Alone
  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #feelings #Broken #alone #SAD  कभी कभी उदासी की कोई वजह नहीं होती,
दिल की हालत बयां करने वाली कोई राह नहीं होती।

खामोशी के साए में छुपे होते हैं दर्द अनगिनत,
आँखों से बरसते आंसुओं की कोई गवाही नहीं होती।

यादों के झरोखों में बसी होती हैं बातें अधूरी,
पर उन्हें कहने सुनने की कोई चाह नहीं होती।

कभी कभी उदासी की कोई वजह नहीं होती,
सिर्फ एक खालीपन होता है, जो भर नहीं पाती।

©(S.S)

Bewajah.... . . #alone #feelings #SAD #Broken #SAD #Shayari

216 View

#Motivational #nojotoquotes #nojotohindi #NojotoFilms #Motivation #Rajdeep  Dacă acționați cu înțelepciune în loc să acționați rapid, obiectivul tău se va apropia de tine și îți va da o mână de ajutor!

©Rajdeep

🔥🔥✨💖 "Goal" 💖✨........✍️ nojoto #Rajdeep #Nojoto s #nojotohindi #Nojotovideo #NojotoFilms #Motivation #viral #vibes #vibe https ://nojoto.page.link/7XjGG Use my Referral Code: *rajdeep5383* ©Rajdeep

207 View

#alone  बाबूजी ने थमा दी हमको
एक निशानी अपने जमाने की
बीस पैसे का था वो सिक्का 
बोले कुछ ला दे चीज इससे खाने की

हमने बोला बाबूजी अब 
इससे सिक्के का कोई मोल नहीं
बिकता है इंसान भी यहां रुपयों में 
इस सिक्के का अब कोई रोल नहीं

बाबूजी को आया गुस्सा
तुरंत हाथ से सिक्का छीन लिया
इससे तो अच्छा था वो जमाना
जिसमें हमने इससे खूब सुख चैन लिया

बाबूजी ने सर पर हाथ रखकर बोला
बेटा क्या सीख तुम्हें इससे मिलती है
जब तक चलता है नाम जमाने में
दुनिया उसी के पीछे चलती है

©Dr Yatendra Gurjar

#alone

162 View

आंखों में एक धुआं सा छाया है। नज़र उठाकर देखा पर कुछ नज़र ना आया है। हर रास्ते से पूछूं पता मैं अपनी मंज़िल का, हर रास्ते ने मगर मुझको ठुकराया है। कभी तो मिलेगा वो रास्ता, रखता होगा जो मेरी मंज़िल से वास्ता। दे दी है तसल्ली इस दिल को, दर्द को इसमें कहीं दफ़नाया है। मिला देना मुझे मेरी मंज़िल से ऐ! ख़ुदा इसी ख़्वाहिश़ से ये हाथ उठाया है। तुझपे ऐतबार तो नहीं मुझको पर शायद! है भी, क्या है कुछ समझ न आया है! रहमों करम पर तेरे चलती है ये दुनियां, यूं सुना है मैंने! पर जाना नहीं क्या होता तेरी रहमत का साया है। खो जाऊं ना कहीं मंज़िल की इस तलाश में, दे दे इक सदा के तूने मुझे अपनाया है। ©Jupiter and its moon

#शायरी #alone  आंखों में एक धुआं सा छाया है।
नज़र उठाकर देखा पर कुछ नज़र ना आया है।
हर रास्ते से पूछूं पता मैं अपनी मंज़िल का,
हर रास्ते ने मगर मुझको ठुकराया है।
कभी तो मिलेगा वो रास्ता,
रखता होगा जो मेरी मंज़िल से वास्ता।
दे दी है तसल्ली इस दिल को,
दर्द को इसमें कहीं दफ़नाया है।
मिला देना मुझे मेरी मंज़िल से ऐ! ख़ुदा
इसी ख़्वाहिश़ से ये हाथ उठाया है।
तुझपे ऐतबार तो नहीं मुझको पर शायद! है भी,
क्या है कुछ समझ न आया है!
रहमों करम पर तेरे चलती है ये दुनियां, यूं सुना है मैंने!
पर जाना नहीं क्या होता तेरी रहमत का साया है।
खो जाऊं ना कहीं मंज़िल की इस तलाश में,
दे दे इक सदा के तूने मुझे अपनाया है।

©Jupiter and its moon

#alone

10 Love

#विचार #alone  घर में किसी से बात
 करने का मन नहीं...
और बाहर कोई है नहीं 
जिससे बात की जा सके

©Punnu

#alone

261 View

#शायरी #Civilization #without #Consent #Woman #touch  सभ्यता का युग तब आएगा
जब  औरत  की  मर्जी  के ,
बिना कोई औरत के जिस्म
 को  हाथ  नहीं  लगाएगा  !!

©R.S.Meghwal
Trending Topic