Jagdeep Justa

Jagdeep Justa Lives in Shimla, Himachal Pradesh, India

CEO JandJFilmProduction.Pvt.Ltd insta: @jagdeepjusta. fb: @jagdeepjusta.

www.jagdeepjustawikipedia.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White जिंदगी अनुभवों की विरासत... "जिंदगी में हासिल होने वाली चीज़ें अक्सर खो सकती हैं, मगर जो हमें हर कदम पर मिलता है, वो है अनुभव। यही अनुभव हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। जब हम अनुभवों को समझने लगते हैं, तब हमारे दुख का अर्थ भी बदल जाता है। जहाँ अनुभव होता है, वहाँ तकलीफ़ भी एक शिक्षक बन जाती है, और हम सिख जाते हैं कि हर कठिनाई के पीछे एक अनमोल सीख छुपी है। अनुभव हमें सिर्फ़ सिखाते ही नहीं, हमें भीतर से बदलते हैं, हमें निखारते हैं। जिस पल हम अपने अनुभवों को अपना लेते हैं, उसी पल दुख के लिए जगह नहीं रह जाती। हर नई चुनौती, हर नई ठोकर स्वयं हमें उस दिशा में ले जाती है जहाँ हम खुद को और बेहतर रूप में पा सकें। परिस्थितिया तो निरंतर अपना स्वरुप बदलती रहेगी। लेकिन जो अनुभव देगा वो हमें जीवनभर की समझदारी देगा। हर अनुभव एक नया रास्ता दिखाता है, जहाँ उम्मीद और हौसला हमेशा साथ चलते हैं... ©Jagdeep Justa

#sad_quotes #Quotes  White जिंदगी अनुभवों की विरासत...

"जिंदगी में हासिल होने वाली चीज़ें अक्सर खो सकती हैं, 
मगर जो हमें हर कदम पर मिलता है, वो है अनुभव।
 यही अनुभव हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।

जब हम अनुभवों को समझने लगते हैं,
 तब हमारे दुख का अर्थ भी बदल जाता है।
 जहाँ अनुभव होता है, 
वहाँ तकलीफ़ भी एक शिक्षक बन जाती है, 
और हम सिख जाते हैं 
कि हर कठिनाई के पीछे एक अनमोल सीख छुपी है।

अनुभव हमें सिर्फ़ सिखाते ही नहीं, 
हमें भीतर से बदलते हैं, हमें निखारते हैं।
 जिस पल हम अपने अनुभवों को अपना लेते हैं,
 उसी पल दुख के लिए जगह नहीं रह जाती। 
हर नई चुनौती, हर नई ठोकर स्वयं हमें उस दिशा में ले जाती है
 जहाँ हम खुद को और बेहतर रूप में पा सकें। 
परिस्थितिया तो निरंतर अपना स्वरुप बदलती रहेगी।
 लेकिन जो अनुभव देगा वो हमें जीवनभर की समझदारी देगा।

हर अनुभव एक नया रास्ता दिखाता है, 
जहाँ उम्मीद और हौसला हमेशा साथ चलते हैं...

©Jagdeep Justa

#sad_quotes quotes on life

14 Love

White आपका बीता कल कितना भी बुरा रहा हो, आप फिर से शुरुआत कर सकतें है... "बीता कल चाहे कितना भी दर्दनाक या कठिन क्यों न रहा हो, हर दिन हमें एक नई शुरुआत का अवसर देता है। हमारे अतीत की गलतियाँ हमारे वर्तमान को परिभाषित नहीं करतीं, बल्कि हमें संवारने और निखारने का मौका देती हैं। ज़िंदगी में गिरना और उठना, हारना और फिर से खड़ा होना - यही असली सफर है। खुद से कहिए, 'मैं अतीत के बोझ को नहीं, बल्कि भविष्य की उम्मीदों को साथ लेकर चलूंगा/चलूंगी।' हर बार जब आप अपने अंदर की ताकत से खड़े होते हैं, तो आप खुद को एक नई दिशा में ले जाते हैं। सफलता का हर दरवाजा बंद नहीं होता, कुछ दरवाजे खुद खोलने पड़ते हैं। बुरा वक्त सिर्फ सबक देने आता है, हार मानना हमारी अपनी पसंद है। हर दिन एक नया अवसर है, जहां से आप खुद को फिर से गढ़ सकते हैं। गिरना जरूरी है, लेकिन हर बार उठना आपकी ताकत है... ©Jagdeep Justa

#Sad_Status #Quotes  White आपका बीता कल कितना भी बुरा रहा हो, 
आप फिर से शुरुआत कर सकतें है...

