White अहसान कुछ इस तरहा हमपे कीजिओ
तेरे पहलू से उठ के जाऊ तो जाने न दीजिओ
ऐसी कोई कसम जो मुझे तुमसे जुदा करे
ऐसी कोई कसम मुझे खाने न दीजिओ
बस आप से है इतनी मेरी इल्तिज़ा सुनो
आंखों में आंसू मेरे कभी आने न दीजिओ
तुम पर फिदा ये दिल अब कर दिया है जान
किसी गैर से दिल कहीं लगाने न दीजिओ
इस दिल की हर एक रग में हो सिर्फ तुम बसी हुई
अब इस दिल में किसी और को आने न दीजिओ
तेरे प्यार के रंग में हम रंग गए है अब
किसी गैर को रंग अब लगाने न दीजिओ
बड़ी मुश्किल से ला सका तेरे रुखसार पर खुशी
तेरे चेहरे पे कोई रंज अब आने न दीजिओ
©Shoheb alam shayar jaipuri
#love_shayari