Anjana Jain

Anjana Jain

बस कलम से ताल्लुक रखती हूं अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों में बयां करती हूं। में अंजना जैन नोएडा उत्तर प्रदेश से हूं। कविताएं, शेर शायरी लिखने का शौक बचपन से है। सभी रसों पर लिखती हूं, पर मेरे पसंदीदा विषय स्त्री, देश भक्ति, प्रेम, कोविड और सामाजिक विषय हैं। मेरी कृतियां पत्र-पत्रिकाओं व अखबारों में छपती रहती हैं। कई मंचों पर सम्मान प्राप्त कर चुकी हूं। कई कवि सम्मेलनों में भाग ले चुकी हूं, और कई सम्मान की भी हकदार रही हूं। *काव्य रत्न सम्मान "काव्य कॉर्नर फाउंडेशन" *ग्रुप एक्सपर्ट " परवाज उड़ान कल्पनाओं की" , समूह * श्रेष्ठ मंच संचालक " कलम के जादूगर" मंच *वर्ष 2022 साहित्य सम्मान " कलम के दीवाने मंच" *पोएट ऑफ द वीक " कविता प्रभा" मंच "मासिक प्रतियोगिता विजेता लगातार 3 मंथ्स " काव्य कुमुद" मंच *काव्य रत्न सम्मान " सोशल संदेश" मंच *हिंदी रक्षक साहित्य सम्मान " कलम के दीवाने "काव्य मंच • "ब्रज साहित्य श्री सम्मान 2023" टू मीडिया मंच • मातृ शक्ति सम्मान ट्रू मीडिया मंच 2023 प्रकाशित पुस्तकें; सांझा संकलन: प्रकृति की पुकार, छोटी छोटी खुशियां, स्वर्ण प्रभा ,लव ,जरा सी दोस्ती, कलम की जुबां, ड्रीम्स विद स्ट्रगल ,जिंदगी एक इत्तेफाक, समाज और लड़कियां आदि। मेरा अंजना जैन के नाम से यूट्यूब चैनल भी है, और इंस्टाग्राम और FB पर भी एक्टिव हूं ,मेरा fb page anjanaspoetry के नाम से है, वहां मेरे 34k followers है। Instagram@rhyming_anjana_ https://www.facebook.com/anjanajain07/ https://www.facebook.com/anjana.jain.967?mibextid=ZbWKwL यहां पर आप मेरी रचनाएं सुन सकते हैं।🙏😊 https://www.facebook.com/anjana.jain.967?mibextid=ZbWKwL Fb link

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मतलबी बनावटी मुखौटों से दूर खुशी और गम बांटने वाले चंद दोस्त उनके साथ का एहसास चाहे दूर हों या पास पर उम्मीद है खड़े हैं  मुश्किल में बस लगाते ही एक आवाज  इतना ही काफी है जिंदगी के लिए!! ©Anjana Jain

#कोट्स #friendsforlife #FriendshipDay #Friendship #friendlove  White मतलबी बनावटी मुखौटों से दूर

खुशी और गम बांटने वाले चंद दोस्त

उनके साथ का एहसास

चाहे दूर हों या पास

पर उम्मीद है खड़े हैं 

मुश्किल में बस लगाते ही एक आवाज 

इतना ही काफी है जिंदगी के लिए!!

©Anjana Jain

White कांच का टुकड़ा था ये दिल, कांच सा रह जाएगा। बन सका ना आईना वो, ये गिला रह जाएगा। वक्त ने हमको सिखाया, पांव रखना फूककर, अब तलक तू जो न समझा, तो ठगा रह जाएगा। बुलबुला सा आब का  तू, रौब करता क्यों भला बस समझ औकात अपनी, तो थमा रह जाएगा। वस्ल के दिन थे गुज़ारे, साथ तेरे जागकर अब जुदाई में तेरी वो, जागता रह जाएगा। बाद मतलब के दिखाते, जो हमेशा बेरुखी देखना उनको  ही इक दिन, ये दगा रह जाएगा। जोड़ ले कितने महल, चाहे खजाने अंजना आएगी जिस दिन कजा, तू सोचता रह जाएगा। ©Anjana Jain

