"White भैया मेरे जब तुम्हारी शादी हो जाये तब हमको भूल ना जाना..
बहना मेरी जब तुम दुल्हन बनकर पिया घर जाओगी तो भैया को भूल ना जाना..
हम अपने परिवार के दो ऐसे स्तंभ हैं..
मम्मी पापा की आस हैं
उनका अटूट विश्वास हैं..
चाहे कुछ भी हो जाए घर हमको मिला कर रखना है..
मरते दम तक ये प्यारा बंधन
सदा निभाते रहना है..
ना भाभी ना जीजाजी की वजह से ये रिश्ता दरकने देना है..
बल्कि अपने अपने जीवन साथी को भी
इस घर का हिस्सा बनाकर रखना है ..
हम भाई-बहन को अपने घर में एका सदा ही रखना है...
इसी बात पर दो ताली अब जल्दी टीका लगवाओ ..
बातें बहुत हुईं बचपन वाली..
ही ही ही ही
हैप्पी भाईदूज
03 नवंबर 2024
©Pratibha Dwivedi urf muskan"