PoeticShivani

PoeticShivani

An Aspiring Writer, Unpublished Poet, Pet parent

  • Latest
  • Popular
  • Video
#BeautifulWoman #Beautiful #Woman  beautiful woman
be real
be the beginning,  even when the end is near.
be harmless, be surreal
be what is never seen before ,
 or has never been feared.
be that light that cannot tear,
be that tear that never sheds its own layers.

beautiful woman 
be full 
be Real.

©PoeticShivani
#hindi_poetry #hindipoetry #Akele #Poet #poem  अकेले हैं, पर अकेले हो ना सके, 
अकेले दिल का कहना, सह ना सके, 
आते-जाते ख़्यालों से बनाया यह आशियाना,
 हम ढह ना सके |
थक कर आज फिर अकेले बैठे ,
पर इन दीवारों में सन्नाटा सुन कर , हम सह ना सके |
रोज़ अकेले ही रोते थे, 
लेकिन आज रोह भी ना सके |....

©PoeticShivani
#shayaari #poem

#shayaari #poem

194 View

बदलते मौसम ने कुछ कहा, कोयल की कुक से उसे सुना, पतों की आहत से उसे देखा, फूलोँ की खुशबू से उसे मेहसूस किया, यह कुदरत का दस्तूर है, या दूर से, तुमने मुझे कुछ पैगाम दिया |

210 View

#newpoetess #Chaahat #junoon #Pukar #poem  कितनी दूर से उसने पुकारा हमें, 
लेकिन उसकी आह इतनी करीब सी थी |
वो जुनून जो उसकी आह में था, 
उन साँसों की नमी,  मेरी आँखों में थी |

©PoeticShivani
#romance #Shayar

#Love #romance #Shayar

91 View

Trending Topic