poonam singh

poonam singh Lives in Varanasi, Uttar Pradesh, India

मैं पगली इस दुनिया की भूल से मैं आ गई । गुण तो नहीं है मुझमें कुछ भी, फिर भी लोगों के दिलों में,जगह बना गयी । मस्त रहती हूँ अपने धुन में, सुख हो चाहे दुख, अपनी किस्मत ऐसी ही है, मैने ऐसा मान लिया । ऊपर वाले से क्या करूँ शिकायत,जितना है,बस खुशी उसी में, उसकी कृपा यूँ बनी रहे,फिर तो सब अच्छा ही होगा। कोशिश यही होती है मेरी,दिल ना दुखे किसी का मुझसे, थोड़ा किसी के काम आ जाऊँ,तो ये जन्म सफल हो जाए। ऐसे ही बस हँसते-हँसते,प्यार सभी से बना रहे, यही तमन्ना है बस मन की,शेष जीवन भी कट जाए।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #outofsight   मैंने कब कहा कि दर्द मुझे होता है,
मुझे दर्द पीने कि आदत सी हो गई है।
मन से कहती हूं रोते क्यूं हो,
फिर चेहरे पर एक मुस्कान सी आ जाती है।।

©poonam singh

#outofsight

81 View

#विचार #snowpark  जिंदगी गुज़र जाए,बस उसी की तलाश में है!
फिर लौट के ना इस जहां में,रब से यही दुआ है!!

©poonam singh

#snowpark

72 View

धरती के भगवान हो तुम हर उम्मीदों की फरियाद हो तुम हर रोगों की दवा हो तुम अगर कर दो इबादत दिल से तुम Happy Doctor's day ©poonam singh

#विचार #Doctors  धरती के भगवान हो तुम 
हर उम्मीदों की फरियाद हो तुम 
हर रोगों की दवा हो तुम 
अगर कर दो इबादत दिल से तुम
 Happy Doctor's day

©poonam singh

#Doctors

8 Love

ना अगले जनम की कोई इच्छा है ना पिछले जन्म की कोई बात है याद जब तक जीये तेरे साथ रहे मेरे माथे की बिंदिया लाल रहे। डोली चढ़ कर तेरे साथ मैं आई तेरे कांधों पर चढ़ कर मैं जाऊं चिर निंद्रा में पड़ी चिता पर बस आग तुम्हीं से मैं पाऊं यही अभिलाषा है मेरे मन की फिर दुनिया से रुखसत हो जाऊं। खुशियों से मेरी झोली भरते दुःख में साथ सदा साथ निभाते तुम मेरी हर उस ख्वाहिश को पूरी करते जो मेरी आंचल में आ जाते बस एक और इच्छा मेरे मन की पूरी हो अन्त समय मेरा सिर तेरे गोदी में हो। सात फेरों के साथ वचन का साथ तुने निभाया सात जन्म का साथ तुम्हारा एक जनम में पाया इस जनम में यही है प्रभु से विनती हाथ तुम्हारा छुटे ना साथ तुम्हारा बना रहे। Happy marriage anniversary my love 🎉💝🎉💝 ©poonam singh

#shaadi #लव  ना अगले जनम की कोई इच्छा है
ना पिछले जन्म की कोई बात है याद
जब तक जीये तेरे साथ रहे
मेरे माथे की बिंदिया लाल रहे।

डोली चढ़ कर तेरे साथ मैं आई
तेरे कांधों पर चढ़ कर मैं जाऊं
चिर निंद्रा में पड़ी चिता पर
बस आग तुम्हीं से मैं पाऊं
यही अभिलाषा है मेरे मन की
फिर दुनिया से रुखसत हो जाऊं।

खुशियों से मेरी झोली भरते
दुःख में साथ सदा साथ निभाते तुम
मेरी हर उस ख्वाहिश को पूरी करते
जो मेरी आंचल में आ जाते
बस एक और इच्छा मेरे मन की पूरी हो 
अन्त समय मेरा सिर तेरे गोदी में हो।

सात फेरों के साथ वचन का साथ तुने निभाया
सात जन्म का साथ तुम्हारा एक जनम में पाया
इस जनम में यही है प्रभु से विनती
हाथ तुम्हारा छुटे ना साथ तुम्हारा बना रहे।
Happy marriage anniversary my love 🎉💝🎉💝

©poonam singh

#shaadi

9 Love

दिन भर दूसरों की बुराई करना कोई अच्छी बात नहीं है । खुद में कितनी काबिलियत है यह भी देख लेना जरूरी है। ©poonam singh

#विचार #Nofear  दिन भर दूसरों की बुराई करना 
कोई अच्छी बात नहीं है ।

खुद में कितनी काबिलियत है
 यह भी देख लेना जरूरी है।

©poonam singh

#Nofear

12 Love

इस संसार की यही सबसे बड़ी विडंबना है कि आज Mother's Day पर सभी की मां घर आ गई है और फेसबुक पर छा गई है । कल कब सभी मां वृद्धा आश्रम में पहुंच जाएंगी किसी को कानों कान खबर भी नहीं होगी। काश! Mother's Day रोज होता और सभी मां अपने घर में रहती, तो शायद कोई मां वृद्धा आश्रम मे नहीं रहती। आप सभी को Mother's day की हार्दिक शुभकामनाएं। ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ ©poonam singh

#विचार #MothersDay  इस संसार की यही सबसे बड़ी विडंबना है 
कि आज Mother's Day पर सभी की मां घर आ गई है 
और फेसबुक पर छा गई है ।
कल कब सभी मां वृद्धा आश्रम में पहुंच जाएंगी 
किसी को कानों कान खबर भी नहीं होगी।
काश!
Mother's Day रोज होता 
और सभी मां अपने घर में रहती,
तो शायद कोई मां वृद्धा आश्रम मे नहीं रहती।

आप सभी को Mother's day की हार्दिक शुभकामनाएं।    ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

©poonam singh
Trending Topic