हम नारे लगाते गए उनके नाम की
जो रोटी कपड़ा मकान के
सपने दिखाके चले गए
मग़र हम भूल गए है उनको
जो आजादी का सपना साकार कर चले गए
कुछ नेता लोग बोल के चले गए
कुछ सुनके सुना के चले गए
हम आज याद करते हैं उनको
जो जेबे भरते चले गए
लड़ा जिन्होंने आजादी के लिए
ख़ुद को मिटाया जिन्होंने माटी के लिए
हम उनको भूलते चले गए
जिन्होंने आहुति दी देश के नाम
अपने जान की
हम आज उनको ही भूलते चले गए ...
#Bappi mandal
अकेले चलते चलते तुम्हारे ना होने पर भी
तुम्हारे साथ होने का अह्सास मोहब्बत हैं
मेरे उदासी मे तुम्हारे एक ख्याल का आना
और मेरे उदासी को दूर कर जाना मोहब्बत हैं
कुछ पल चुप बैठकर तुम्हारे बारे मे सोचना
और सोचकर मुस्कुरा देना मोहब्बत हैं
तुम्हारे साथ बिताए उन लम्हों को याद कर
उन लम्हों को फिर से जीना मोहब्बत हैं
किसी के जुबाँ से तुम्हारा नाम सुनना
और नाम सुनकर मुस्कुराना मोहब्बत हैं
पुराने conversation को पढ़ना
और पढ़कर तुम्हारी याद मे खो जाना मोहब्बत हैं
थोड़ा बेरुखी है नींद से मेरा मगर
तुमसे बात कर सुकून से सो जाना मोहब्बत हैं
#Bappi Mandal
मरके भी जो जी गया
ख़ुद को खत्म कर
हमें जीने का सबक दे गया
शोहरत की बात ही क्या करना
मरके भी वो हमारे दिल मैं जिंदा रह गया
जिसकी याद मै रोया ज़माना सारा
वो सबको रुलाके खुद कहीं खो गया
# दिल बेचारा
✍️Bappi Mandal
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here