Sign in
JP Hans

JP Hans Lives in Patna, Bihar, India

हिंदी लेखक, कवि व ब्लॉगर

www.jphans.blogspot.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

"सारे हिन्दू समाज के कायदे भी अजीब ढंग के हैं। जो लोग मोल-भाव करके लड़के की बिक्री करते हैं, वे भले आदमी समझे जाते हैं; और कोई गरीब बेचारा उसी तरह मोल-भाव करके लड़की को बेचता है तो वह कमीना कहा जाता है!" -शिवपूजन सहाय, 'कहानी का प्लॉट' कहानी में हिंदी दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. ©JP Hans

#कोट्स #hindi_diwas #sunrays  "सारे हिन्दू समाज के कायदे भी अजीब ढंग के हैं। जो लोग मोल-भाव करके लड़के की बिक्री करते हैं, वे भले आदमी समझे जाते हैं; और कोई गरीब बेचारा उसी तरह मोल-भाव करके लड़की को बेचता है तो वह कमीना कहा जाता है!"

       -शिवपूजन सहाय, 'कहानी का प्लॉट' कहानी में
       
हिंदी दिवस की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.

©JP Hans

साथियों लड़ना होगा, हमें लड़ना होगा। मिलती रोटियां जब छीन जाती हाथों से। फुसलाये जाते हो मीठी-मीठी बातों से। इंकलाब का नारा अपना गढ़ना होगा। साथियों लड़ना होगा, हमें लड़ना होगा। जिंदगी गुजर रही जुल्मों को सहते हुए। पुरखे खाये थे हमारे, गोलिया लड़ते हुए। अब हमें ही तीर-कमान पकड़ना होगा। साथियों लड़ना होगा, हमें लड़ना होगा। जब आती है हको को मिलने की बारी। जाति-धर्मो में उलझाने की करते तैयारी। हर भेड़- चाल उनकी समझना होगा। साथियों लड़ना होगा, हमें लड़ना होगा। -जेपी हंस (www.jphans.in) ©JP Hans

#समाज #jp_diary #JP_Hans #Flower #Kranti  साथियों लड़ना होगा, हमें लड़ना होगा।

मिलती रोटियां जब छीन जाती हाथों से।
फुसलाये जाते हो मीठी-मीठी बातों से।
इंकलाब का नारा अपना गढ़ना होगा।
साथियों लड़ना होगा, हमें लड़ना होगा।

जिंदगी गुजर रही जुल्मों को सहते हुए।
पुरखे खाये थे हमारे, गोलिया लड़ते हुए।
अब हमें ही तीर-कमान पकड़ना होगा।
साथियों लड़ना होगा, हमें लड़ना होगा।

जब आती है हको को मिलने की बारी।
जाति-धर्मो में उलझाने की करते तैयारी।
हर भेड़- चाल उनकी समझना होगा।
साथियों लड़ना होगा, हमें लड़ना होगा।

             -जेपी हंस (www.jphans.in)

©JP Hans

हादसे होते थे और होते रहेंगे जब तक सड़कों पर गड्ढे रहेंगे। जब तक लोग सड़क नियमों का पालन नहीं करेंगे। सड़कों पर हादसे होते थे। और होते ही रहेंगे। जब तक गाड़ियां ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेंगी। हादसे होते थे और होते ही रहेंगे। समाज में भी हादसे होते थे और होते रहेंगे जब तक लोगों में गैर-बराबरी, असमानता, छुआछूत,भेदभाव जैसे गढ्ढे बने रहेंगे। समाज में भी हादसे होते रहेंगे। अमीरी-गरीबी और उच्च-नीच की दीवार लोगों के बीच खड़े रहेंगे। समाज में भी हादसे होते रहेंगे। हादसा कोई भी हो चाहे सड़क पर हो या समाज में । हर बार पीड़ित इंसान होता है। हर बार पीड़ित इंसान होता है। ©JP Hans

#जेपी_डायरी #जेपी_हंस #stay_home_stay_safe #हादसा  हादसे होते थे और होते रहेंगे
जब तक
सड़कों पर गड्ढे रहेंगे।

जब तक लोग
सड़क नियमों का
पालन नहीं करेंगे।

सड़कों पर हादसे होते थे।
और होते ही रहेंगे।

जब तक गाड़ियां
ट्रैफिक नियमों का
पालन नहीं करेंगी।

हादसे होते थे
और होते ही रहेंगे।

समाज में भी हादसे होते थे
और होते रहेंगे

जब तक लोगों में
गैर-बराबरी, असमानता,
छुआछूत,भेदभाव जैसे
गढ्ढे बने रहेंगे।

समाज में भी हादसे
होते रहेंगे।

अमीरी-गरीबी
और 
उच्च-नीच की दीवार
लोगों के बीच
खड़े रहेंगे।

समाज में भी 
हादसे होते रहेंगे।

हादसा कोई भी हो
चाहे सड़क पर हो
या समाज में ।

हर बार पीड़ित
इंसान होता है।

हर बार पीड़ित
इंसान होता है।

©JP Hans

भूख मिटाने के लिये रोटियां सब की जरूरत होती है। कोई मेहनत करके पाता है दो जून की रोटी, तो कोई मेहनत करने वालों की पेट काटकर हासिल करता है हजारों दो जून की रोटी की कीमत इसी अंतर को किताबों में नौकर-मालिक, गरीब-अमीर, और मजदूर और पूँजीपति कहा जाता है। लेकिन किताबों तक न पहुँचने वाला इंसान इस किताब की भाषा कैसे समझे? ©JP Hans

#stay_home_stay_safe #कविता #do_june_ki_roti #majdoor #JP_Hans  भूख मिटाने
के लिये
रोटियां सब की
जरूरत होती है।

कोई मेहनत
करके
पाता है
दो जून की
रोटी,
तो
कोई मेहनत
करने वालों
की पेट काटकर
हासिल करता है
हजारों 
दो जून की रोटी
की कीमत

इसी अंतर को
किताबों में
नौकर-मालिक,
गरीब-अमीर,
और
मजदूर और पूँजीपति
कहा जाता है।
लेकिन
किताबों तक
न पहुँचने
वाला इंसान
इस किताब की
भाषा कैसे
समझे?

©JP Hans

“दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,             जो कभी नफरत नहीं करता..             एक प्यारी मुस्कान, जो फीकी नहीं पड़ती,             एक एहसास जो कभी दुख नहीं देता,             और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता..”

#विचार #FriendshipDay #jpdiary #Dosti  “दोस्ती का मतलब एक प्यारा सा दिल,

            जो कभी नफरत नहीं करता..

            एक प्यारी मुस्कान, जो फीकी नहीं पड़ती,

            एक एहसास जो कभी दुख नहीं देता,

            और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता..”

चेहरा देखने के लिए आईने की जरूरत होती है, पर सुना है भूतों के चेहरे नहीं दिखते आईने में। -जेपी हंस

#शायरी #Dil__ki__Aawaz #daastaneishq #DesertWalk #Bewafai  चेहरा देखने के लिए आईने की जरूरत होती है,
पर सुना है भूतों के चेहरे नहीं दिखते आईने में।
                           -जेपी हंस
Trending Topic