gautam gautam

gautam gautam

  • Latest
  • Popular
  • Video

White तुम्हे डूब कर क्या मिला अपने समंदर से पूछो। अब किस बात का है गिला अपने अंदर से पूछो ।। पानी पर ठहरने का तजुर्बा तुम्हे सिखाया था । फिर क्यों न मिल सका किनारा अपने मुकद्दर से पूछो पूरा जहां जीत कर भी कोई तसल्ली नहीं भरता । ऐसा भी हुआ है कई बार उस सिकंदर से पूछो।। (SP GAUTAM) ©gautam gautam

#कविता #sad_qoute  White तुम्हे डूब कर क्या मिला अपने समंदर से पूछो।
अब किस बात का है गिला अपने अंदर से पूछो ।।
पानी पर ठहरने का तजुर्बा तुम्हे सिखाया था ।
फिर क्यों न मिल सका किनारा अपने मुकद्दर से पूछो 
 पूरा जहां जीत कर भी कोई तसल्ली नहीं भरता ।
ऐसा भी हुआ है कई बार उस सिकंदर से पूछो।।

(SP GAUTAM)

©gautam gautam

#sad_qoute किनारा

12 Love

#Love_shayari_status #शायरी  White जीते जागते सबूतों का हक़दार बनो 
सिर्फ़ मान लेना काफी नहीं बेकरार बनो!!
तुम्हे लगता होगा तो सिर्फ़ लगना अच्छा नहीं!
अगर लगने में असर दिखे तो असरदार बनो!!

(*SP GAUTAM)

©gautam gautam
#विचार #Couple  White कुछ लोग पेड़ काटने आये हैं
 मेरे गाँव में !
 देख कर धूप का तेज 
बैठे हैं उन्ही की छाँव में!!

©gautam gautam

#Couple पेड़

99 View

#कविता  मैं बिखर के भी उतना हिस्सा अपना बना लेता हूँ !
वहीं कुछ लोग टूट कर कई हिस्सों में बिखर जाते हैं!!

(*SP GAUTAM)

©gautam gautam

एक हिस्सा

198 View

#विचार   हर तरफ तेरे ही नाम के शब्द गढ़े जाते हैं
अब समझ आया क्यूं अखबार पढें जाते हैं

(*SP GAUTAM )

©gautam gautam

हर तरफ तेरे ही नाम के शब्द गढ़े जाते हैं अब समझ आया क्यूं अखबार पढें जाते हैं (*SP GAUTAM ) ©gautam gautam

81 View

#विचार  बनावटी चेहरा, 
 बनावटी नज़रे, 
बनावटी बातें न कर
असलियत का सामना कर ज़िन्दगी से इतना भी न डर

  (*SP GAUTAM)

©gautam gautam

बनावटी चेहरा, बनावटी नज़रे, बनावटी बातें न कर असलियत का सामना कर ज़िन्दगी से इतना भी न डर (*SP GAUTAM) ©gautam gautam

421 View

Trending Topic