाया गया मुझे,
नींद से जगाया गया मुझे.
कहीं का नहीं रहा मैं,
कहीं से भगाया गया मुझे.
गिरा तो पूछा नहीं किसी ने,
मरा तो कंधों पे उठाया गया मुझे.
बेचा गया जिस्म मेरा,
कोठों पे लुटाया गया मुझे.
मेरी प्यास का मज़ाक बनाया गया,
पानी के लिए सताया गया मुझे.
- Ankit dhyani
©Ankit Dhyani
#Nojoto