हम नारे लगाते गए उनके नाम की
जो रोटी कपड़ा मकान के
सपने दिखाके चले गए
मग़र हम भूल गए है उनको
जो आजादी का सपना साकार कर चले गए
कुछ नेता लोग बोल के चले गए
कुछ सुनके सुना के चले गए
हम आज याद करते हैं उनको
जो जेबे भरते चले गए
लड़ा जिन्होंने आजादी के लिए
ख़ुद को मिटाया जिन्होंने माटी के लिए
हम उनको भूलते चले गए
जिन्होंने आहुति दी देश के नाम
अपने जान की
हम आज उनको ही भूलते चले गए ...
#Bappi mandal
#independenceday2020