Deepubodhi

Deepubodhi

https://www.facebook.com/S.DeepBodhi?mibextid=ZbWKw https://youtube.com/@gurujiwordpressclasses?si=puHqVD6WhtfJwN8

  • Latest
  • Popular
  • Video

White अपने हर दर्द को अशआर में ढाला मैंने ऐसे रोते हुए लोगों को संभाला मैंने शाम कुछ देर ही बस सुर्ख़ रही, हालांकि खून अपना तो बहुत देर उबाला मैंने बच्चे कहते हैं कि एहसान नहीं फ़र्ज़ था वो अपनी ममता का दिया जब भी हवाला मैंने कभी सरकार पे, किस्मत पे, कभी दुनिया पर दोष हर बात का औरों पे ही डाला मैंने लोग रोटी के दिलासों पे यहाँ बिकते हैं जब कि ठुकरा दिया सोने का निवाला मैंने आप को शब् के अँधेरे से मुहब्बत है, रहे चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने आज के दौर में सच बोल रही हूँ 'श्रद्धा' अक्ल पर अपनी लगा रक्खा है ताला मैंने ©Deepubodhi

#शायरी #Sad_Status  White अपने हर दर्द को अशआर में ढाला मैंने
ऐसे रोते हुए लोगों को संभाला मैंने

शाम कुछ देर ही बस सुर्ख़ रही, हालांकि
खून अपना तो बहुत देर उबाला मैंने

बच्चे कहते हैं कि एहसान नहीं फ़र्ज़ था वो
अपनी ममता का दिया जब भी हवाला मैंने

कभी सरकार पे, किस्मत पे, कभी दुनिया पर
दोष हर बात का औरों पे ही डाला मैंने

लोग रोटी के दिलासों पे यहाँ बिकते हैं
जब कि ठुकरा दिया सोने का निवाला मैंने

आप को शब् के अँधेरे से मुहब्बत है, रहे
चुन लिया सुबह के सूरज का उजाला मैंने

आज के दौर में सच बोल रही हूँ 'श्रद्धा'
अक्ल पर अपनी लगा रक्खा है ताला मैंने

©Deepubodhi

#Sad_Status शायरी हिंदी में दोस्ती शायरी शायरी दोस्ती शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी

15 Love

White अजनबी खुद को लगे हम इस कदर तन्हा हुए हम उम्र भर इस सोच में थे क्या कभी सोचे गए हम खूबसूरत ज़िंदगी थी तुम से मिलकर जब बने हम चाँद दरिया में खड़ा था आसमाँ तकते रहे हम सुबह को आँखों में रख कर रात भर पल - पल जले हम खो गए हम भीड़ में जब फिर बहुत ढूँढे गए हम इस ज़मीं से आसमां तक था जुनूँ उलझे रहे हम जीस्त के रस्ते बहुत थे हर तरफ रोके गए हम लफ्ज़ जब उरियाँ हुए तो फिर बहुत रुसवा हुए हम जागने का ख़्वाब ले कर देर तक सोते रहे हम तेरे सच को पढ़ लिया था बस इसी खातिर मिटे हम ©Deepubodhi

#शायरी #diwali_wishes  White अजनबी खुद को लगे हम
इस कदर तन्हा हुए हम

उम्र भर इस सोच में थे
क्या कभी सोचे गए हम

खूबसूरत ज़िंदगी थी
तुम से मिलकर जब बने हम

चाँद दरिया में खड़ा था
आसमाँ तकते रहे हम

सुबह को आँखों में रख कर
रात भर पल - पल जले हम

खो गए हम भीड़ में जब
फिर बहुत ढूँढे गए हम

इस ज़मीं से आसमां तक
था जुनूँ उलझे रहे हम

जीस्त के रस्ते बहुत थे
हर तरफ रोके गए हम

लफ्ज़ जब उरियाँ हुए तो
फिर बहुत रुसवा हुए हम

जागने का ख़्वाब ले कर
देर तक सोते रहे हम

तेरे सच को पढ़ लिया था
बस इसी खातिर मिटे हम

©Deepubodhi

#diwali_wishes लव शायरी लव शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी' शायरी हिंदी

12 Love

White जाने वाले कब लौटे हैं क्यूँ करते हैं वादे लोग नासमझी में मर जाते हैं हम से सीधे सादे लोग पूछा बच्चों ने नानी से - हमको ये बतलाओ ना क्या सचमुच होती थी परियां, होते थे शहज़ादे लोग ? टूटे सपने, बिखरे अरमां, दाग़ ए दिल और ख़ामोशी कैसे जीते हैं जीवन भर इतना बोझा लादे लोग अम्न, वफ़ा, नेकी, सच्चाई, हमदर्दी की बात करें इस दुनिया में मिलते है अब, ओढ़े कितने लबादे लोग कट कर रहते - रहते हम पर वहशत तारी हो गई है ए मेरी तन्हाई जा तू, और कहीं के ला दे लोग ©Deepubodhi

#शायरी #happy_diwali  White जाने वाले कब लौटे हैं क्यूँ करते हैं वादे लोग
नासमझी में मर जाते हैं हम से सीधे सादे लोग

पूछा बच्चों ने नानी से - हमको ये बतलाओ ना
क्या सचमुच होती थी परियां, होते थे शहज़ादे लोग ?

