White दुनियां समझने में शायद चूक जाए
मगर कर्म कभी अकेला नहीं छोड़ते....
"ऐ दिल, ग़म ना करना।
अच्छाई की राह कभी आसान नहीं होती।
जब तू इस पथ पर चलेगा, तो कई बार तुझ पर सवाल उठाए जाएंगे,
तुझे गलत भी समझा जाएगा, लेकिन यह सब तेरी कमजोरी नहीं,
बल्कि तेरी सच्चाई और हिम्मत की पहचान है।
जब इंसान किसी भलाई के रास्ते पर चलता है,
तो वह दुनिया की नज़रों में शायद अलग नज़र आता है।
लेकिन दिल में ठान लो, ये रास्ते चुनिंदा ही तय कर पाते हैं।
अपने इरादों को मजबूत रखना,
क्योंकि जिनका कुछ करने के पीछे का उद्देश्य गलत नहीं हो तो,
वे देर से ही सही, मगर समझ ज़रूर आते हैं।
कठिनाइयों का दौर तुझ पर आएगा, मगर घबराना नहीं।
अगर कदम कुछ सही के लिए उठाया है
तो सारे तूफान भी धीरे धीरे थम जाएंगे।
जो लोग गलत समझ रहे है
उनका सोचना भी शायद अपने नजरिए से सही हो,
क्योंकि वो तेरा असली मुकाम नहीं जानते।
जैसे बादलों के पीछे सूरज छिपा होता है,
वैसे ही सारे इल्ज़ामों के पीछे तेरे कमर्मों की रोशनी है,
जो समय के साथ हर चीज़ को स्पष्ट कर देगी।
नेक राह चुनने पर अक्सर ठोकरें और तानों की बौछारें पड़ती है
और इनसे ना टूटने वाले को एक दिन अपना मक़सद जरुर हासिल होता है.
©Jagdeep Justa
#sunset_time life quotes