सुशील राय

सुशील राय "शिवा" Lives in Mumbai, Maharashtra, India

जिंदगी मेरी अपनी है, इसे जीवंत बनाकर जीता हूं जीता रहूंगा। जिन्हें मेरे साथ रहना है रहे, वरना दुनिया में उदासी के रास्ते बहुत हैं।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

हाथों में रच गई मेहंदी पांव में सज गई पायल चमक रही बिंदिया सजनी को इंतजार है अपने 'चांद' की नाम तो उसका है 'करवा' पर रस घोलता है 'मीठा' सिंदूर दमक रहा है माथे पर वो पहचान है उसका गर्व है मान है मर्यादा है उसकी अस्मिता का रक्षक भी है निगाहें जो उठे कातिल उसके लिए तलवार है तरकश की तीर है हरता वो हर पीर है दोस्त बनकर हंसाए माता-पिता की तरह डांटे बहन जैसे गलत-सही ऊंच-नीच समझाए वो हरदम रखे सलामत करता हूं मैं यही कामना समस्त माताओं-बहनों, दोस्तों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना।। ©सुशील राय "शिवा"

#कोट्स  हाथों में रच गई मेहंदी
पांव में सज गई पायल
चमक रही बिंदिया
सजनी को इंतजार है 
अपने 'चांद' की
नाम तो उसका है 'करवा' 
पर रस घोलता है 'मीठा'

सिंदूर दमक रहा है माथे पर 
वो पहचान है
उसका गर्व है
मान है मर्यादा है
उसकी अस्मिता का रक्षक भी है 
निगाहें जो उठे कातिल
उसके लिए तलवार है
तरकश की तीर है
हरता वो हर पीर है

दोस्त बनकर हंसाए
माता-पिता की तरह डांटे
बहन जैसे गलत-सही
ऊंच-नीच समझाए
वो हरदम रखे सलामत
करता हूं मैं यही कामना
समस्त माताओं-बहनों, दोस्तों को
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामना।।

©सुशील राय "शिवा"

करवा चौथ

11 Love

#कोट्स #Shadow  हर नेता मंदिर, मस्जिद बनाने की बात करते हैं।
 माता-पिता अपनी संतान को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की बात करते हैं। 
चल "शिवा" उस उस दुनिया की तरफ जहां लोग इंसान बनने की चाहत रखें और इंसानियत की सीख दी जाती हो...

©सुशील राय "शिवा"

#Shadow

288 View

#विचार #PhisaltaSamay  आसमां उसी का, जमी भी उसी की है! 
बेचने वाला वही, खरीदार भी वही है!!

©सुशील राय "शिवा"
#विचार #sunrisesunset  मुक्कमल मैं नहीं तो आप भी नहीं,
पर्दा हटाकर देखो फिर पता चलेगा।

गुरुर किस बात की करते हो जनाब,
दफन तो सबको मिट्टी में ही होना होगा।

ये जिंदगी मिली है उसकी मेहरबानी है,
बंदर की तरह नचाएगा वो बड़ा मदारी है।

©सुशील राय "शिवा"
#विचार  जिंदा इंसान खुद के पैरों पर चलते हैं,
सहारे की जरूरत तो मुर्दों को होती है!

©सुशील राय "शिवा"

अल्फाज-ए-जिंदगी

99 View

#सफरनामा #विचार  वो साजिशों के जाल बुनते हैं!
हम मंजिल के रास्ते ढूंढ़ते हैं!!

वो पग-पग पर पत्थर फेंकते हैं!
हम दरकिनार कर आगे बढ़ते हैं!!

वो हर तरफ नफरतों के बीज बोते हैं!
हम मोहब्बत की फसल काटते हैं!!

गम नहीं शिकायत भी नहीं करते हैं!
हम तो "शिवा" यूं हीं जिया करते हैं!!

-सुशील राय "शिवा"

©सुशील राय "शिवा"
Trending Topic