Sony Chauhan

Sony Chauhan Lives in Raipur, Chhattisgarh, India

"हम बदलेंगे तभी तो हमारा देश बदलेगा" 😘journalist lover😘

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

"हिम्मत की धूप" डगर में अंधेरा है, रास्ते कहीं खो गए, तुमने जो सपने देखे थे, वो कहीं रुक गए। हर कदम पर डर है, उम्मीदें टूट चुकी हैं, अब क्या होगा, ये सवाल खुद से पूछ चुकी हैं। लेकिन सुनो, रुकना नहीं, थक जाना नहीं, हिम्मत से आगे बढ़ो, और खुद से डरना नहीं। हर दर्द एक पाठ है, जो तुमने सीखा है, तुम जो महसूस कर रहे हो, वही सबसे सही है। धैर्य रखो, ये वक्त भी बदल जाएगा, जो आज टूट रहा है, कल फिर से खड़ा हो जाएगा। तुम्हारा संघर्ष ही तुम्हारी ताकत बनेगा, एक दिन तुम्हारा सपना सच हो जाएगा। कभी कभी हमें टूटकर फिर से बनना पड़ता है, हमारे भीतर का इरादा ही हमें नया रास्ता दिखाता है। तुम चाहो तो फिर से उठ सकती हो, तुम्हारी मंजिल का रास्ता खुद तुम्हारी राह दिखाएगा। ©Sony Chauhan

#Motivational #jobless  "हिम्मत की धूप"

डगर में अंधेरा है, रास्ते कहीं खो गए,
तुमने जो सपने देखे थे, वो कहीं रुक गए।
हर कदम पर डर है, उम्मीदें टूट चुकी हैं,
अब क्या होगा, ये सवाल खुद से पूछ चुकी हैं।

लेकिन सुनो, रुकना नहीं, थक जाना नहीं,
हिम्मत से आगे बढ़ो, और खुद से डरना नहीं।
हर दर्द एक पाठ है, जो तुमने सीखा है,
तुम जो महसूस कर रहे हो, वही सबसे सही है।

धैर्य रखो, ये वक्त भी बदल जाएगा,
जो आज टूट रहा है, कल फिर से खड़ा हो जाएगा।
तुम्हारा संघर्ष ही तुम्हारी ताकत बनेगा,
एक दिन तुम्हारा सपना सच हो जाएगा।

कभी कभी हमें टूटकर फिर से बनना पड़ता है,
हमारे भीतर का इरादा ही हमें नया रास्ता दिखाता है।
तुम चाहो तो फिर से उठ सकती हो,
तुम्हारी मंजिल का रास्ता खुद तुम्हारी राह दिखाएगा।

©Sony Chauhan

himmat ke dhup #Motivational #jobless poetry quotes hindi poetry poetry Extraterrestrial life sad urdu poetry

11 Love

#ज़िन्दगी #moansandmoons #Motivational #hindi_poetry #Hindi #Time  Year end 2023 ज़िंदगी ने सवालात बदल डाले 
वक़्त ने हालात बदल डाले
हम तो आज भी वहीं हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने ख़्यालात बदल डाले

©Sony Chauhan
#LoveStory #lovelife #SunSet #लव  इश्क़ की गहराइयों में खूबसूरत क्या है,
मैं हूं, तुम हो और किसी की जरूरत क्या है।

©Sony Chauhan
#motivational_quotes #khawahish #treding #kavita #लव  मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद्द तो उसकी है जो मुक़द्दर में लिखा ही नहीं है।

©Sony Chauhan
#teatime #लव  सुबह की चाय और इश्क दोनों एक जैसे हैं,
हर बार वही नयापन और हर बार वही ताजगी।

©Sony Chauhan

#teatime RAVINANDAN Tiwari gaTTubaba @Ankita Shukla Tanuja_pal अरुण शुक्ल ‘अर्जुन'

81 View

First learn then apply in your life. ©Sony Chauhan

#silent_hard_work #विचार #motivetion #motivate #diary  First learn then apply in your life.

©Sony Chauhan
Trending Topic