Pratibha Dwivedi urf muskan

Pratibha Dwivedi urf muskan

हैलो एवरीवन मैं हिन्दी में कविता , शायरी दोहा गजल, विचार ... आर्टिकल लिखती हूँ .... वीडियो भी बनाती हूँ ....!!यहाँ पर भी अपने लेखन का हुनर आजमाना चाहती हूँ .... अगर पसंद आए मेरे पोस्ट तो कमेंट करके बताते रहिएगा .....!! धन्यवाद 🙏🙏 आपको मेरे चेनल को भी सब्सक्राइब करें अगर पसंद आए तो.... मेरे नाम से भी सर्च कर सकते हैं हमको यूट्यूब पर https://youtu.be/eA8s9uXsdWU

  • Latest
  • Popular
  • Video

White *आखिर क्यों??* अपने देश को छोड़कर गैर देश में रहना क्यों?? इंसानियत की धज्जियां उड़ें.. ऐसे मजहब का बनना क्यों?? पहले अपने ही देश के टुकड़े करो फिर टुकड़े के भी टुकड़े करो .. ये कैसी देशभक्ति है??? और कैसा है?? धर्म प्रेम... बांग्लादेश हो या हो भारत नरसंहार करना ही क्यों?? साँसें दीं ऊपर वाले ने मरण लिखा ऊपर वाले ने किसको कहाँ पैदा करना है ये भी तय किया ऊपर वाले ने सब कुछ तो उसके वश में है औकात पाई है कठपुतली की फिर ,,नाहक में अकड़ना क्यों? बन पाये तो कुछ अच्छा करो जब तक उसने सांसें दीं .. खैराती जीवन पाकर उसकी सुंदर रचना को तहस-नहस करना ही क्यों?? तहस-नहस करना ही क्यों?? तहस-नहस करना ही क्यों?? *पूरे विश्व में इतनी शक्ति किसी ने भी नहीं पाईं जो किसी को भी बिना ईश्वर की मर्जी के जान से मार सके।* *मौत अटल है और विधाता के द्वारा ही निर्धारित है हाँ मरण कैसे होगा ये निज कर्म निर्धारित करते हैं। तो जो जैसे मर रहा है अपने ही इस जन्म या पिछले जन्मों के कर्म फल भोग रहा है।* ✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 06 दिसंबर 2024 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan

#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #आखिर_क्यों #देशभक्ति #नोजोटो #कोट्स  White *आखिर क्यों??*
अपने देश को छोड़कर 
गैर देश में रहना क्यों??
इंसानियत की धज्जियां उड़ें.. 
ऐसे मजहब का बनना क्यों??
पहले अपने ही देश के टुकड़े करो 
फिर टुकड़े के भी टुकड़े करो ..
ये कैसी देशभक्ति है???
और कैसा है?? धर्म प्रेम...
बांग्लादेश हो या हो भारत
नरसंहार करना ही क्यों??
साँसें दीं ऊपर वाले ने  
मरण लिखा ऊपर वाले ने 
किसको कहाँ पैदा करना है 
ये भी तय किया ऊपर वाले ने 
सब कुछ तो उसके वश में है
औकात पाई है कठपुतली की 
फिर ,,नाहक में अकड़ना क्यों?
बन पाये तो कुछ अच्छा करो 
जब तक उसने सांसें दीं ..
खैराती जीवन पाकर 
उसकी सुंदर रचना को 
तहस-नहस करना ही क्यों??
तहस-नहस करना ही क्यों??
तहस-नहस करना ही क्यों??
*पूरे विश्व में इतनी शक्ति किसी ने भी नहीं पाईं जो किसी को भी बिना ईश्वर की मर्जी के जान से मार सके।*
*मौत अटल है और विधाता के द्वारा ही निर्धारित है हाँ मरण कैसे होगा ये निज कर्म निर्धारित करते हैं। तो जो जैसे मर रहा है अपने ही इस जन्म या पिछले जन्मों के कर्म फल भोग रहा है।*
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत 
( 06 दिसंबर 2024 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan

