Anu

Anu

थोड़ी सी झल्ली हूँ अहसासों को जीती हूँ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता  दिलों पर राज करती हूँ 
मै जब आगाज़ करती हूँ 
Tabassum से tarnnum तक 
मै जब कर saaz करती हूँ 
सुना है दीवानों की 
महफिलें आबाद करती हूँ 
मै जब आगाज़ करती हूँ 
दिलों पर....
......राज करती हूँ...

©Anu

दिलों पर राज करती हूँ मै जब आगाज़ करती हूँ Tabassum से tarnnum तक मै जब कर saaz करती हूँ सुना है दीवानों की महफिलें आबाद करती हूँ मै जब आगाज़ करती हूँ दिलों पर.... ......राज करती हूँ... ©Anu

91 View

#शायरी #Heart  हां मै मुस्कराती बहुत हूँ 
अपने ग़मों को छुपाती बहुत हूँ 
आंसू आते नही आँखों में मेरी 
लेकिन 
लेकिन मै रो दूंगी 
कभी जब कहोगे साथ निभाओगे मेरा 
देखो मै रो दूंगी 
कभी जब मेरे प्यार का एहसास होगा तुम्हे 
देखो मै रो दूंगी 
मै कमजोर नही हूँ 
सँभालना आता है मुझे 
लेकिन जब तुम कहोगे याद आती है मेरी 
कुछ ना कहूँगी बस रो दूँगी...

©Anu

#Heart

192 View

#शायरी #alone  तुमसे अब उम्मीद नही 
कि मुझको मनाओगे 
ज़िन्दगी के सफ़र में 
मेरा साथ तुम निभाओगे 
हां पर इतना यकीन है 
मुझे मेरे प्यार पर 
कि जब कभी अकेले में 
मेरे बारे में सोचोगे 
मुझे याद करके जानी 
आँसू तुम बहाओगे...

©Anu

#alone

151 View

#शायरी  ये किस मुकाम पर ले आयी है ज़िन्दगी मुझको ....

किस मुकाम पर ले आयी ज़िन्दगी...

133 View

#ज़िन्दगी #HeartfeltMessage
#शायरी  तुम लिखना इन्तेज़ार 
 अपनी कलम से ...
मै वो घड़ियाँ 
दोबारा से ले आऊंगी ....
कि जिस पल हमारा 
शुरू था सफ़र ....
उस पल को दोबारा 
मै दोहराऊंगी....

©Anjali

तुम लिखना इन्तेज़ार अपनी कलम से ... मै वो घड़ियाँ दोबारा से ले आऊंगी .... कि जिस पल हमारा शुरू था सफ़र .... उस पल को दोबारा मै दोहराऊंगी.... ©Anjali

133 View

Trending Topic