English
Human, Poet, Singer https://www.youtube.com/@drkumarshanu8241
Unsplash सारा कुछ मेरे ही हिस्सै आई है तरप इंतज़ार पाने की हसरत देखने की आरजू छूने की ललक मेहसूस करने की ख्वाहिश दर्द अब इतना कुछ मिला है आपसे याद तो आओगे ही लाजमी है ।। ©Dr kumar Shanu
Dr kumar Shanu
9 Love
Unsplash सुबह हो जाती है महकसो की भी कभी जो रात हमने गुजारी उसकी सुबह कभी नहीं । ©Dr kumar Shanu
13 Love
हर सैय मैं तुम जज्बात में तुम उभरते हुए बिचार में तुम तुम्हें ही ढूंढा था तुम्हें ही पया हु मै बुरा सही तुम सबके प्यारे हो मुझे परवा नहीं किसी की तुम्हरी करता हूँ गुजरे नहीं है अव 36 घंटे भी हालात बहुत बुरे हैं अपने होगे तुम बहुत के सपने लग रहे तो सिर्फ हमारे अपने 30 सालो में मै तन्हा रहा पाया तुमने मुझे काहा काहा ना ढूंढा तुम्हें इस गली उस नगर चौराहे पर क्या हाय लिखु तुम पर ये शब्द काम पर जायेंगे मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन मुस्किल है सच मी जीना तुम्हारे बिना मांग लो जान दे दूंगा तुम जो कहो वो भी कर दूंगा सेना अधिकारी हु ना जिद्दी बारा हू तुम भी ऑफिसर की बेटी हो जिद तुम्हें वभी विरासत में मिली होगी लेकिन इस जहद्दोजाहद मे इस दिल का क्या करे जो सिर्फ तुम्हारी उम्मीद लगाए बैठा है नहीं आती मुझे इम्प्रेस करने क्या कहु क्या करू चांद तोर के लाना तारो से बात करना कोसिस करूंगा लेकिन सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा... सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा... ©Dr kumar Shanu
11 Love
Unsplash आज जम के रोते हैं कोन कहता है रात नहीं सोती आज उसे भी अपने आगोश में सुलाते हैं रम के साथ गम को डुबोते हैं कुछ मैं कहूँगा और कुछ ये मेरी 4 दिवारे मिल के सपने नये संजोते हैं चलो आज जम के रोते हैं तनहाई तस्सबुर और तवाही ये आम बात है मुझसे पूछो कोन चलता साथ किसके और कोन देता रोते दिल की गवाही आज आसुओ में भी अपनी जिंदगी पिरोती है आज जम के रोते हैं चलो आज जाम के रोते हैं ©Dr kumar Shanu
Unsplash मेरा दिल मेरे दिमाग को मना रहा है... इस रिश्ते का अंजाम मुझे डरा रहा है... थोरी थोरी खुसिया बनाई है हमने संग मे उन खुशियों को देख जमाना हमें उनसे दूर करा रहा है अनोखे रिश्ते और अनकहे जज्बात है हमरे दरमिया नासमझ है लोग जो समझते हैं इसे बदमाशीया किसको मनाये किसको समझाये कोई धरकन सासो से अलग कहा है होती जो हो जाए अलग तो जिंदा कहा रहती कसमकस के बीच में मेरा दिल मेरे दिमाग को मना रहा है इस रिश्ते का अंजाम मुझे डरा रहा है ©Dr kumar Shanu
14 Love
White रिस्तो के ज्वार भाटे में अकेला ही पाना है सबको अब किस किस को तवाजौ दे जब एक दिन छोरे ही जाना है सबको ©Dr kumar Shanu
16 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here