White एक बात हमेशा याद रखिए जब किसी की ग़लती करने पर गुस्सा आये तो उसे डांटने में ऐसे शब्दों का उपयोग कभी न करें.. खासतौर पर अपने बच्चों पर या उन पर जो आपको पसंद करते हैं प्यार करते हैं..... जैसे तुम धोखेबाज हो , झूठे हो , तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता, तुम फेलियर हो , तुम जीवन भर कुछ नहीं कर सकते, तुम धरती के बोझ हो , तुम फ्राड हो , तुम लूजर हो , बगैरा बगैरा. पता है ये शब्द गलतियों का एहसास कराने के लिए नहीं बल्कि व्यक्तित्व को बिगाड़ने का काम भी कर सकते हैं, बच्चे अपने ऊपर इन शब्दों को कैसे लेते हैं ये समझिए फिर बोलिए.. कहीं ऐसा ना हो जाए कि आपका शरारती बालक सदा के लिए खामोश हो जाये , डिप्रेशन में आ जाये, उसे मनोचिकित्सक की जरूरत पड़ जाये .. क्योंकि डी मोटीवेट करने वाले शब्द किसी के भी व्यवहार को चिंता ग्रस्त बना सकते हैं तो *गुस्से में कुछ भी नकारात्मक बोलने से बचें, नहीं तो आपको आपका गुस्सा आपके अपनों को खोने का कारण बन जायेगा* *फिर पछताने से कुछ नहीं होगा क्योंकि मन कोमल होता है और अपनों की कही हर बात पर बहुत गौर करता है हमेशा याद रखिए* *गुस्सा करो मगर तमीज के साथ माता पिता, पालक, अभिभावक से सीधे दुश्मन, क्रूर मत बन जाना।* *बच्चे चंचल होते हैं, शरारती होते हैं लेकिन अपराधी, पागल, डिप्रेस्ड बच्चों को आपका गुस्सा करने वाला व्यवहार बना देता है सो बी एलर्ट* ✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 13 नवंबर 2024 ) ©Pratibha Dwivedi urf muskan

#प्रतिभाद्विवेदीमुस्कानकीकलमसे #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान© #प्रतिभाउवाच #डिप्रेशन #स्वरचित #नोजोटो  White  एक बात हमेशा याद रखिए जब किसी की ग़लती करने पर गुस्सा आये तो उसे डांटने में ऐसे शब्दों का उपयोग कभी न करें.. खासतौर पर अपने बच्चों पर या उन पर जो आपको पसंद करते हैं प्यार करते हैं..... जैसे 
तुम धोखेबाज हो , झूठे हो , तुम्हारा कुछ नहीं हो सकता, तुम फेलियर हो , तुम जीवन भर कुछ नहीं कर सकते, तुम धरती के बोझ हो , तुम फ्राड हो , तुम लूजर हो , बगैरा बगैरा.
पता है ये शब्द गलतियों का एहसास कराने के लिए नहीं बल्कि व्यक्तित्व को बिगाड़ने का काम भी कर सकते हैं, बच्चे अपने ऊपर इन शब्दों को कैसे लेते हैं ये समझिए फिर बोलिए.. कहीं ऐसा ना हो जाए कि आपका शरारती बालक सदा के लिए खामोश हो जाये , डिप्रेशन में आ जाये, उसे मनोचिकित्सक की जरूरत पड़ जाये .. क्योंकि डी मोटीवेट करने वाले शब्द किसी के भी व्यवहार को चिंता ग्रस्त बना सकते हैं तो 
*गुस्से में कुछ भी नकारात्मक बोलने से बचें, नहीं तो आपको आपका गुस्सा आपके अपनों को खोने का कारण बन जायेगा*
*फिर पछताने से कुछ नहीं होगा क्योंकि मन कोमल होता है और अपनों की कही हर बात पर बहुत गौर करता है हमेशा याद रखिए*
*गुस्सा करो मगर तमीज के साथ माता पिता, पालक, अभिभावक से सीधे दुश्मन, क्रूर मत बन जाना।*
*बच्चे चंचल होते हैं, शरारती होते हैं लेकिन अपराधी, पागल, डिप्रेस्ड बच्चों को आपका गुस्सा करने वाला व्यवहार बना देता है सो बी एलर्ट*
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 13 नवंबर 2024 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan

