Happy Rose Day
  • Latest
  • Popular
  • Video

उसने कहा, बिखरे बिखरे से लगते हो तुम मैंने कहा खुशबू हूँ बिखरना रवायत है मेरी 🌹 ©katha Darshan

#Quotes  उसने कहा, बिखरे बिखरे से 
लगते हो तुम

मैंने कहा खुशबू हूँ 
बिखरना रवायत है मेरी


🌹

©katha Darshan

#Nojoto quotes on love love quotes in hindi loves quotes

15 Love

तारों में अकेले चांद 🌝 Jagmagata है, मुश्किलों में अकेले इंसान Dagmagata है, काटों से मत घबराना मेरे दोस्त, क्योंकि काटों में भी गुलाब 🌹 Muskurata है। ©Onkar Borhade official

#शायरी #vichar #Quote #Hindi  तारों में अकेले चांद 🌝 Jagmagata है,
मुश्किलों में अकेले इंसान Dagmagata है,
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
क्योंकि काटों में भी गुलाब 🌹 Muskurata है।

©Onkar Borhade official

02-01-2025 इक तुम्हें सोंचने के पश्चात , मैं भूल जाता हूँ हमारी जात ! हर हाल में तुम्हें हासिल करना दिल को बस यही रहता है याद..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya

#HappyRoseDay #haasil  02-01-2025

इक तुम्हें सोंचने के पश्चात , मैं भूल जाता हूँ हमारी जात !

हर हाल में तुम्हें हासिल करना दिल को बस यही रहता है याद..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya

#HappyRoseDay #haasil karna

16 Love

हर सैय मैं तुम जज्बात में तुम उभरते हुए बिचार में तुम तुम्हें ही ढूंढा था तुम्हें ही पया हु मै बुरा सही तुम सबके प्यारे हो मुझे परवा नहीं किसी की तुम्हरी करता हूँ गुजरे नहीं है अव 36 घंटे भी हालात बहुत बुरे हैं अपने होगे तुम बहुत के सपने लग रहे तो सिर्फ हमारे अपने 30 सालो में मै तन्हा रहा पाया तुमने मुझे काहा काहा ना ढूंढा तुम्हें इस गली उस नगर चौराहे पर क्या हाय लिखु तुम पर ये शब्द काम पर जायेंगे मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन मुस्किल है सच मी जीना तुम्हारे बिना मांग लो जान दे दूंगा तुम जो कहो वो भी कर दूंगा सेना अधिकारी हु ना जिद्दी बारा हू तुम भी ऑफिसर की बेटी हो जिद तुम्हें वभी विरासत में मिली होगी लेकिन इस जहद्दोजाहद मे इस दिल का क्या करे जो सिर्फ तुम्हारी उम्मीद लगाए बैठा है नहीं आती मुझे इम्प्रेस करने क्या कहु क्या करू चांद तोर के लाना तारो से बात करना कोसिस करूंगा लेकिन सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा... सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा... ©Dr kumar Shanu

#HappyRoseDay #drksy  हर सैय मैं तुम
जज्बात में तुम
उभरते हुए बिचार में तुम
तुम्हें ही ढूंढा था
तुम्हें ही पया हु

मै बुरा सही
तुम सबके प्यारे हो
मुझे परवा नहीं किसी की
तुम्हरी करता हूँ
गुजरे नहीं है अव 36 घंटे भी
हालात बहुत बुरे हैं अपने
होगे तुम बहुत के सपने
लग रहे तो सिर्फ हमारे अपने

30 सालो में मै तन्हा रहा
पाया तुमने मुझे
काहा काहा ना ढूंढा तुम्हें
इस गली उस नगर चौराहे पर
क्या हाय लिखु तुम पर
ये शब्द काम पर जायेंगे
मैं कुछ नहीं कह सकता
लेकिन मुस्किल है सच मी जीना तुम्हारे बिना
मांग लो जान दे दूंगा
तुम जो कहो वो भी  कर दूंगा

सेना अधिकारी हु ना
जिद्दी बारा हू
तुम भी ऑफिसर की बेटी हो
जिद तुम्हें वभी विरासत में मिली होगी
लेकिन इस जहद्दोजाहद मे
इस दिल का क्या करे
जो सिर्फ तुम्हारी उम्मीद लगाए बैठा है

नहीं आती मुझे इम्प्रेस करने
क्या कहु क्या करू
चांद तोर के लाना
तारो से बात करना

कोसिस करूंगा
लेकिन सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...
सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...

