White **ग़ज़ल** ज़िन्दगी का सफर अजीब है, हर कदम | हिंदी शायरी

"White **ग़ज़ल** ज़िन्दगी का सफर अजीब है, हर कदम पर एक इम्तिहान है। खुशियों की तलाश में चलते रहे, ग़म का ही यहाँ मकान है। दिल की बातें कह न सके, दर्द को कभी सह न सके। चुपचाप सहते रहे हम, आंसुओं को भी बहा न सके। मोहब्बत का सिलसिला अजीब है, कभी पास, कभी दूर है। हमसफ़र के साथ चल रहे, फिर भी अकेलेपन का शोर है। ©Aashutosh raj Raj"

 White **ग़ज़ल**

ज़िन्दगी का सफर अजीब है, 
हर कदम पर एक इम्तिहान है। 
खुशियों की तलाश में चलते रहे, 
ग़म का ही यहाँ मकान है। 

दिल की बातें कह न सके, 
दर्द को कभी सह न सके। 
चुपचाप सहते रहे हम, 
आंसुओं को भी बहा न सके। 

मोहब्बत का सिलसिला अजीब है, 
कभी पास, कभी दूर है। 
हमसफ़र के साथ चल रहे, 
फिर भी अकेलेपन का शोर है।

©Aashutosh raj Raj

White **ग़ज़ल** ज़िन्दगी का सफर अजीब है, हर कदम पर एक इम्तिहान है। खुशियों की तलाश में चलते रहे, ग़म का ही यहाँ मकान है। दिल की बातें कह न सके, दर्द को कभी सह न सके। चुपचाप सहते रहे हम, आंसुओं को भी बहा न सके। मोहब्बत का सिलसिला अजीब है, कभी पास, कभी दूर है। हमसफ़र के साथ चल रहे, फिर भी अकेलेपन का शोर है। ©Aashutosh raj Raj

#sad_shayari 'दर्द भरी शायरी'

People who shared love close

More like this

Trending Topic