"बीता कल चाहे कितना भी दर्दनाक 
या कठिन क्यों न रहा हो, 
हर दिन हमें एक नई शुरुआत का अवसर देता है। 
हमारे अतीत की गलतियाँ हमारे
 वर्तमान को परिभाषित नहीं करतीं,
 बल्कि हमें संवारने और निखारने का मौका देती हैं। 
ज़िंदगी में गिरना और उठना, हारना 
और फिर से खड़ा होना - यही असली सफर है।
 खुद से कहिए, 'मैं अतीत के बोझ को नहीं, 
बल्कि भविष्य की उम्मीदों को साथ लेकर चलूंगा/चलूंगी।'
 हर बार जब आप अपने अंदर की ताकत से खड़े होते हैं, 
तो आप खुद को एक नई दिशा में ले जाते हैं।
 सफलता का हर दरवाजा बंद नहीं होता, 
कुछ दरवाजे खुद खोलने पड़ते हैं। 
बुरा वक्त सिर्फ सबक देने आता है,
 हार मानना हमारी अपनी पसंद है।

हर दिन एक नया अवसर है, 
जहां से आप खुद को फिर से गढ़ सकते हैं।
 गिरना जरूरी है, 
लेकिन हर बार उठना आपकी ताकत है...

©Jagdeep Justa

#Sad_Status life quotes

17 Love

White दुनियां समझने में शायद चूक जाए मगर कर्म कभी अकेला नहीं छोड़ते.... "ऐ दिल, ग़म ना करना। अच्छाई की राह कभी आसान नहीं होती। जब तू इस पथ पर चलेगा, तो कई बार तुझ पर सवाल उठाए जाएंगे, तुझे गलत भी समझा जाएगा, लेकिन यह सब तेरी कमजोरी नहीं, बल्कि तेरी सच्चाई और हिम्मत की पहचान है। जब इंसान किसी भलाई के रास्ते पर चलता है, तो वह दुनिया की नज़रों में शायद अलग नज़र आता है। लेकिन दिल में ठान लो, ये रास्ते चुनिंदा ही तय कर पाते हैं। अपने इरादों को मजबूत रखना, क्योंकि जिनका कुछ करने के पीछे का उद्देश्य गलत नहीं हो तो, वे देर से ही सही, मगर समझ ज़रूर आते हैं। कठिनाइयों का दौर तुझ पर आएगा, मगर घबराना नहीं। अगर कदम कुछ सही के लिए उठाया है तो सारे तूफान भी धीरे धीरे थम जाएंगे। जो लोग गलत समझ रहे है उनका सोचना भी शायद अपने नजरिए से सही हो, क्योंकि वो तेरा असली मुकाम नहीं जानते। जैसे बादलों के पीछे सूरज छिपा होता है, वैसे ही सारे इल्ज़ामों के पीछे तेरे कमर्मों की रोशनी है, जो समय के साथ हर चीज़ को स्पष्ट कर देगी। नेक राह चुनने पर अक्सर ठोकरें और तानों की बौछारें पड़ती है और इनसे ना टूटने वाले को एक दिन अपना मक़सद जरुर हासिल होता है. ©Jagdeep Justa

#sunset_time #Quotes  White दुनियां समझने में शायद चूक जाए 
मगर कर्म कभी अकेला नहीं छोड़ते....

