हां मै मुस्कराती बहुत हूँ
अपने ग़मों को छुपाती बहुत हूँ
आंसू आते नही आँखों में मेरी
लेकिन
लेकिन मै रो दूंगी
कभी जब कहोगे साथ निभाओगे मेरा
देखो मै रो दूंगी
कभी जब मेरे प्यार का एहसास होगा तुम्हे
देखो मै रो दूंगी
मै कमजोर नही हूँ
सँभालना आता है मुझे
लेकिन जब तुम कहोगे याद आती है मेरी
कुछ ना कहूँगी बस रो दूँगी...
©Anu
#Heart