White तुम्हे डूब कर क्या मिला अपने समंदर से पूछो।
अब किस बात का है गिला अपने अंदर से पूछो ।।
पानी पर ठहरने का तजुर्बा तुम्हे सिखाया था ।
फिर क्यों न मिल सका किनारा अपने मुकद्दर से पूछो
पूरा जहां जीत कर भी कोई तसल्ली नहीं भरता ।
ऐसा भी हुआ है कई बार उस सिकंदर से पूछो।।
(SP GAUTAM)
©gautam gautam
#sad_qoute किनारा