Safar
  • Latest
  • Popular
  • Video

अकेली थोड़ी हूँ, मुश्किलें साथ हैं मेरे, दर्द के साये में छुपी, ख़ामोशी हर लम्हा घेरें। बातें अब थमी-थमी सी हैं, हंसना तो जैसे भूल गई हूँ, राहें भी अजनबी सी लगती हैं, जिन्हें कभी मैं खुद चुना करती थी। रातों की तन्हाई अब संगिनी है, दिन का उजाला भी पराया सा लगता है, ज़िन्दगी की ये भीड़ भी, अब अजनबी सी होगयी, ख़्वाबों का सफर, भी कहीं खो सा गया है। पर हारने वालों में नहीं हूँ मैं, ख़ामोशी में भी आवाज़ है मेरी, मुश्किलें चाहे जितनी हों गहरी, अकेली थोड़ी हूँ, लड़ रही हूँ अभी। ©silent_03

#silencespeaks #sad_feeling #safar #SAD  अकेली थोड़ी हूँ,  
मुश्किलें साथ हैं मेरे,  
दर्द के साये में छुपी,  
ख़ामोशी हर लम्हा घेरें।  
  
बातें अब थमी-थमी सी हैं,  
हंसना तो जैसे भूल गई हूँ,  
राहें भी अजनबी सी लगती हैं,  
जिन्हें कभी मैं खुद चुना करती थी।  
  
रातों की तन्हाई अब संगिनी है,  
दिन का उजाला भी पराया सा लगता है,
ज़िन्दगी की ये भीड़ भी, अब अजनबी सी होगयी,  
ख़्वाबों का सफर, भी कहीं खो सा गया है।  
  
पर हारने वालों में नहीं हूँ मैं,  
ख़ामोशी में भी आवाज़ है मेरी,  
मुश्किलें चाहे जितनी हों गहरी,  
अकेली थोड़ी हूँ, लड़ रही हूँ अभी।

©silent_03
#Khushi #Tamana #safar #SAD  Shaadi se phale aise thi mere life Ab 
na to khushi hai na khushi ki tamana

©pratibha pahuja
#नेक #muku2001 #Zindagi #thought #story #Quote  जिंदगी सफर सी हो गई,

मेहनत बेअसर सी हो गई.

तब लगा इस मन को

सफलता के लिए,

मेहनत के साथ

एक काम जरूरी है,

संघर्ष के साथ

नेक काम जरूरी हैं ।

©–Muku2001

।।किमपि महत् करणीयम् इति कथा, न तु सफलेभ्यः जनाभ्यः, अपितु असफलेभ्यः जनाभ्यः।। अर्थात् ।।सफल लोगों से नहीं, बल्कि असफल लोगों से जान कुछ बड़ा करने की कहानी।। ©M9jpooniya

#Motivational #safar  ।।किमपि महत् करणीयम् इति कथा, न तु सफलेभ्यः जनाभ्यः, अपितु असफलेभ्यः जनाभ्यः।।
अर्थात्
।।सफल लोगों से नहीं, बल्कि असफल लोगों से जान कुछ बड़ा करने की कहानी।।

©M9jpooniya

#safar

14 Love

#safar  काश शब्द बने पहचान मेरी 
तो बेहतर है 
चेहरे का क्या है 😊
वो तो मेरे साथ ही 
चला जायेगा एक दिन....!

©prince Ranga

#safar

135 View

#शायरी  आएगा 
वक़्त ऐसा भी
रेत की तरह. 
हाथ से फिसल
जायेंगे हम
देखना तुम
हम यूँ ही एक दिन
अलविदा कह जायेंगे

©हिमांशु Kulshreshtha

आएगा वक़्त ऐसा भी...

261 View

Trending Topic