Sign in
Mahendrasinh(Mahi)

Mahendrasinh(Mahi) Lives in Bhavnagar, Gujarat, India

शुक्रिया तेरा,तेरे जानेंके बाद इन लफ्जो का मतलब में समजपाया,और बहोत कुछ लिख पाया☺️☺️ instagram-@mahishayar226

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी  मुझसे मिलने का इंतज़ार हे उनको अभी भी,
ना जाने फिर से क्या करने का इरादा है,
में शायद अभी भी जिंदा हु दुनिया में,
शायद इसीलिए मुझे मारने का इरादा हैं।

©Mahendrasinh(Mahi)

मुझे मारने का इंतजार हे...

171 View

कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी, जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है। ©Mahendrasinh(Mahi)

#शायरी  कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,

जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।

©Mahendrasinh(Mahi)

कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी, जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।

14 Love

#ShivajiMaharajJayanti #शायरी  
हम जो भी चीज़ रखते हैं कमाल रखते हैं,
यकीन न आए तो खुद की मिशाल ले लो

©Mahendrasinh(Mahi)
#शायरी  ये रास्ते भी दिलाते हे हमे तेरी यादें,कभी हम यही पे खड़े रहते थे,
वही आसमान और वही चांद फिर वही मिला करते हे,
हे तवज्जू मुझे इस बात का,
अब रास्ते भी टूटकर नए बन रहे है।

©Mahendrasinh(Mahi)

ये रास्ते भी टूटकर नए बन रहे ही..

171 View

आप पहले भी हमारे दिल से उतर गए है, फिर से हम ही से इश्क करना चाहते हे, दूसरे से दिल्लगी अच्छी नहीं लगी की आप हम ही से फिर खेलना चाहते है? ©Mahendrasinh(Mahi)

#शायरी  आप पहले भी हमारे दिल से उतर गए है,
फिर से हम ही से इश्क करना चाहते हे,
दूसरे से दिल्लगी अच्छी नहीं लगी की
आप हम ही से फिर खेलना चाहते है?

©Mahendrasinh(Mahi)

हम ही से फिर इश्क करना चाहते है?

15 Love

#शायरी #lightpole  ना हिन्दू ना मुसलमान बनेगा, तू इंसान की औलाद हे इंसान बनेगा,
मालिक ने हर  इंसान को इंसान बनाया,हमने ही उसे हिंदू या मुसलमान बनाया,
कुदरत ने तो बनाई थी एक ही धरती,
हमने ही भारत और ईरान बनाया।

©Mahendrasinh(Mahi)

#lightpole

171 View

Trending Topic