@it's_ficklymoonlight

@it's_ficklymoonlight

ना मैं राधा रानी की तरह ना मैं मीरा दीवानी की तरह।। मैं चंचल, चांदनी की तरह लूटी गई कटी पतंग की तरह।।

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

बजालो श्याम तुम बंशी सुनने राधा आई है।।2 यशोदा का तू लाडला वृषभानु की लाडली आई है।। बजालो श्याम तुम बंशी सुनने राधा आई है।।2 मथुरा का तूं छोड़ा बरसाने की छोड़ी आई है।। बजालो श्याम तुम बंशी सुनने राधा आई है।।2 तेरे धुन की रमी है वो नाचने तेरे संग आई है।। बजालो श्याम तुम बंशी सुनने राधा आई है।।2 संग तेरे बन में गय्यन चराने आई है।। बजालो श्याम तुम बंशी सुनने राधा आई है।।2 ©@it's_ficklymoonlight

#Janamashtmi2020 #Quotes  बजालो श्याम तुम बंशी
सुनने राधा आई है।।2
यशोदा का तू लाडला
वृषभानु की लाडली आई है।।
बजालो श्याम तुम बंशी
सुनने राधा आई है।।2
मथुरा का तूं छोड़ा
बरसाने की छोड़ी आई है।।
बजालो श्याम तुम बंशी
सुनने राधा आई है।।2
तेरे धुन की रमी है वो
नाचने तेरे संग आई है।।
बजालो श्याम तुम बंशी
सुनने राधा आई है।।2
संग तेरे बन में
गय्यन चराने आई है।।
बजालो श्याम तुम बंशी
सुनने राधा आई है।।2

©@it's_ficklymoonlight
#Quotes #me  मां तू ना कहती थी,
तू बेटी है!! एक दिन पराई हो जाएगी...2
ना देख बड़े-बड़े सपने
तेरे हाथों में मेहंदी रचाई जाएगी।।
तू बनेगी किसी ना किसी की दुल्हन
तुझे गुड़ियों की तरह सजाई जाएगी।।
मां तू ना कहती थी,
तू बेटी है!! एक दिन पराई हो जाएगी...2
पढ़ाई तेरे किसी काम ना आएगी
सीख चूल्हा चौका
नहीं तो ससुराल में ताने सुनाई जाएगी।।
मां तू ना कहती थी,
तू बेटी है!! एक दिन पराई हो जाएगी...2

©chanchalchandni

#me

1.07 Lac View

#Quotes

मैं नीर हूं।।❤️❤️

51,598 View

#Quotes  मैं डरती हूं बड़े कलमकारों से,
मेरी नन्हीं सी कविता उनके बड़े-बड़े गजलों के नीचे दब न जाए।।

©it'sficklemoonlight

मैं डरती हूं बड़े कलमकारों से, मेरी नन्हीं सी कविता उनके बड़े-बड़े गजलों के नीचे दब न जाए।। ©it'sficklemoonlight

6.69 Lac View

#Quotes  मुझको बाते करनी नहीं आती है,
इसलिए तोलमौल कर बाते करती हूं।।
किसको/ कब/ क्या बुरा लग जाए,
इसलिए सोच समझ कर बाते करती हूं।।

©it'sficklemoonlight

मुझको बाते करनी नहीं आती है, इसलिए तोलमौल कर बाते करती हूं।। किसको/ कब/ क्या बुरा लग जाए, इसलिए सोच समझ कर बाते करती हूं।। ©it'sficklemoonlight

6.51 Lac View

Trending Topic