Aashutosh raj Raj

Aashutosh raj Raj

  • Latest
  • Popular
  • Video

White **इंतज़ार पर शायरी:** इंतज़ार की राहों में तेरा नाम लिखा है, हर लम्हा तेरी याद का पैगाम लिखा है। दिन ढलते हैं, रातें सिसकती हैं, दिल की किताब में बस तेरा ही नाम लिखा है। आंखें बंद करूं तो तेरा चेहरा नजर आए, ख्वाबों में भी तू हर बार चला आए। ये फासले तो बस धुंधला सा एक परदा हैं, इंतज़ार की हदों पर इश्क़ का शहर बसा है। आ जाओ कि दिल की तड़प बेक़रार है, तेरे बिना ये ज़िंदगी यूं ही बेकार है। ©Aashutosh raj Raj

#शायरी #intezar  White **इंतज़ार पर शायरी:**

इंतज़ार की राहों में तेरा नाम लिखा है,  
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम लिखा है।  
दिन ढलते हैं, रातें सिसकती हैं,  
दिल की किताब में बस तेरा ही नाम लिखा है।  
आंखें बंद करूं तो तेरा चेहरा नजर आए,  
ख्वाबों में भी तू हर बार चला आए।  
ये फासले तो बस धुंधला सा एक परदा हैं,  
इंतज़ार की हदों पर इश्क़ का शहर बसा है।  
आ जाओ कि दिल की तड़प बेक़रार है,  
तेरे बिना ये ज़िंदगी यूं ही बेकार है।

©Aashutosh raj Raj

#intezar

8 Love

White यह रही दिल टूटने पर एक वेलकम शायरी हिंदी में: "दिल से जो गया, वो लौटकर नहीं आता, पर तुझसे मिलकर दिल फिर सजना चाहता। टूटे हुए ख्वाबों को जोड़ लेंगे फिर से, जिंदगी में नए रंग भर लेंगे फिर से। तू आया है तो स्वागत है तेरा, तू मेरे ग़मों का साथी बन जाएगा फिर से।" ©Aashutosh raj Raj

#शायरी #Sad_Sgood  White यह रही दिल टूटने पर एक वेलकम शायरी हिंदी में:

"दिल से जो गया, वो लौटकर नहीं आता,  
पर तुझसे मिलकर दिल फिर सजना चाहता।  
टूटे हुए ख्वाबों को जोड़ लेंगे फिर से,  
जिंदगी में नए रंग भर लेंगे फिर से।  
तू आया है तो स्वागत है तेरा,  
तू मेरे ग़मों का साथी बन जाएगा फिर से।"

©Aashutosh raj Raj

#Sad_Sgood

11 Love

White **ग़ज़ल:** नज़र से दूर हैं फिर भी, दिल के पास होते हैं, ख़्यालों में अक्सर वो, यूं ही एहसास होते हैं। मिलना तो नहीं हुआ, पर बातों में रंग बिखरते हैं, बिन देखे ही कभी-कभी, रिश्ते यूं संवरते हैं। जाने कौन से पल में, दिल उनसे जा मिला, बिन कहे, बिन सुने ही, अरमानों से बंधा। वक़्त ले चलेगा उनको, शायद सामने कहीं, फिर देखना न हो ज़रूरी, जब दिल कहे यहीं। ©Aashutosh raj Raj

#शायरी #Tulips  White **ग़ज़ल:**

नज़र से दूर हैं फिर भी, दिल के पास होते हैं,  
ख़्यालों में अक्सर वो, यूं ही एहसास होते हैं।

मिलना तो नहीं हुआ, पर बातों में रंग बिखरते हैं,  
बिन देखे ही कभी-कभी, रिश्ते यूं संवरते हैं।