#शायरी #anjanaspoetry #gazallover #Emotional #गजल  White कांच का टुकड़ा था ये दिल, कांच सा रह जाएगा।

बन सका ना आईना वो, ये गिला रह जाएगा।

वक्त ने हमको सिखाया, पांव रखना फूककर,

अब तलक तू जो न समझा, तो ठगा रह जाएगा।

बुलबुला सा आब का  तू, रौब करता क्यों भला

बस समझ औकात अपनी, तो थमा रह जाएगा।

वस्ल के दिन थे गुज़ारे, साथ तेरे जागकर

अब जुदाई में तेरी वो, जागता रह जाएगा।

बाद मतलब के दिखाते, जो हमेशा बेरुखी

देखना उनको  ही इक दिन, ये दगा रह जाएगा।

जोड़ ले कितने महल, चाहे खजाने अंजना

आएगी जिस दिन कजा, तू सोचता रह जाएगा।

©Anjana Jain
 Special on this prapose day🌹🌹❤️
एक तरीका ऐसा भी प्रपोज करने का 💕

मुझे  तुम  गुनगुनाते हो,  मैं तेरे  गीत गाती हूं।
तुम्ही ख्वाबों ख्यालों में, मगर में पास पाती हूं।
मेरे हमदम मेरे दिलबर, यही है इल्तिजा मेरी,
बनो तुम  सांवरे  मेरे  मैं  राधा बन रिझांती हूं।

✍️अंजना

©Anjana Jain

#girlfriendproposeday #praposeday #Praposal #ValentinesDay #ValentineDay

180 View

 ram lalla प्रतीक्षा अब  हुई  पूरी , अवध में राम आए है 

नयन को तृप्त करने को नयन अभिराम आए हैं

सजा लो मन को मंदिर सा, अवध हर धाम हो जाए, 

पतित पावन बनाने को सियापति राम आए हैं ।

अंजना

©Anjana Jain

प्रभु राम का अभिनंदन #ramlalla #राम #राममंदिर #Ayodhya #अयोध्या #सीताराम #राममंदिर#रामजन्म #रामलला #मोदी

72 View

#शायरी #anjanaapoetry #Affection #lovegazal #shayaari #romenric  अभी चांद बनके वो आया कहां है।

नज़र का वो टीका लगाया कहां है।

खलिश ये दिलों की हदें कर रही है

अभी उसने पर्दा उठाया कहां है..

हवाएं भी महके जरा नाम सुनकर 

अभी इत्र उसने लगाया कहां है..

ये  दरिया नशे में मचल सा रहा है

अभी उसने पूछो नहाया कहां है..

बहारों में कैसी अजब सी है रंगत 

अभी उसको हमने सजाया कहां है..

शिकंजे में उसके फसा जा रहा हूं

अभी जाल उसने बिछाया कहां है..
✍️अंजना जैन
#lovegazal #romentic #poetess #gazal #asar  ग़ज़ल 

ज़रा बचके रहना हमारे असर से,

नज़र मिल न जाए कहीं इस नज़र से।

सभी के दिलों से बहुत खेलते हो,

कभी तो डरो उस ख़ुदा के कहर से।

छुपे भेड़ियों से सहमती है बेटी,

नज़र आ रहे लोग अब जानवर से।

बहुत भागते हो उम्मीदों के पीछे,

कि मिलता है सबकुछ मगर इक सबर से।

नहीं दिल ये करता कि मुड़कर भी देखें, 

बड़े खाए धोखे तुम्हारे शहर से।

अजब सी है रंगत, हंसी भी लबों पर,

महकता है आंगन किसी की ख़बर से।

पिलाई गई मै’ निगाहों-निगाहों,

मुझे है खुमारी उसी के असर से।

बढ़ी दिल की धड़कन ये मुझको बताती, 

गुज़र कर गए वो अभी ही इधर से।

©Anjana Jain
Trending Topic