कभी कभी उदासी की कोई वजह नहीं होती,
दिल की हालत बयां करने वाली कोई राह नहीं होती।
खामोशी के साए में छुपे होते हैं दर्द अनगिनत,
आँखों से बरसते आंसुओं की कोई गवाही नहीं होती।
यादों के झरोखों में बसी होती हैं बातें अधूरी,
पर उन्हें कहने सुनने की कोई चाह नहीं होती।
कभी कभी उदासी की कोई वजह नहीं होती,
सिर्फ एक खालीपन होता है, जो भर नहीं पाती।
©(S.S)
Bewajah....
.
.
#alone #feelings #SAD #Broken #SAD #Shayari