"ऐ दिल, ग़म ना करना। 
अच्छाई की राह कभी आसान नहीं होती। 
जब तू इस पथ पर चलेगा, तो कई बार तुझ पर सवाल उठाए जाएंगे, 
तुझे गलत भी समझा जाएगा, लेकिन यह सब तेरी कमजोरी नहीं, 
बल्कि तेरी सच्चाई और हिम्मत की पहचान है।
जब इंसान किसी भलाई के रास्ते पर चलता है, 
तो वह दुनिया की नज़रों में शायद अलग नज़र आता है। 
लेकिन दिल में ठान लो, ये रास्ते चुनिंदा ही तय कर पाते हैं।
अपने इरादों को मजबूत रखना, 
क्योंकि जिनका कुछ करने के पीछे का उद्देश्य गलत नहीं हो तो, 
वे देर से ही सही, मगर समझ ज़रूर आते हैं। 
कठिनाइयों का दौर तुझ पर आएगा, मगर घबराना नहीं। 
अगर कदम कुछ सही के लिए उठाया है 
तो सारे तूफान भी धीरे धीरे थम जाएंगे।
जो लोग गलत समझ रहे है 
उनका सोचना भी शायद अपने नजरिए से सही हो, 
क्योंकि वो तेरा असली मुकाम नहीं जानते। 
जैसे बादलों के पीछे सूरज छिपा होता है, 
वैसे ही सारे इल्ज़ामों के पीछे तेरे कमर्मों की रोशनी है, 
जो समय के साथ हर चीज़ को स्पष्ट कर देगी।

नेक राह चुनने पर अक्सर ठोकरें और तानों की बौछारें पड़ती है 
और इनसे ना टूटने वाले को एक दिन अपना मक़सद जरुर हासिल होता है.

©Jagdeep Justa

#sunset_time life quotes

13 Love

White दोस्ती का असली सौंदर्य उसकी गहराई में होता है-जहां शब्दों की ज़रुरत नहीं होती, बस एक नज़र ही काफी होती है। ये एक ऐसा रिश्ता है जो भरोसे की नींव पर टिकता है और इसे समय, अनुभव, और निस्वार्थता से सींचा जाता है। लेकिन जब शक इस नींव को हिला देता है, तो गहरी से गहरी दोस्तियां भी बिखरने लगती हैं। शक धीरे-धीरे हमारे मन में घर करता है और उन रिश्तों को कमजोर कर देता है, जिन पर हम सबसे ज़्यादा भरोसा करते हैं। जो दोस्ती कभी अटूट लगती थी, वो शक की चिंगारी से राख हो जाती है। इसलिए, हर रिश्ते में खुली बातचीत और विश्वास बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। जहाँ दिलों में शक आ जाता है, वहाँ गहरी से गहरी दोस्तियां भी दम तोड़ देती हैं। शक एक अदृश्य दीवार की तरह होता है जो रिश्तों के बीच खड़ी हो जाती है, मन की शांति को निगल लेती है, और आत्मीयता को धीरे- धीरे खत्म कर देती है। जिस रिश्ते में सवाल और संदेह हावी हो जाते हैं, वहां प्यार और विश्वास की जगह नहीं बचती। अगर समय रहते इस दीवार को गिरा देने की कोशिश की जाए तो रिश्तों के लिए बेहतर है और जो एक बार मन में यही ठान लिया जाए कि जो मैंने सोचा है वही सही है। तो फिर शक को अपनी जड़ें जमाने से कोई नहीं रोक पाता। और फिर उसे उखाड़ पाना मुश्किल हो जाता है। रिश्ता चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो, शक और गलतफहमियां उसे दीमक की तरह खोखला कर देता है... ©Jagdeep Justa

#good_night  White दोस्ती का असली सौंदर्य उसकी गहराई में होता है-जहां शब्दों की ज़रुरत नहीं होती, बस एक नज़र ही काफी होती है। ये एक ऐसा रिश्ता है जो भरोसे की नींव पर टिकता है और इसे समय, अनुभव, और निस्वार्थता से सींचा जाता है। लेकिन जब शक इस नींव को हिला देता है, तो गहरी से गहरी दोस्तियां भी बिखरने लगती हैं। शक धीरे-धीरे हमारे मन में घर करता है और उन रिश्तों को कमजोर कर देता है, जिन पर हम सबसे ज़्यादा भरोसा करते हैं।

