अकेले चलते चलते तुम्हारे ना होने पर भी
तुम्हारे साथ होने का अह्सास मोहब्बत हैं
मेरे उदासी मे तुम्हारे एक ख्याल का आना
और मेरे उदासी को दूर कर जाना मोहब्बत हैं
कुछ पल चुप बैठकर तुम्हारे बारे मे सोचना
और सोचकर मुस्कुरा देना मोहब्बत हैं
तुम्हारे साथ बिताए उन लम्हों को याद कर
उन लम्हों को फिर से जीना मोहब्बत हैं
किसी के जुबाँ से तुम्हारा नाम सुनना
और नाम सुनकर मुस्कुराना मोहब्बत हैं
पुराने conversation को पढ़ना
और पढ़कर तुम्हारी याद मे खो जाना मोहब्बत हैं
थोड़ा बेरुखी है नींद से मेरा मगर
तुमसे बात कर सुकून से सो जाना मोहब्बत हैं
#Bappi Mandal
#Heart Ritika Singh @Shayar Bhavana Pandey My_Words✍✍