Pratibha Dwivedi urf muskan

Pratibha Dwivedi urf muskan

हैलो एवरीवन मैं हिन्दी में कविता , शायरी दोहा गजल, विचार ... आर्टिकल लिखती हूँ .... वीडियो भी बनाती हूँ ....!!यहाँ पर भी अपने लेखन का हुनर आजमाना चाहती हूँ .... अगर पसंद आए मेरे पोस्ट तो कमेंट करके बताते रहिएगा .....!! धन्यवाद 🙏🙏 आपको मेरे चेनल को भी सब्सक्राइब करें अगर पसंद आए तो.... मेरे नाम से भी सर्च कर सकते हैं हमको यूट्यूब पर https://youtu.be/eA8s9uXsdWU

  • Latest
  • Popular
  • Video

*दिल* किसी ने की दिल्लगी,किसी का दिल लग गया!! कोई दिल लगाता रहा,कोई दिल को ठग गया ।। किसी ने संगदिल से दिल ही दिल में कह दिया। ना शुक्रा है ऐ दिल तू दिल मेरा तुझसे लग गया । पहचान भी ले जज्बाते दिल दिल को थोड़ी वफ़ा मिले । संगदिल ना बन ऐ यार पिघल दर्दे दिल को दवा मिले । ओ पत्थर दिल ओ बेपरवाह मान जा अब मान जा । तेरे दिल से होकर ही जाता है मेरे दिल का हर रास्ता। क्या करें कैसे समझाएं है दिल का नाज़ुक मामला । दिल तुझसे केवल तुझसे ही रखना चाहे वास्ता । ऐ यार हसीं सूरत भी दिखा दिल में आकर बैठ जा । दिल में बसाकर आशियाना इस दिल पर हुक्म जता । कह कुछ अपनी सुन कुछ मेरी दिल की हसीं दास्तां। बन जाने दे दिल प्रेम का दरिया बढ़ने दें नजदीकियांँ । बहुत हुई तेरी दिल्लगी अब और ना दिल को सता । मर जायें न जज़्बात दिल के वक्त रहते समझ जा । ✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत ( 27 सितंबर 2024 )

 *दिल* 
किसी ने की दिल्लगी,किसी का दिल लग गया!!
कोई दिल लगाता रहा,कोई दिल को ठग गया ।।

किसी ने संगदिल से दिल ही दिल में कह दिया।
ना शुक्रा है ऐ दिल तू दिल मेरा तुझसे लग गया ।

पहचान भी ले जज्बाते दिल दिल को थोड़ी वफ़ा मिले ।
संगदिल ना बन ऐ यार पिघल दर्दे दिल को दवा मिले ।

ओ पत्थर दिल ओ बेपरवाह मान जा अब मान जा ।
तेरे दिल से होकर ही जाता है मेरे दिल का हर रास्ता।

क्या करें कैसे समझाएं है दिल का नाज़ुक मामला ।
दिल तुझसे केवल तुझसे ही रखना चाहे वास्ता ।

ऐ यार हसीं सूरत भी दिखा दिल में आकर बैठ जा  ।
दिल में बसाकर आशियाना इस दिल पर हुक्म जता ।

कह कुछ अपनी सुन कुछ मेरी दिल की हसीं दास्तां।
बन जाने दे दिल प्रेम का दरिया बढ़ने दें नजदीकियांँ ।

बहुत हुई तेरी दिल्लगी अब और ना दिल को सता ।
मर जायें न जज़्बात दिल के वक्त रहते समझ जा ।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
      सागर मध्यप्रदेश भारत 
      ( 27 सितंबर 2024 )

#दिल #जज्बात #दिल्लगी #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #हिन्दी #कविता #स्वरचित हिंदी कविता प्रेम कविता कविता प्यार पर कविता @Ankita Tantuway @Creative Sarita @Anshu writer @Priya @Anupriya

