मुसाफ़िर क़लम

मुसाफ़िर क़लम Lives in Delhi, Delhi, India

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #friends  मुझे मुझसे मिलने के लिए,
एक पुराने दोस्त से मिलना पड़ता है!

©मुसाफ़िर क़लम

दोस्त..! #friends #Love

261 View

#शायरी #rosepetals  चुपके से भेजा था एक गुलाब उनको,
खुशबू ने सारे शहर में तमाशा बना दिया!

©मुसाफ़िर क़लम

एक गुलाब...! #love #rosepetals

162 View

कैसे बताऊं कि मेरा मसला तुम नहीं हो, मेरा मसला ये है कि, बस तुम नहीं हो! ©मुसाफ़िर क़लम

#शायरी #तुम #fog  कैसे बताऊं कि मेरा मसला तुम नहीं हो,
मेरा मसला ये है कि, बस तुम नहीं हो!

©मुसाफ़िर क़लम

तुम... #fog #तुम #Love #Life

10 Love

मेरे पास तुम्हें देने के लिए बसन्त है। तुम्हारे शहर की गलियां पर बेहद तंग हैं।। ©मुसाफ़िर क़लम

#कविता #flowers #poem  मेरे पास तुम्हें देने के लिए 
बसन्त है। 

तुम्हारे शहर की गलियां 
पर बेहद तंग हैं।।

©मुसाफ़िर क़लम

कश्मकश! #flowers #poem #Life

13 Love

इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी, हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं ©मुसाफ़िर क़लम

#शायरी  इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं

©मुसाफ़िर क़लम

ज़िंदगी..! #Life

16 Love

मैं रहूँ या ना रहूँ तुम मुझमे कहीं बाकी रहना मुझे नींद आये जो आखिरी तुम ख्वाबो में आते रहना बस इतना हैं तुमसे कहना मैं रहूँ या ना रहूँ तुम मुझमे कहीं बाकी रहना किसी रोज़ बारिश जो आये समझ लेना बूंदों में मैं हूँ सुबह धुप तुमको सताए समझ लेना किरणों में मैं हूँ... ©मुसाफ़िर क़लम

#लव❤ #motivate #लव  मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझमे कहीं बाकी रहना
मुझे नींद आये जो आखिरी
तुम ख्वाबो में आते रहना
बस इतना हैं तुमसे कहना
मैं रहूँ या ना रहूँ
तुम मुझमे कहीं बाकी रहना

किसी रोज़ बारिश जो आये
समझ लेना बूंदों में मैं हूँ
सुबह धुप तुमको सताए
समझ लेना किरणों में मैं हूँ...

©मुसाफ़िर क़लम

तुम मुझमे हो बाकी... #motivate #लव❤

15 Love

Trending Topic