gautam gautam

gautam gautam

  • Latest
  • Popular
  • Video

White यह सफर है बस यूंही चलता रहेगा ... यहां रस्ते से रस्ता निकलता रहेगा !! हैं मुसाफिर, यहां एक जैसे सभी ... अपनी मंजिल पे आकर ठहरता रहेगा!! अपने ख्वाबों को लेकर न मायूस हो यह तो सूरज है ढलता - निकलता रहेगा!! हर कली गुल बनेगी समय साथ के हर चमन का तो मौसम बदलता रहेगा!! दर्द तेरा है इसका शिफा (इलाज़) तू ही बन किसकी रहमत पे कब तक तू पलता रहेगा!! *(SP GAUTAM) ©gautam gautam

#कविता  White यह सफर है बस यूंही चलता रहेगा ...
यहां रस्ते से रस्ता निकलता रहेगा !!
हैं मुसाफिर, यहां एक जैसे सभी ...
अपनी मंजिल पे आकर ठहरता रहेगा!!
अपने ख्वाबों को लेकर न मायूस हो 
यह तो सूरज है ढलता - निकलता रहेगा!!
हर कली गुल बनेगी समय साथ के 
 हर चमन का तो मौसम बदलता रहेगा!!
दर्द तेरा है इसका शिफा (इलाज़) तू ही बन 
किसकी रहमत पे कब तक तू पलता रहेगा!!

*(SP GAUTAM)

©gautam gautam

सफर

15 Love

यह जरूरी नहीं.... कि सभी लोग हमे समझ पाएं।। तराज़ू weight,, बता सकता है Quality,, नहीं ©gautam gautam

#विचार  यह जरूरी नहीं.... कि सभी लोग हमे समझ पाएं।।
तराज़ू weight,, बता सकता है Quality,, नहीं

©gautam gautam

styl

9 Love

White तुम्हे डूब कर क्या मिला अपने समंदर से पूछो। अब किस बात का है गिला अपने अंदर से पूछो ।। पानी पर ठहरने का तजुर्बा तुम्हे सिखाया था । फिर क्यों न मिल सका किनारा अपने मुकद्दर से पूछो पूरा जहां जीत कर भी कोई तसल्ली नहीं भरता । ऐसा भी हुआ है कई बार उस सिकंदर से पूछो।। (SP GAUTAM) ©gautam gautam

#कविता #sad_qoute  White तुम्हे डूब कर क्या मिला अपने समंदर से पूछो।
अब किस बात का है गिला अपने अंदर से पूछो ।।
पानी पर ठहरने का तजुर्बा तुम्हे सिखाया था ।
फिर क्यों न मिल सका किनारा अपने मुकद्दर से पूछो 
 पूरा जहां जीत कर भी कोई तसल्ली नहीं भरता ।
ऐसा भी हुआ है कई बार उस सिकंदर से पूछो।।

(SP GAUTAM)

©gautam gautam

#sad_qoute किनारा

12 Love

#Love_shayari_status #शायरी  White जीते जागते सबूतों का हक़दार बनो 
सिर्फ़ मान लेना काफी नहीं बेकरार बनो!!
तुम्हे लगता होगा तो सिर्फ़ लगना अच्छा नहीं!
अगर लगने में असर दिखे तो असरदार बनो!!

(*SP GAUTAM)

©gautam gautam
#विचार #Couple  White कुछ लोग पेड़ काटने आये हैं
 मेरे गाँव में !
 देख कर धूप का तेज 
बैठे हैं उन्ही की छाँव में!!

©gautam gautam

#Couple पेड़

99 View

#lakeviewlovelife2k24 #शायरी  नाम, शोहरत, दौलत 
यह सब एक दिन आम हो जाएंगे 
जब हम  तेरी मोहब्बत में 
बदनाम हो जाएंगे 
अभी दरबदर भटकता हूँ 
खाली गलियों में 
फिर हमारे पास भी
 देने को काम हो जाएंगे 
अभी पल भर के मिलने को 
तुझे कितना तरसता हूँ 
फ़िर  मेरे इंतजार भी 
तूझे सुबह से शाम हो जाएंगे 
(*SP GAUTAM)

©gautam gautam
Trending Topic