अकेले चलते चलते तुम्हारे ना होने पर भी तुम्हारे सा | हिंदी शायरी

"अकेले चलते चलते तुम्हारे ना होने पर भी तुम्हारे साथ होने का अह्सास मोहब्बत हैं मेरे उदासी मे तुम्हारे एक ख्याल का आना और मेरे उदासी को दूर कर जाना मोहब्बत हैं कुछ पल चुप बैठकर तुम्हारे बारे मे सोचना और सोचकर मुस्कुरा देना मोहब्बत हैं तुम्हारे साथ बिताए उन लम्हों को याद कर उन लम्हों को फिर से जीना मोहब्बत हैं किसी के जुबाँ से तुम्हारा नाम सुनना और नाम सुनकर मुस्कुराना मोहब्बत हैं पुराने conversation को पढ़ना और पढ़कर तुम्हारी याद मे खो जाना मोहब्बत हैं थोड़ा बेरुखी है नींद से मेरा मगर तुमसे बात कर सुकून से सो जाना मोहब्बत हैं #Bappi Mandal"

 अकेले चलते चलते तुम्हारे ना होने पर भी
तुम्हारे साथ होने का अह्सास मोहब्बत हैं 
मेरे उदासी मे तुम्हारे एक ख्याल का आना 
और मेरे उदासी को दूर कर जाना मोहब्बत हैं 
कुछ पल चुप बैठकर तुम्हारे बारे मे सोचना 
और सोचकर मुस्कुरा देना मोहब्बत हैं 
तुम्हारे साथ बिताए उन लम्हों को याद कर 
उन लम्हों को फिर से जीना मोहब्बत हैं 
किसी के जुबाँ से तुम्हारा नाम सुनना 
और नाम सुनकर मुस्कुराना मोहब्बत हैं 
पुराने conversation को पढ़ना 
और पढ़कर तुम्हारी याद मे खो जाना मोहब्बत हैं 
थोड़ा बेरुखी है नींद से मेरा मगर 
तुमसे बात कर सुकून से सो जाना मोहब्बत हैं 
#Bappi Mandal

अकेले चलते चलते तुम्हारे ना होने पर भी तुम्हारे साथ होने का अह्सास मोहब्बत हैं मेरे उदासी मे तुम्हारे एक ख्याल का आना और मेरे उदासी को दूर कर जाना मोहब्बत हैं कुछ पल चुप बैठकर तुम्हारे बारे मे सोचना और सोचकर मुस्कुरा देना मोहब्बत हैं तुम्हारे साथ बिताए उन लम्हों को याद कर उन लम्हों को फिर से जीना मोहब्बत हैं किसी के जुबाँ से तुम्हारा नाम सुनना और नाम सुनकर मुस्कुराना मोहब्बत हैं पुराने conversation को पढ़ना और पढ़कर तुम्हारी याद मे खो जाना मोहब्बत हैं थोड़ा बेरुखी है नींद से मेरा मगर तुमसे बात कर सुकून से सो जाना मोहब्बत हैं #Bappi Mandal

#Heart Ritika Singh @Shayar Bhavana Pandey My_Words✍✍

People who shared love close

More like this

Trending Topic