#love_shayari #गुस्सा #डांट #डिप्रेशन ,#प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कानकीकलमसे लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स गोल्डन कोट्स इन हिंदी #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान© #स्वरचित #नोजोटो priya gudiya Anupriya Priya Creative Sarita

16 Love

White भैया मेरे जब तुम्हारी शादी हो जाये तब हमको भूल ना जाना.. बहना मेरी जब तुम दुल्हन बनकर पिया घर जाओगी तो भैया को भूल ना जाना.. हम अपने परिवार के दो ऐसे स्तंभ हैं.. मम्मी पापा की आस हैं उनका अटूट विश्वास हैं.. चाहे कुछ भी हो जाए घर हमको मिला कर रखना है.. मरते दम तक ये प्यारा बंधन सदा निभाते रहना है.. ना भाभी ना जीजाजी की वजह से ये रिश्ता दरकने देना है.. बल्कि अपने अपने जीवन साथी को भी इस घर का हिस्सा बनाकर रखना है .. हम भाई-बहन को अपने घर में एका सदा ही रखना है... इसी बात पर दो ताली अब जल्दी टीका लगवाओ .. बातें बहुत हुईं बचपन वाली.. ही ही ही ही हैप्पी भाईदूज 03 नवंबर 2024 ©Pratibha Dwivedi urf muskan

#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाउवाच #स्वरचित #परिवार #भाईदूज #मम्मी  White भैया मेरे जब तुम्हारी शादी हो जाये तब हमको भूल ना जाना..
बहना मेरी जब तुम दुल्हन बनकर पिया घर जाओगी तो भैया को भूल ना जाना..
हम अपने परिवार के दो ऐसे स्तंभ हैं..
मम्मी पापा की आस हैं 
उनका अटूट विश्वास हैं..
चाहे कुछ भी हो जाए घर हमको मिला कर रखना है..
मरते दम तक ये प्यारा बंधन 
सदा निभाते रहना है..
ना भाभी ना जीजाजी की वजह से ये रिश्ता दरकने देना है..
बल्कि अपने अपने जीवन साथी को भी 
इस घर का हिस्सा बनाकर रखना है ..
हम भाई-बहन को अपने घर में एका सदा ही रखना है...
इसी बात पर दो ताली अब जल्दी टीका लगवाओ ..
बातें बहुत हुईं बचपन वाली..
ही ही ही ही 
हैप्पी भाईदूज
03 नवंबर 2024

©Pratibha Dwivedi urf muskan

White *शुभ दीपावली* *सुख समृद्धि वैभव उत्साह से रोशन हो आपकी दीपावली ।* *उम्मीदों के जगमग चरागों से दमके आपकी दीपावली ।* *संतुष्टि की मिठास आपके जीवन में लेकर आए ,,* *अपनत्व भाव सँग रिश्ते प्रगाढ़ बनाए आपकी दीपावली ।* *आपको सपरिवार दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएंँ लेखिका कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश भारत की ओर से* 🙏💐 ©Pratibha Dwivedi urf muskan

#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाउवाच #स्वरचित #दीपावली #नोजोटो  White *शुभ दीपावली*
*सुख समृद्धि वैभव उत्साह से रोशन हो आपकी दीपावली ।*
*उम्मीदों के जगमग चरागों से दमके आपकी दीपावली ।*
*संतुष्टि की मिठास आपके जीवन में लेकर आए ,,*
*अपनत्व भाव सँग रिश्ते प्रगाढ़ बनाए आपकी दीपावली ।*
*आपको सपरिवार दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएंँ लेखिका कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश भारत की ओर से* 🙏💐