जाने कौन से पल में, दिल उनसे जा मिला,  
बिन कहे, बिन सुने ही, अरमानों से बंधा।

वक़्त ले चलेगा उनको, शायद सामने कहीं,  
फिर देखना न हो ज़रूरी, जब दिल कहे यहीं।

©Aashutosh raj Raj

#Tulips

12 Love

White **"खामोशी"** खामोशी में भी एक सदा है, जो दिल से दिल तक जाती है। बिन कहे, बिन सुने कभी, यह आँखों से बयां हो जाती है। लफ़्ज़ों की ज़रूरत नहीं होती, जब दिलों की जुबां बोलती है। खामोशी की यह एक अदा है, जो सब कुछ कह जाती है। ©Aashutosh raj Raj

#शायरी #love_shayari  White 
**"खामोशी"**

खामोशी में भी एक सदा है, 
जो दिल से दिल तक जाती है। 
बिन कहे, बिन सुने कभी, 
यह आँखों से बयां हो जाती है। 

लफ़्ज़ों की ज़रूरत नहीं होती, 
जब दिलों की जुबां बोलती है। 
खामोशी की यह एक अदा है, 
जो सब कुछ कह जाती है।

©Aashutosh raj Raj

#love_shayari

10 Love

White *** सपना लिखूं तो तुझे लिखूं, हकीकत लिखूं तो खुद को लिखूं। हँसी लिखूं तो तुझे लिखूं, खामोशी लिखूं तो खुद को लिखूं। खुशबू लिखूं तो तुझे लिखूं, धूल लिखूं तो खुद को लिखूं। राहत लिखूं तो तुझे लिखूं, तकलीफ लिखूं तो खुद को लिखूं। आशा लिखूं तो तुझे लिखूं, निराशा लिखूं तो खुद को लिखूं। आदत लिखूं तो तुझे लिखूं, परेशानी लिखूं तो खुद को लिखूं। सारी बातें तुझसे जुड़ जाएं, और हर ख्याल में मैं सिमट जाऊं। *** ©Aashutosh raj Raj

#शायरी #Sad_gazal  White ***

सपना लिखूं तो तुझे लिखूं, 
हकीकत लिखूं तो खुद को लिखूं। 
हँसी लिखूं तो तुझे लिखूं, 
खामोशी लिखूं तो खुद को लिखूं। 

खुशबू लिखूं तो तुझे लिखूं, 
धूल लिखूं तो खुद को लिखूं। 
राहत लिखूं तो तुझे लिखूं, 
तकलीफ लिखूं तो खुद को लिखूं। 

आशा लिखूं तो तुझे लिखूं, 
निराशा लिखूं तो खुद को लिखूं। 
आदत लिखूं तो तुझे लिखूं, 
परेशानी लिखूं तो खुद को लिखूं। 

सारी बातें तुझसे जुड़ जाएं, 
और हर ख्याल में मैं सिमट जाऊं। 

***

©Aashutosh raj Raj

#Sad_gazal गम भरी शायरी

8 Love

White **ग़ज़ल** ज़िन्दगी का सफर अजीब है, हर कदम पर एक इम्तिहान है। खुशियों की तलाश में चलते रहे, ग़म का ही यहाँ मकान है। दिल की बातें कह न सके, दर्द को कभी सह न सके। चुपचाप सहते रहे हम, आंसुओं को भी बहा न सके। मोहब्बत का सिलसिला अजीब है, कभी पास, कभी दूर है। हमसफ़र के साथ चल रहे, फिर भी अकेलेपन का शोर है। ©Aashutosh raj Raj

#शायरी #sad_shayari  White **ग़ज़ल**

ज़िन्दगी का सफर अजीब है, 
हर कदम पर एक इम्तिहान है। 
खुशियों की तलाश में चलते रहे, 
ग़म का ही यहाँ मकान है। 

दिल की बातें कह न सके, 
दर्द को कभी सह न सके। 
चुपचाप सहते रहे हम, 
आंसुओं को भी बहा न सके। 

मोहब्बत का सिलसिला अजीब है, 
कभी पास, कभी दूर है। 
हमसफ़र के साथ चल रहे, 
फिर भी अकेलेपन का शोर है।

©Aashutosh raj Raj

#sad_shayari 'दर्द भरी शायरी'

11 Love

Trending Topic