जो दोस्ती कभी अटूट लगती थी, वो शक की चिंगारी से राख हो जाती है। इसलिए, हर रिश्ते में खुली बातचीत और विश्वास बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। जहाँ दिलों में शक आ जाता है, वहाँ गहरी से गहरी दोस्तियां भी दम तोड़ देती हैं।

शक एक अदृश्य दीवार की तरह होता है जो रिश्तों के बीच खड़ी हो जाती है, मन की शांति को निगल लेती है, और आत्मीयता को धीरे- धीरे खत्म कर देती है। जिस रिश्ते में सवाल और संदेह हावी हो जाते हैं, वहां प्यार और विश्वास की जगह नहीं बचती। अगर समय रहते इस दीवार को गिरा देने की कोशिश की जाए तो रिश्तों के लिए बेहतर है और जो एक बार मन में यही ठान लिया जाए कि जो मैंने सोचा है वही सही है। तो फिर शक को अपनी जड़ें जमाने से कोई नहीं रोक पाता। और फिर उसे उखाड़ पाना मुश्किल हो जाता है।

रिश्ता चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो, शक और गलतफहमियां उसे दीमक की तरह खोखला कर देता है...

©Jagdeep Justa

#good_night reality life quotes in hindi

18 Love

White मुझे ऐसा लगता है कि गुजरते हुए दिनों के साथ साथ शायद हम अपना मानसिक संतुलन भी धीरे धीरे खो रहे है जैसे की, यूँ ही बैठे बैठे आँखे नम हो जाना, बहुत ज्यादा सोचना, हमेशा उलझन में रहना, कहने को तो मेरे पास हर रिश्ता है, माँ बाप भाई बहन सब है लेकिन फिर भी हम खुद को अकेला ही महसूस करते है भीड़ में होते हुए भी अकेलापन महसूस करते है ऐसा लगता है जैसे मेरा सब कुछ छिन गया हो, खो गया हो, मेरा किसी भी चीज में मन नही लगता, मोबाइल को पकड़कर घंटों सोचते रहते है की क्या करना है, बस दिल करता है कही दूर चले जाये एक ऐसी जगह जहाँ पे मेरे सिवा कोई ना हो, जहाँ मै खुली सांस ले सकुँ और खुलकर रो सकूँ चीख सकूँ... ©Jagdeep Justa

#Sad_Status #SAD  White  मुझे ऐसा लगता है कि गुजरते हुए दिनों के साथ साथ 
शायद हम अपना मानसिक संतुलन भी धीरे धीरे खो रहे है 
जैसे की, 
यूँ ही बैठे बैठे आँखे नम हो जाना, 
बहुत ज्यादा सोचना, हमेशा उलझन में रहना,
कहने को तो मेरे पास हर रिश्ता है, 
माँ बाप भाई बहन सब है लेकिन फिर भी हम खुद को 
अकेला ही महसूस करते है 
भीड़ में होते हुए भी अकेलापन महसूस करते है
 ऐसा लगता है जैसे मेरा सब कुछ छिन गया हो, 
खो गया हो, मेरा किसी भी चीज में मन नही लगता, 
मोबाइल को पकड़कर घंटों सोचते रहते है की क्या करना है,
बस दिल करता है कही दूर चले जाये एक ऐसी
जगह जहाँ पे मेरे सिवा कोई ना हो,
जहाँ मै खुली सांस ले सकुँ और खुलकर रो सकूँ चीख सकूँ...

©Jagdeep Justa

#Sad_Status

10 Love

White बहुत कुछ है जो कहना है मुझे, पर मैं लफ़्ज़ों में... सब कुछ बुनूँ कैसे, आते ही नहीं तुम वक़्त लेकर, कहो, चंद लम्हों में... सब कहूँ कैसे... ©Jagdeep Justa

#Sad_shayri #Quotes  White बहुत कुछ है 
जो कहना है मुझे,
 पर मैं लफ़्ज़ों में... 
सब कुछ बुनूँ कैसे, 
आते ही नहीं तुम वक़्त लेकर, 
कहो, चंद लम्हों में... 
सब कहूँ कैसे...

©Jagdeep Justa

#Sad_shayri

13 Love

Trending Topic