©Pratibha Dwivedi urf muskan
#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाउवाच #हिंदी #कोट्स #karwachouth  White रूमानी अंदाज में एक दूजे का दीदार करेंगे,,
करवाचौथ की चाँदनी रात  आँखों ही आँखों में बात करेंगे...
वो चाँद हमारे हम उनकी चाँदनियां,,
चौथ माता का मिलकर धन्यवाद करेंगे...
हैप्पी करवाचौथ 
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
       सागर मध्यप्रदेश भारत 
       ( 20 अक्टूबर 2024 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan

*दिल* किसी ने की दिल्लगी,किसी का दिल लग गया!! कोई दिल लगाता रहा,कोई दिल को ठग गया ।। किसी ने संगदिल से दिल ही दिल में कह दिया। ना शुक्रा है ऐ दिल तू दिल मेरा तुझसे लग गया । पहचान भी ले जज्बाते दिल दिल को थोड़ी वफ़ा मिले । संगदिल ना बन ऐ यार पिघल दर्दे दिल को दवा मिले । ओ पत्थर दिल ओ बेपरवाह मान जा अब मान जा । तेरे दिल से होकर ही जाता है मेरे दिल का हर रास्ता। क्या करें कैसे समझाएं है दिल का नाज़ुक मामला । दिल तुझसे केवल तुझसे ही रखना चाहे वास्ता । ऐ यार हसीं सूरत भी दिखा दिल में आकर बैठ जा । दिल में बसाकर आशियाना इस दिल पर हुक्म जता । कह कुछ अपनी सुन कुछ मेरी दिल की हसीं दास्तां। बन जाने दे दिल प्रेम का दरिया बढ़ने दें नजदीकियांँ । बहुत हुई तेरी दिल्लगी अब और ना दिल को सता । मर जायें न जज़्बात दिल के वक्त रहते समझ जा । ✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 27 सितंबर 2024 )

 *दिल* 
किसी ने की दिल्लगी,किसी का दिल लग गया!!
कोई दिल लगाता रहा,कोई दिल को ठग गया ।।

किसी ने संगदिल से दिल ही दिल में कह दिया।
ना शुक्रा है ऐ दिल तू दिल मेरा तुझसे लग गया ।

पहचान भी ले जज्बाते दिल दिल को थोड़ी वफ़ा मिले ।
संगदिल ना बन ऐ यार पिघल दर्दे दिल को दवा मिले ।

ओ पत्थर दिल ओ बेपरवाह मान जा अब मान जा ।
तेरे दिल से होकर ही जाता है मेरे दिल का हर रास्ता।

क्या करें कैसे समझाएं है दिल का नाज़ुक मामला ।
दिल तुझसे केवल तुझसे ही रखना चाहे वास्ता ।

ऐ यार हसीं सूरत भी दिखा दिल में आकर बैठ जा  ।
दिल में बसाकर आशियाना इस दिल पर हुक्म जता ।

कह कुछ अपनी सुन कुछ मेरी दिल की हसीं दास्तां।
बन जाने दे दिल प्रेम का दरिया बढ़ने दें नजदीकियांँ ।

बहुत हुई तेरी दिल्लगी अब और ना दिल को सता ।
मर जायें न जज़्बात दिल के वक्त रहते समझ जा ।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
      सागर मध्यप्रदेश भारत 
      ( 27 सितंबर 2024 )

#दिल #जज्बात #दिल्लगी #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #हिन्दी #कविता #स्वरचित हिंदी कविता प्रेम कविता कविता प्यार पर कविता @Ankita Tantuway @Creative Sarita @Anshu writer @Priya @Anupriya

11 Love

Trending Topic