11 Love

White *सामर्थ्यवान* अगर समझते हो खुद को दानी धर्मात्मा तो कृपापात्र आसपास ही मिल जायेंगे । बस मानसिकता होना चाहिए अपनों की मदद करने की वो भी बिना एहसान दारी जताये हुए.... असली सहयोग वही होता है जो गिरने वाले को गिरने न दे उसे थोड़ा सा सहारा देकर उठा दे .... अब आपके सामने कोई गिर गया तो आपके सामर्थ्य वान होने का क्या औचित्य है? आप तो उससे भी गए गुजरे हैं। *हमारी कमाई हमारे ही लिए होगी ये कोई जरूरी नहीं है ऊपर वाले के खेल निराले हैं।* हो सकता है आपने पिछले जन्म में किसी का खाया हो इसलिए इस जन्म में आपको किसी को देना पड़ रहा हो । *आप देने वालों में गिने जाते हैं यही खुशकिस्मती समझिए* और अपना फर्ज निभाइए, क्योंकि ऊपर वाला बेहतर जानता है किसे बिठाकर खिलाना है किसे कोलू का बैल बनाना है , आप सामर्थ्यवान हैं तो अपने आप को भगवान मत समझने लगिए । देखते ही देखते कितने रोड पति करोड़ पति बन जाते हैं और कितने करोड़ पति सड़क पर आ जाते हैं। शुक्र मनाइए आपको भगवान ने सामर्थ्य वान बनाया है । इसलिए बड़े होकर गिरने वाली हरकतें मत कीजिए, बड़े ही बने रहिए सबको साथ लेकर चलते रहिए , वैसे भी झुकने वाला ही बड़ा होता है अकड़ने वाला नहीं । *एक बात और सब अपने नसीब का खाते हैं कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता , जब आपको किसी ने कुछ नहीं किया तो आप किसी के लिए क्या कर लेंगे। क्या आप मानते हैं कि आपके पास जो है वो किसी की मेहरबानी है, आपकी मेहनत उसमें नहीं लगी ? यदि नहीं तो आप कैसे अपने आप को किसी का मसीहा समझते हैं?? *हमेशा याद रखो सरकार हम नहीं सरकार तो कोई और ही है, वही है सही सामर्थ्य वान ।* ✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत (17 अक्टूबर 2024) ©Pratibha Dwivedi urf muskan

#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाउवाच #सामर्थ्यवान #नोजोटो #हिंदी  White *सामर्थ्यवान*
अगर समझते हो खुद को दानी धर्मात्मा तो कृपापात्र आसपास ही मिल जायेंगे । बस मानसिकता होना चाहिए अपनों की मदद करने की वो भी बिना एहसान दारी जताये हुए.... असली सहयोग वही होता है जो गिरने वाले को गिरने न दे उसे थोड़ा सा सहारा देकर उठा दे .... अब आपके सामने कोई गिर गया तो आपके सामर्थ्य वान होने का क्या औचित्य है? आप तो उससे भी गए गुजरे हैं। *हमारी कमाई हमारे ही लिए होगी ये कोई जरूरी नहीं है ऊपर वाले के खेल निराले हैं।* हो सकता है आपने पिछले जन्म में किसी का खाया हो इसलिए इस जन्म में आपको किसी को देना पड़ रहा हो । *आप देने वालों में गिने जाते हैं यही खुशकिस्मती समझिए* और अपना फर्ज निभाइए, क्योंकि ऊपर वाला बेहतर जानता है किसे बिठाकर खिलाना है किसे कोलू का बैल बनाना है , आप सामर्थ्यवान हैं तो अपने आप को भगवान मत समझने लगिए । देखते ही देखते कितने रोड पति करोड़ पति बन जाते हैं और कितने करोड़ पति सड़क पर आ जाते हैं। शुक्र मनाइए आपको भगवान ने सामर्थ्य वान बनाया है । इसलिए बड़े होकर गिरने वाली हरकतें मत कीजिए, बड़े ही बने रहिए सबको साथ लेकर चलते रहिए , वैसे भी झुकने वाला ही बड़ा होता है अकड़ने वाला नहीं ।
*एक बात और सब अपने नसीब का खाते हैं कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता , जब आपको किसी ने कुछ नहीं किया तो आप किसी के लिए क्या कर लेंगे। क्या आप मानते हैं कि आपके पास जो है वो किसी की मेहरबानी है, आपकी मेहनत उसमें नहीं लगी ? यदि नहीं तो आप कैसे अपने आप को किसी का मसीहा समझते हैं?? 
*हमेशा याद रखो सरकार हम नहीं सरकार तो कोई और ही है, वही है सही सामर्थ्य वान ।*
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत (17 अक्टूबर 2024)

©Pratibha Dwivedi urf muskan

White *मेहनत का पैसा* जिसने खुद मेहनत करके पैसा कमाया है वो एक एक पैसे की क़दर करता है। वो कभी दिखावे में पैसा बर्बाद नहीं करता है, ना ही फिजूलखर्ची.करता है । पैसे का ऊल जलूल उपयोग वही करते हैं जिनको कमी कमाई दौलत किसी भी वजह से मिल जाती है, चाहे विरासत में या किसी धनवान से शादी करके । वैसे भी जरूरत और दिखावे में फर्क होता है जो कोई भी अकलमंद देखकर समझ सकता है कि सामने वाला दिखावा कर रहा है या असलियत में ऐसा ही है। इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका रहन सहन साधारण है तो आपकी जेब में पैसा भी सीमित ही होगा । दान देने की हैसियत रखने वाले लोग अधिकतर सिंपल ही होते हैं । दिखावा तो वही करते हैं जो असलियत में कम कमाने वाले होते हैं जिनका हाथ महीने के आखिरी दिनों में तंग हो जाता है । या बिना कमाये कुबेर का खजाना हाथ लग जाता है । ✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत 15 अक्टूबर 2024 ©Pratibha Dwivedi urf muskan

