बदनाम

बदनाम

कुछ ख़ास लिख रहा हूँ....

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White तेरे जाने के बाद काश कुछ बदला होता, रोज साम ढलती है अंधेरा भी होता है या तो चिड़िया चहकना बंद कर देती या आसमान से फूल बरसते नहीं तो शरीर सास लेना बंद कर देता सब कुछ वैसा ही चलता आ रहा है जैसे चलता आ रहा था हा कभी सांसे भारी लगने लगती है और गले से निवाला नहीं निकलता शायद में बूढ़ा हो रहा हु या शायद आइना झूठी तस्वीरें दिखाता हैं ©बदनाम

 White तेरे जाने के बाद 
काश कुछ बदला होता,
रोज साम ढलती है
अंधेरा भी होता है
या तो चिड़िया चहकना बंद कर देती
या आसमान से फूल बरसते
नहीं तो शरीर सास लेना बंद कर देता
सब कुछ वैसा ही चलता आ रहा है
जैसे चलता आ रहा था
हा कभी सांसे भारी लगने लगती है
और गले से निवाला नहीं निकलता
शायद में बूढ़ा हो रहा हु
या शायद
 आइना झूठी तस्वीरें दिखाता हैं

©बदनाम

शायद

25 Love

आख़िर ये मोहब्बत तुम्हारे लिए थी क्या? सिर्फ़ एक लम्हा, एक हसीन ख्वाब, या सिर्फ़ वक़्त का गुज़रना? क्यों थक गए क्या ? मोहब्बत मोहब्बत करते फिरते हो, कभी मोहब्बत करके देखो न जिस्म की परछाई में गोते तो खूब लगाएं है कभी इश्क़ में मर के भी देखो न क्या हुआ वो चली गई ? क्या उसे अब फ़रेबी बुलाते हो ? ©बदनाम

 आख़िर ये मोहब्बत तुम्हारे लिए थी क्या?
सिर्फ़ एक लम्हा, एक हसीन ख्वाब, या
सिर्फ़ वक़्त का गुज़रना?

क्यों थक गए क्या ?
मोहब्बत मोहब्बत करते फिरते हो,
कभी मोहब्बत करके देखो न
जिस्म की परछाई में गोते तो खूब लगाएं है
कभी इश्क़ में मर के भी देखो न
क्या हुआ वो चली गई ?
क्या उसे अब फ़रेबी बुलाते हो ?

©बदनाम

मोहब्बत

19 Love

White सफेद फूल ...... तुम्हे पसंद है न? या मेरी पसंद को अपनी पसंद बना ली पिछली बार जब मिला था किताबों में तुम्हारे ख्यालों से लिपटा हुआ,खूब महक रहा था जैसे महकता था क्यारियों में और.... वो तुमने क्या लिखा था आखिरी पन्नों में मोहब्बत है तो ज़ाहिर कर वरना तुम्हारी खेर नहीं. हैं.... भला ऐसा कौन करता है ? खैर हमें वही रख दो हिफाज़त से तुम्हारी डायरी में कुछ पन्ने अभी भी बाकी है. ©बदनाम

 White सफेद फूल
......
तुम्हे पसंद है न?
या मेरी पसंद को अपनी पसंद बना ली

पिछली बार जब मिला था किताबों में
तुम्हारे ख्यालों से लिपटा हुआ,खूब महक रहा था
जैसे महकता था क्यारियों में
और....
वो तुमने क्या लिखा था आखिरी पन्नों में
मोहब्बत है तो ज़ाहिर कर
वरना तुम्हारी खेर नहीं.
हैं....
भला ऐसा कौन करता है ?
खैर
हमें वही रख दो हिफाज़त से
तुम्हारी डायरी में कुछ पन्ने अभी भी बाकी है.

©बदनाम

डायरी

11 Love

कल देखा था तुम्हे. छत पे, बाल सुखाती खुद की धुन में बहती हुई शांत खबर थी मोहल्ले को की तुम आई हो मगर गलियों में शांति बहुत थी एक दफा खिड़की से झांकती तुम नजर आई थी पलक झपकते कही गायब भी हो गई थी मेरी चाय वही मेज में रखी ठंडी हो रही थी और कलम सिर्फ तुम्हारा इंतजार कर रही थी शायद अब अगली मुलाकात ना हो तुमसे ये शहर तुम्हारे बिना अधूरे सा लगता है और घर की दीवारें, तुम्हारी यादें दिलाती है तुम्हारे हिस्से की खिचड़ी रख आया हु अगली दफा साथ में खाएंगे....... ©बदनाम

 कल देखा था तुम्हे.
छत पे,
बाल सुखाती
खुद की धुन में बहती हुई शांत
खबर थी मोहल्ले को की तुम आई हो
मगर गलियों में शांति बहुत थी
एक दफा खिड़की से झांकती तुम नजर आई थी
पलक झपकते कही गायब भी हो गई थी
मेरी चाय  वही मेज में रखी ठंडी हो रही थी
और कलम सिर्फ तुम्हारा इंतजार कर रही थी
शायद अब अगली मुलाकात ना हो तुमसे
ये शहर तुम्हारे बिना अधूरे सा लगता है
और घर की दीवारें, तुम्हारी यादें  दिलाती है
तुम्हारे हिस्से की खिचड़ी रख आया हु
अगली दफा साथ में खाएंगे.......

©बदनाम

अब में बूढ़ा होने लगा हु.....

17 Love

Unsplash सुना है, खुदसे मोहब्बत करने लगी हो ? क्या बात है. अब आइना में संवरने लगी हो. धूल भरा रुमाल धो लिया न तुमने ? सुना है पुराने जख्म, भरने लगी हो. बहता हुआ काजल फिर निकला है गालों पे, उसे साफ कर के, फिर से हसने लगी हो. ........ ये क्या करने लगी हो ©बदनाम

 Unsplash सुना है,
खुदसे मोहब्बत करने लगी हो ?
क्या बात है.
अब आइना में संवरने
लगी हो.

धूल भरा रुमाल धो लिया न तुमने ?

सुना है पुराने जख्म,
भरने लगी हो.
बहता हुआ काजल फिर निकला है
गालों पे,
उसे साफ कर के, फिर से हसने लगी हो.

........
ये क्या करने लगी हो

©बदनाम

कुछ भी.....

20 Love

White सब्र सिखाता हैं जिंदगी जीने का तरीका ©बदनाम

 White सब्र सिखाता हैं 
जिंदगी जीने का तरीका

©बदनाम

सब्र रख....

16 Love

Trending Topic