Doctors
  • Latest
  • Popular
  • Video
#naveenparihar #NaveenPoetry #Hospital #Doctors #Musibat #Naveen  मजबूरो की आँखों में ईमान देखो, 
बिखरी हुई कैसे सम्हलती है जान देखो, 
क्यों मिला है हकीम को वरदान देखो, 
कैसे झूझती है ज़िंदगी उसका इम्तिहान देखो..!! 

देखो की कैसे होती है आँखे नम अपनो की, 
और कैसे टूट जाती है डोर उनके सपनो की... 

देखो ज़माने में कैसी बेतुकी बात होती है, 
हर सुबह के बाद हिसाबो की रात होती है, 
रह जाता है शायद मलाल अपने कर्मो का, 
तभी तो बिन बात के भी आँखो से बरसात होती है!! 

यूँ ही नही इंसान यहाँ हतास होता है , 
अहमियत समझ कर ज़िंदगी की उदास होता है, 
यहीँ हो जाती है पहचान अपने अपनो की.. 
यहीं चलता है पता कौन मुसीबत मे साथ होता है !!

©Dr. Naveen Parihar
#పురాణం #Doctors  దేశాన్ని దోచుకుంటున్న పెద్ద వ్యాపార సంస్థలు...!

✓రాజకీయాలు.

✓విద్యా సంస్థలు.

✓వైద్య సంస్థలు.

✓మీడియా సంస్థలు.

©VADRA KRISHNA

#Doctors

162 View

#ఆలోచనలు  ఈ ప్రపంచంలో ముగ్గురు ఉత్తమమైన డాక్టర్లు ఉన్నారు. వారు- డాక్టర్ ఆహారం, డాక్టర్ ప్రశాంతం,డాక్టర్ ఆనందం.

©VADRA KRISHNA

-జోనాథన్ స్విఫ్ట్

81 View

#సమాజం  ఆరోగ్యంగా ఉండటానికి మందులు వేసుకోనక్కరలేదు. చక్కని ఆహారం తీసుకుంటే చాలు. ఆహారాన్ని అశ్రద్దచేసి మందులకోసం పరుగెత్తడమంటే...సమయంతో పాటు,డబ్బు, వైద్యుని నైపుణ్యాన్ని కూడా  వృదాచేయడమే.

©VADRA KRISHNA

- చైనా సామెత

108 View

डॉक्टर एक मसीहा है जो रोगी का उपचार करे, रोगी के हित लड़कर जो बीमारी का संहार करे, हरदम डटा ही रहता वो क्लीनिक अस्पतालों में, मरीजों की सेवा करता और रोगों से प्रहार करे। धैर्य बंधाता परिजन को रोगी का हाल बताता है, प्राण बचाकर रोगी को नया जीवन दिखलाता है, क्या कहना आसान है इन्हें ईश्वर का दूजा रूप, इसीलिए डॉक्टर ईश्वर का दूजा रूप कहलाता है। भाता इन्हें सफेद कोट और रखते गले में स्टैथोस्कोप, सेवाभाव से करते हैं ये रोगियों के रोगों का विलोप, प्राण के रक्षक बनकर ये रोगियों के प्राण बचा लेते, प्राण की बाजी लगा देते बढ़ता जब कोई बीमारी का प्रकोप। रोगी के प्राण के रक्षक हो और ईश्वर के तुम धारण हो, रोगी निरोगी बन जाए तुम ही तो उसका एक कारण हो,  सुख-समृद्धि बरसे तुम पर खुशहाल रहे परिवार सदा, संकट कभी ना आए तुम पर तुम संकट के तारण हो।                 आदित्य यादव उर्फ "कुमार आदित्य यदुवंशी"✍️ ©Aditya Yadav

#कविता #Doctors  डॉक्टर एक मसीहा है जो रोगी का उपचार करे,
रोगी के हित लड़कर जो बीमारी का संहार करे,
हरदम डटा ही रहता वो क्लीनिक अस्पतालों में,
मरीजों की सेवा करता और रोगों से प्रहार करे।

धैर्य बंधाता परिजन को रोगी का हाल बताता है,
प्राण बचाकर रोगी को नया जीवन दिखलाता है,
क्या कहना आसान है इन्हें ईश्वर का दूजा रूप,
इसीलिए डॉक्टर ईश्वर का दूजा रूप कहलाता है।

भाता इन्हें सफेद कोट और रखते गले में स्टैथोस्कोप,
सेवाभाव से करते हैं ये रोगियों के रोगों का विलोप,
प्राण के रक्षक बनकर ये रोगियों के प्राण बचा लेते,
प्राण की बाजी लगा देते बढ़ता जब कोई बीमारी का प्रकोप।

रोगी के प्राण के रक्षक हो और ईश्वर के तुम धारण हो,
रोगी निरोगी बन जाए तुम ही तो उसका एक कारण हो, 
सुख-समृद्धि बरसे तुम पर खुशहाल रहे परिवार सदा,
संकट कभी ना आए तुम पर तुम संकट के तारण हो।


                आदित्य यादव उर्फ
             "कुमार आदित्य यदुवंशी"✍️

©Aditya Yadav

#Doctors

15 Love

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर जनसेवा के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले सभी चिकित्सक को 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस' की हार्दिक बधाई । ©vinayak kumar pandey

#Doctors #Quotes  राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर 
जनसेवा के प्रति अपना जीवन समर्पित करने वाले 
सभी चिकित्सक को 'राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस' 
की हार्दिक बधाई ।

©vinayak kumar pandey

#Doctors

14 Love

Trending Topic