#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #प्रतिभाउवाच #नोजोटो #हिंदी #कोट्स  White *मेहनत का पैसा* 
जिसने खुद मेहनत करके पैसा कमाया है वो एक एक पैसे की क़दर करता है। वो कभी दिखावे में पैसा बर्बाद नहीं करता है, ना ही फिजूलखर्ची.करता है । पैसे का ऊल जलूल उपयोग वही करते हैं जिनको कमी कमाई दौलत किसी भी वजह से मिल जाती है, चाहे विरासत में या किसी धनवान से शादी करके । 
वैसे भी जरूरत और दिखावे में फर्क होता है जो कोई भी अकलमंद देखकर समझ सकता है कि सामने वाला दिखावा कर रहा है या असलियत में ऐसा ही है। इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका रहन सहन साधारण है तो आपकी जेब में पैसा भी सीमित ही होगा । 
दान देने की हैसियत रखने वाले लोग अधिकतर सिंपल ही होते हैं । दिखावा तो वही करते हैं जो असलियत में कम कमाने वाले होते हैं जिनका हाथ महीने के आखिरी दिनों में तंग हो जाता है । या बिना कमाये कुबेर का खजाना हाथ लग जाता है ।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत 
 15 अक्टूबर 2024

©Pratibha Dwivedi urf muskan

गोल्डन कोट्स इन हिंदी लाइफ कोट्स 'हिंदी कोट्स' कोट्स#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो #हिंदी @Sunitashatruhansingh Netam @Ayesha Aarya Singh @Ankita Tantuway जयश्री_RAM @–Varsha Shukla

15 Love

#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकविता #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान© #हनुमानजन्मोत्सव #प्रतिभाउवाच  hanuman jayanti 2024 जिनके हृदय में राम लखन सिया संग विराजें 
 जिनको भजते ही काल डर भागे 
ऐसे मारुति नंदन अंजनी के लाला 
आपको बारंबार प्रणाम हमारा 
हे राम के दास कहलाने वाले 
 शिव के अवतारी 
श्रीराम के पुजारी 
भक्त शिरोमणि बजरंग बली 
संकटमोचन जय हनुमान 
बुद्धि सबकी पावन कर दो
सबको रोग शोक भयमुक्त कर दो 
प्रगति पथ पर दौड़े फिर हिंदुस्तान 
यही विनती करती है "मुस्कान" 
सुन लीजो हे कृपा निधान 
जय हनुमान जय जय हनुमान 
जय हनुमान जय जय हनुमान 
हनुमान जयंती की अनंत शुभकामनाएंँ 🙏
प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
23 अप्रैल 2024

©Pratibha Dwivedi urf muskan
#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान© #प्रतिभाउवाच #चरित्र #सम्मान #कोट्स  *चरित्र* 
वैसे कोई भी गिर जाये तो इंसानियत के नाते लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा देते हैं लेकिन चरित्र से गिरे हुए व्यक्ति नाक के बल गिरते हैं जिनसे कोई सहानुभूति भी नहीं जताता । उल्टा उनकी भर्त्सना की जाती है। और उनको इतना जलील किया जाता है कि वो आत्मग्लानि से भर जाते हैं और आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं। क्योंकि बिना सम्मान के नामुमकिन है जीना इस समाज में। इसलिए कभी कोई ऐसा काम न करो कि चरित्र बिगड़ जाए क्योंकि धवल चरित्र इंसान की आन बान शान की रक्षा करता है, जिसकी वजह से समाज में सिर उठाकर जी  सकते हैं और मरने के बाद भी लोग सम्मान देते हैं । इसलिए चरित्र हमेशा उत्तम रखना चाहिए, किंतु दिखावे के लिए नहीं अपितु यथार्थ में चरित्र उत्तम होना चाहिए।
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
     सागर मध्यप्रदेश भारत 
     ( 09 अप्रैल 2024 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
#प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान #प्रतिभाउवाच #गलेलगाओदिवस #हैप्पीहगडे #झप्पीदिवस  आज गले लगाओ दिवस है
तो लगा लो गले ,
या लग जाओ गले,
एक मासूम बच्चे के जैसे
और जता दो 
कि आप उनके बिना अधूरे हैं।
जिनकी आप बाहों में हैं,
या जो आपकी पनाहों में हैं ।
हैप्पी प्यार वाली झप्पी डे 
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत
12 फरवरी 2024

©Pratibha Dwivedi urf muskan
Trending Topic