Kirbadh

Kirbadh

मिट्टी का तन, मस्ती का मन क्षण -भर जीवन मेरा परिचय

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

सुरमई अखियों में सुरमा लगा के चिलमन में अपना चेहरा छुपा के नशीले नैनों के तीर चला के चली गईं वो जियरा चुरा के ©Kirbadh

#शायरी #Beautiful_Eyes  सुरमई अखियों में सुरमा लगा के
चिलमन में अपना चेहरा छुपा के
नशीले नैनों के तीर चला के 
चली गईं वो जियरा चुरा के

©Kirbadh

#Beautiful_Eyes शायरी लव

13 Love

Unsplash असमंजस है बहुत राहें भी कम नहीं क्या करूँ? किसको चुनु? किधर को मैं चल पड़ूं होती उथल-पुथल मन में आता है तूफ़ान भावनाओं की लहरों पर होकर सवार हिलने लगती हैं आस्थाएं बरबस ही कभी-कभी बहुत कठिन होता है चुन पाना एक राह प्रज्ञा को भी ©Kirbadh

#कविता #library  Unsplash असमंजस है बहुत
राहें भी कम नहीं
क्या करूँ? किसको चुनु?
किधर को मैं चल पड़ूं
होती उथल-पुथल मन में
आता है तूफ़ान 
भावनाओं की लहरों पर 
होकर सवार
हिलने लगती हैं आस्थाएं
बरबस ही 
कभी-कभी बहुत कठिन होता है
चुन पाना एक राह
प्रज्ञा को भी

©Kirbadh

#library

9 Love

सारा जीवन बस धनार्जन को दौड़ने के बाद खुदगर्ज़ी की पराकाष्ठा पर पहुंचने के बाद सभी सगे-संबंधियों को ताना मारने का बाद हम पाएंगे कि महलों में अकेले रहा नहीं जा सकता अंतिम वृक्ष को काट दिये जाने के बाद अंतिम नदी को विषाक्त करने के बाद अंतिम मछली पकड़ लिए जाने के बाद हम पाएंगे कि पैसे को खाया नहीं जा सकता (copied) ©Kirbadh

#शायरी #alone  सारा जीवन बस धनार्जन को दौड़ने के बाद
खुदगर्ज़ी की पराकाष्ठा पर पहुंचने के बाद
सभी सगे-संबंधियों को ताना मारने का बाद
हम पाएंगे कि महलों में अकेले रहा नहीं जा सकता

अंतिम वृक्ष को काट दिये जाने के बाद
अंतिम नदी को विषाक्त करने के बाद
अंतिम मछली पकड़ लिए जाने के बाद
हम पाएंगे कि पैसे को खाया नहीं जा सकता
(copied)

©Kirbadh

#alone शेरो शायरी शायरी हिंदी

11 Love

White था बहुत समझाया मुझे दुनियां वालों ने अनसुनी कर चल पड़ा मैं बांधे सर कफ़न मांगती तुम क़ज़ा की दुआ तो अच्छा होता यूँ तड़पने के लिए क्यूँ छोड़ गई वादाशिकन ©Kirbadh

#शायरी #sad_quotes  White था बहुत समझाया मुझे दुनियां वालों ने
अनसुनी कर चल पड़ा मैं बांधे सर कफ़न 
मांगती तुम क़ज़ा की दुआ तो अच्छा होता
यूँ तड़पने के लिए क्यूँ छोड़ गई वादाशिकन

©Kirbadh

#sad_quotes शायरी दर्द

12 Love

मुंडेर पर आ बैठा है आज कबूतर लगता है किसी ने पैग़ाम भेजा है ©Kirbadh

#शायरी #Massage  मुंडेर पर आ बैठा है आज कबूतर
लगता है किसी ने पैग़ाम भेजा है

©Kirbadh

#Massage शायरी लव

8 Love

White फिर फूट पड़ी है आशा की लौ प्राची में सिंदूरी हुआ आसमान गुजर गया स्याह रातों का कारवां ले अंगड़ाई फिर उठ पड़ा है जहान फिर नई उमंग लेकर आया है सबेरा विपिन-विटपों ने छेड़ी शीतल मंद बयार विहग-वृंदों ने छोड़ा अपना रैन बसेरा नाच उठे फिर से मकरंद करते गूँजार वट-वृक्षों से लिपट झूम उठी लताऐं महक उठा मधुवन पुष्प-प्रसूनों से स्वर रागिनियाँ बज उठी चहुं ओर कोयल ने कर ली जुगलबंदी बुलबुल से जीवों की क्रिणाओं से स्पंदित हो रही धरा थम गए सारे हो रहे रण भीषण घमासान पुलकित हो उठा रोम-रोम सहर्ष ही प्रकृति ने फेर दी जो सबके चेहरों पर मुस्कान ©Kirbadh

#कविता #good_morning  White फिर फूट पड़ी है आशा की लौ
प्राची में सिंदूरी हुआ आसमान
गुजर गया स्याह रातों का कारवां 
ले अंगड़ाई फिर उठ पड़ा है जहान 

फिर नई उमंग लेकर आया है सबेरा
विपिन-विटपों ने छेड़ी शीतल मंद बयार
विहग-वृंदों ने छोड़ा अपना रैन बसेरा
नाच उठे फिर से मकरंद करते गूँजार

वट-वृक्षों से लिपट झूम उठी लताऐं 
महक उठा मधुवन पुष्प-प्रसूनों से
स्वर रागिनियाँ बज उठी चहुं ओर 
कोयल ने कर ली जुगलबंदी बुलबुल से

जीवों की क्रिणाओं से स्पंदित हो रही धरा 
थम गए सारे हो रहे रण भीषण घमासान
पुलकित हो उठा रोम-रोम सहर्ष ही
प्रकृति ने फेर दी जो सबके चेहरों पर मुस्कान

©Kirbadh

#good_morning कविता कोश कविताएं हिंदी कविता

14 Love

Trending Topic