टूटे सपने, बिखरे अरमां, दाग़ ए दिल और ख़ामोशी
कैसे जीते हैं जीवन भर इतना बोझा लादे लोग

अम्न, वफ़ा, नेकी, सच्चाई, हमदर्दी की बात करें
इस दुनिया में मिलते है अब, ओढ़े कितने लबादे लोग

कट कर रहते - रहते हम पर वहशत तारी हो गई है
ए मेरी तन्हाई जा तू, और कहीं के ला दे लोग

©Deepubodhi

#happy_diwali शायरी हिंदी में शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी' खूबसूरत दो लाइन शायरी

11 Love

White आजकल बज़्म में आते हुए डर लगता है क्या कहें कुछ भी सुनाते हुए डर लगता है बात करते थे कभी दिल से दिल मिलाने की आज तो आँख मिलाते हुए डर लगता है प्यार करते हैं तुम्हें यह तो सही है लेकिन तुमको यह बात बताते हुए डर लगता है जबसे इंन्सानों की बस्ती में बसे हैं यारो ख़ुद को इंसान बताते हुए डर लगता है इस क़दर हमको छला दिन के उजालों ने यहाँ अब कोई दीप जलाते हुए डर लगता है ये मेहरबान कहीं तेरा क़फन छीन न लें लाश मरघट पे सजाते हुए डर लगता है ©Deepubodhi

#शायरी #happy_diwali  White आजकल बज़्म में आते हुए डर लगता है
क्या कहें कुछ भी सुनाते हुए डर लगता है

बात करते थे कभी दिल से दिल मिलाने की
आज तो आँख मिलाते हुए डर लगता है

प्यार करते हैं तुम्हें यह तो सही है लेकिन
तुमको यह बात बताते हुए डर लगता है

जबसे इंन्सानों की बस्ती में बसे हैं यारो
ख़ुद को इंसान बताते हुए डर लगता है

इस क़दर हमको छला दिन के उजालों ने यहाँ
अब कोई दीप जलाते हुए डर लगता है

ये मेहरबान कहीं तेरा क़फन छीन न लें
लाश मरघट पे सजाते हुए डर लगता है

©Deepubodhi

#happy_diwali हिंदी शायरी शायरी लव लव शायरी हिंदी में लव शायरी शेरो शायरी

12 Love

White मेरे बढ़ने से जल गये हो तुम दोस्त कितने बदल गये हो तुम मेरी शह और मात मुझको ही चाल ये कैसी चल गये हो तुम अब तो शब्दों को ढो रहा जीवन अर्थ सारे निगल गये हो तुम राख से जो न ढके न दीख सके उन अँगारो में ढल गये हो तुम पास रह कर भी ऐसा लगता है दूर कितने निकल गये हो तुम भेद अपना न कह सके मुझसे जैसे दर्पण को छल गये हो तुम ©Deepubodhi

#शायरी #diwali_wishes  White मेरे बढ़ने से जल गये हो तुम
दोस्त कितने बदल गये हो तुम

मेरी शह और मात मुझको ही
चाल ये कैसी चल गये हो तुम

अब तो शब्दों को ढो रहा जीवन
अर्थ सारे निगल गये हो तुम

राख से जो न ढके न दीख सके
उन अँगारो में ढल गये हो तुम

पास रह कर भी ऐसा लगता है
दूर कितने निकल गये हो तुम

भेद अपना न कह सके मुझसे
जैसे दर्पण को छल गये हो तुम

©Deepubodhi

#diwali_wishes दोस्ती शायरी दोस्ती शायरी शायरी लव हिंदी शायरी

16 Love

White ये क्या जगह है दोस्तो, ये कौन-सा दयार है हद्द-ए-निगाह तक जहाँ ग़ुबार ही ग़ुबार है ये किस मुकाम पर हयात मुझको ले के आ गई न बस ख़ुशी पे है जहाँ, न ग़म पे इख़्तियार है तमाम उम्र का हिसाब मांगती है ज़िन्दगी ये मेरा दिल कहे तो क्या, ये ख़ुद से शर्मसार है बुला रहा क्या कोई मुझको चिलमनों के उस तरफ़ मेरे लिये भी क्या कोई उदास बेक़रार है न जिसकी शक्ल है कोई, न जिसका नाम है कोई इक ऐसी शै का क्यों हमें अज़ल से इंतज़ार है ©Deepbodhi

#शायरी #Dhanteras  White ये क्या जगह है दोस्तो, ये कौन-सा दयार है
हद्द-ए-निगाह तक जहाँ ग़ुबार ही ग़ुबार है

ये किस मुकाम पर हयात मुझको ले के आ गई
न बस ख़ुशी पे है जहाँ, न ग़म पे इख़्तियार है

तमाम उम्र का हिसाब मांगती है ज़िन्दगी
ये मेरा दिल कहे तो क्या, ये ख़ुद से शर्मसार है

बुला रहा क्या कोई मुझको चिलमनों के उस तरफ़
मेरे लिये भी क्या कोई उदास बेक़रार है

न जिसकी शक्ल है कोई, न जिसका नाम है कोई
इक ऐसी शै का क्यों हमें अज़ल से इंतज़ार है

©Deepbodhi

#Dhanteras हिंदी शायरी शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी हिंदी

17 Love

Trending Topic