Anees

Anees "Rahi"

मैं अनीस राही हरिद्वार जिले के एक गांव से ताल्लुक़ रखता हूं, जन्म से किसान हूं, पेशे से इंजीनियर, दिल से भावुक हूं, खयालातों को अल्फाज़ में पिरोकर क़लम से कभी कभी काम ले लेता हूं।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#फिरसे_इश्क़ #शायरी #इश्क़ #राहीma #Couple  White हटती नहीं है आंखें दर से तेरे इंतज़ार में
रातें गुज़ार रहे है तनहा हम तेरे प्यार में
आ अब फिर से शुरू करे इश्क़ हम दोनों
ज़िन्दगी ख़राब हुई जा रही है तकरार में

©Anees "Rahi"
#खिड़की #कविता #यादें #राहीma #Glazing  एक दरीचे को मैं खड़ा तांक रहा था
वहीं खिड़की से कोई झांक रहा था
एक अरसे से बंद थे उस घर के दर
कब से उस गली की छान ख़ाक रहा था
यूं ही शाय़द वो छुप कर रहा है मुझसे
मेरी हिम्मत मेरा सब्र वो आंक रहा था
जुदाई तो मौत के मुहाने पर ले आई मुझे
इश्क़ ही मेरी जिस़्त का रथ हांक रहा था

©Anees Rahi
#कविता #राहीma #election2024 #voting  White जम्हूरियत का है ज़श्न 
चल वोट करें
आज न कोई और शगल
चल वोट करें
हाथ से हाथ पकड़ 
चल वोट करें
दिल से दिल मिला
चल वोट करें
मुल्क़ की तरक्की खातिर
चल वोट करें
नफ़रतों पर चोट खातिर
चल वोट करें
सरकार की है गुज़ारिश
चल वोट करें
सरकार नयी है बनानी
चल वोट करें
लोकतंत्र पर न आए आंच
चल वोट करें
मतदान है अधिकार, कर्त्तव्य भी
चल वोट करें

©Anees Rahi
#शायरी #राहीma #दर्द #दिल #safar  पूछो जरा दिल से ये दिल क्यों रो रहा है
दर्द अगर हुआ तो ये दर्द क्यों हो रहा है

गुज़र गया है तुफान खुर्द बुर्द करके सब
हवा से उलझने का मलाल क्यों हो रहा है

 ढ़ेर लगा हुआ है और मलबा पड़ा हुआ है
कुरेद कर यादों को अपनी  क्यों रो रहा है

तलाश खुद की करता हुआ चल 'राही'
मंज़िल अब आ गयी तो क्यों सो रहा है

©Anees Rahi
#कविता #राहीma #ramnavmi  White एक सफ़र ने हर पल की रहनुमाई की
आज़ की रहनुमाई की कल की रहनुमाई की
सफ़र था अयोध्या से लंका तक और वापसी
जीने की रहनुमाई की मरने की रहनुमाई की

©Anees Rahi

सुना है सूरज न निकलता है न छिपता है उसे रौशनी फैलानी होती है सारे जहान में इसलिए वो इधर उधर भटकता रहता है मैं रहता हूं जहां वहीं से कुछ दूर एक जगह का नाम रखा गया है सन सैट प्वाईंट, छिपता हुआ जहां से पहाड़ी के पीछे, नज़र आता है सूरज नज़ारा करते हैं लोग डूबते सूरज का मगर वहीं से नज़र आता उगता सूरज मगर यहां सन राइज प्वाइंट नहीं है चुंकि उगते सूरज का खूबसूरत नजारा देखने के लिए जल्दी उठना पड़ता है निकलना होता है घर से अल सुबह दूर करने आता है वो रोज अंधियारा मुझे पसंद है उगते सूरज का नज़ारा #राहीma ©Anees Rahi

#उगतासूरज #कविता #राहीma  सुना है सूरज न निकलता है न छिपता है
उसे रौशनी फैलानी होती है सारे जहान में
इसलिए वो इधर उधर भटकता रहता है
मैं रहता हूं जहां वहीं से कुछ दूर 
एक जगह का नाम रखा गया है 
सन सैट प्वाईंट, छिपता हुआ जहां से
पहाड़ी के पीछे, नज़र आता है सूरज  
नज़ारा करते हैं लोग डूबते सूरज का
मगर वहीं से नज़र आता उगता  सूरज 
मगर यहां सन राइज प्वाइंट नहीं है 
चुंकि उगते सूरज का खूबसूरत नजारा
देखने के लिए जल्दी उठना पड़ता है
निकलना होता है घर से अल सुबह
दूर करने आता है वो रोज अंधियारा
मुझे पसंद है उगते सूरज का नज़ारा 
#राहीma

©Anees Rahi
Trending Topic