मां तू ना कहती थी,
तू बेटी है!! एक दिन पराई हो जाएगी...2
ना देख बड़े-बड़े सपने
तेरे हाथों में मेहंदी रचाई जाएगी।।
तू बनेगी किसी ना किसी की दुल्हन
तुझे गुड़ियों की तरह सजाई जाएगी।।
मां तू ना कहती थी,
तू बेटी है!! एक दिन पराई हो जाएगी...2
पढ़ाई तेरे किसी काम ना आएगी
सीख चूल्हा चौका
नहीं तो ससुराल में ताने सुनाई जाएगी।।
मां तू ना कहती थी,
तू बेटी है!! एक दिन पराई हो जाएगी...2
©chanchalchandni
#me