English
thokre bhut milegi raho me gir ke uthna seekh par to koi bhi kaat sakta hai hoslo se udna seekh
White अहसान कुछ इस तरहा हमपे कीजिओ तेरे पहलू से उठ के जाऊ तो जाने न दीजिओ ऐसी कोई कसम जो मुझे तुमसे जुदा करे ऐसी कोई कसम मुझे खाने न दीजिओ बस आप से है इतनी मेरी इल्तिज़ा सुनो आंखों में आंसू मेरे कभी आने न दीजिओ तुम पर फिदा ये दिल अब कर दिया है जान किसी गैर से दिल कहीं लगाने न दीजिओ इस दिल की हर एक रग में हो सिर्फ तुम बसी हुई अब इस दिल में किसी और को आने न दीजिओ तेरे प्यार के रंग में हम रंग गए है अब किसी गैर को रंग अब लगाने न दीजिओ बड़ी मुश्किल से ला सका तेरे रुखसार पर खुशी तेरे चेहरे पे कोई रंज अब आने न दीजिओ ©Shoheb alam shayar jaipuri
Shoheb alam shayar jaipuri
8 Love
White इश्क़ का नाम तो तुमने भी सुना हो शायद इश्क़ कहते है किसे किताबो में पढ़ा हो शायद इश्क़ में भूख प्यास भी नहीं लगती है किया हो इश्क़ तुमने तो पता हो शायद इश्क़ में खुद का भी पता नहीं होता है तुमने मजनू का किस्सा तो सुना हो शायद आप इश्क़ की दुनिया में क़दम बढ़ाए तो सही क्या पता इश्क़ मुक़द्दर में लिखा हो शायद आप किसी दरवेश से नाकाम इश्क़ की बात तो करे क्या पता कामयाबी की तुम्हारे हक़ में दुआ हो शायद आप हम दोनों के एक होने की ततबीर तो करे क्या पता उसका नाम मेरे नाम के साथ जुड़ा हो शायद आप आंख बंद करके महसूस तो करे क्या खबर इश्क़ की हवाओ ने तुम्हे छुआ हो शायद आप हमे देख कर मुस्कुराए है दिल में कुछ कुछ तो ज़रूर हुआ हो शायद ©Shoheb alam shayar jaipuri
14 Love
White आंखे तुम्हारी क्यूं कह रही है के मोहब्बत हमारी दुख दे रही है आप तो करते रहे मोहब्बत हमसे ध्यान न दे के दुनिया क्या कह रही है आप अनोखा तो प्यार नहीं करती है एक दूसरे से सारी दुनिया कर रही है आपको देख कर तो यही लगता है ख़ाहिशे दिल में मचल रही है इजहार ए मोहब्बत पे इतना न सोचो उम्र तुम्हारी हर पल ढल रही है तुम्हारी ख़ाली जिंदगी में देखो मोहब्बत हमारी रंग भर रही है उस लड़की को समझाने से कुछ नहीं होगा वो लड़की जो कह रही है कर रही है ©Shoheb alam shayar jaipuri
13 Love
White तुमसे मैं कर रहा हु गुज़ारिश मै इस लिए दिल दिया है तुम्हे तो इसको रखना सम्हाल के तुमसे यही है बस मेरी इल्तिज़ा सुनो मुझे छोड़ न जाना कही मुश्किल में डाल के हमने सुना है आप अकलमंद है बहुत तो लाओ कही से मेरे लिए हल निकाल के नजरों में आज कल है बहुत दरिंदगी छुपी नक़ाब चेहरे से हटाना तुम बहुत देख भाल के कितनी हमारे दिल में है मोहब्बत तेरे लिए तुम कहो तो दिखाऊं मै तुम्हे दिल निकाल के सुन कर हमारे हमनशी तुम्हे आएगा मज़ा लाया हु शेर तेरे लिए सब कमाल के उम्मीद है पसंद तुम्हे आएंगे सभी लाया हु चुन के फूल सब तेरे ख्याल के ©Shoheb alam shayar jaipuri
12 Love
Unsplash हाथ आजाता था दोस्तो का कांधे पर जब आंखे हम कभी नम रखते थे खुशी से झूम उठते थे सभी दोस्त जब स्कूल में हम भी क़दम रखते थे वो पढ़ाई का दौर भी क्या दौर था जेब में हम भी क़लम रखते थे मस्त मौला जैसी ज़िंदगी गुजरती थी हमारी न दिल में कोई ख़ाहिश न दिल में कोई ग़म रखते थे जरूरतें तब भी पूरी हुआ करती थी न जेब में हम कोई रकम रखते थे सख्त मुफलिसी के दौर में भी आलम बस दिल में जीने की उमंग रखते थे अपनी आशिकी पर इतराने वाले लोगों किसी दौर में हम भी सनम रखते थे ©Shoheb alam shayar jaipuri
White तन्हा गुज़र रही थी मेरी जिंदगी वहां मोहब्बत तुम्हारी हमको यहां खींच लाई है जरिया नहीं था कोई तेरे पास आऊ मै मगर चाहत तुम्हारी मुझको यहां खींच लाई है आंखों में कशिश यार तेरे किस बला की थी मुझे आंखे तुम्हारे पास यहां खींच लाई है जो हसरतें तुम्हारे दिल में मचलती थी मुझे वो हसरतें तुम्हारी यहां खींच लाई है मिलने हमारे पास यहां आ रही हो तुम अबकी ख़बर हवाएं यहां ठीक लाई है मुद्दतो के बाद तुमसे गले मिल रहे है हम सदियों के बाद ऐसी यहां ईद आई है तन्हा गुज़र रही थी मेरी जिंदगी वहां मोहब्बत तुम्हारी मुझको यहां खींच लाई है ©Shoheb alam shayar jaipuri
19 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here