©Dr kumar Shanu

तुम्हारे साथ बीते सात साल सात रंगों की रंगोली सजाई है, ये सात साल खुशियों से भरे मुख पर मुस्कान सदा आई है,, तूम संग बीते सात साल मेरे सात आसमान की ऊचाई है, प्रेम समर्पण अपने पन की इसमें सागर सी गहराई है,, सात साल मधुर स्वरो से भरे अटूट साथ की धुन बजाई है,, तुम्हारा साथ सात रंगों सा, दुनिया मेरी रंगीन बनाई है,, सात सुर, सात रंग,सात नभ सात अजूबों सा अपना प्यार,, सात पुष्पों की सुगंध से तुमने जीवन की बगिया महाकाई है,, सात क्षण सात पल सात दिन, सात साल मे कई रस्मे निभाई है, तेरे साथ ने मेरे लिए हर पल ही एक प्यार भरी कहानी बनाई है,, नन्ही मुन्ही गुड़ियों संग सात द्विपो सी सुंदर दुनिया पाई है, जीवन का अर्थ तुम्ही से रहा मेरा, तुमने मेरी सतरंगी दुनिया बसाई है,,, सात साल की यात्रा मे प्यार और मजबूत हुआ अपना, जाना बहुत- दूर है, अभी मंजिल कहा पाई है,,, हर कदम पर साथ युही रहना, सातवीं वर्षगांठ पर प्रिये तुम्हे बधाई है...!!❣️ ✍️नितिन कुवादे.... (कन्नू के पापा 😍 ) ©Nitin Kuvade

#कविता #HappyRoseDay  तुम्हारे साथ बीते सात साल 
सात रंगों की रंगोली सजाई है,
ये सात साल खुशियों से भरे 
मुख पर मुस्कान  सदा आई है,,
तूम संग बीते सात साल मेरे
सात आसमान की ऊचाई है,
प्रेम समर्पण  अपने पन की
इसमें  सागर  सी  गहराई है,,
सात साल मधुर स्वरो से भरे
अटूट साथ की धुन बजाई है,,
तुम्हारा   साथ  सात रंगों सा,
दुनिया मेरी  रंगीन  बनाई  है,,
सात सुर, सात रंग,सात नभ
सात अजूबों सा अपना प्यार,,
सात पुष्पों की सुगंध से तुमने
जीवन की बगिया महाकाई है,,
सात क्षण सात पल सात दिन,
सात साल मे कई रस्मे निभाई है,
तेरे साथ ने मेरे लिए हर पल ही 
एक प्यार भरी कहानी बनाई है,,
नन्ही मुन्ही  गुड़ियों   संग   सात 
द्विपो सी सुंदर  दुनिया  पाई  है,
जीवन का अर्थ तुम्ही से रहा मेरा,
तुमने मेरी सतरंगी दुनिया बसाई है,,,
सात साल की यात्रा मे प्यार और 
मजबूत हुआ अपना, जाना बहुत-
दूर है, अभी मंजिल कहा पाई है,,,
हर कदम पर साथ युही रहना,
सातवीं वर्षगांठ पर प्रिये तुम्हे बधाई है...!!❣️
✍️नितिन कुवादे.... (कन्नू के पापा 😍 )

©Nitin Kuvade

#HappyRoseDay

14 Love

कोई भी इंसान न तो बहुत अच्छा होता है और न ही बहुत बुरा ये तो वक्त और हालात हैं जो किसी को किसी के लिए बुरा बना देते हैं और किसी को किसी के लिए भला ©chander mukhi

#विचार #humanNature  कोई भी इंसान 
न तो बहुत अच्छा होता है 
और न ही बहुत बुरा 
ये तो वक्त और हालात हैं 
जो किसी को 
किसी के लिए 
बुरा बना देते हैं 
और किसी को 
किसी के लिए भला

©chander mukhi

#humanNature

11 Love

Trending Topic