Dr kumar Shanu

Dr kumar Shanu Lives in Katihar, Bihar, India

Human, Poet, Singer https://www.youtube.com/@drkumarshanu8241

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash मुकम्मल जहां मे इस्क ढूंढते हो बरे बदकिस्मत हो शानू तुम तो खुले आसमान में बिना महखानो के झुमते हो ये बात अलग है की पाक मोहब्बत बनाई खुदा ने लेकिन हुई किस से उसी इंसान से जो झोपरो में रह के माहलो का ख़्वाब देखते हैं ©Dr kumar Shanu

#traveling #drksy  Unsplash मुकम्मल जहां मे इस्क ढूंढते हो
बरे बदकिस्मत हो शानू
तुम तो खुले आसमान में
बिना महखानो के झुमते हो

ये बात अलग है की
पाक मोहब्बत बनाई खुदा ने
लेकिन हुई किस से उसी इंसान से
जो झोपरो में रह के
माहलो का ख़्वाब देखते हैं

©Dr kumar Shanu

Unsplash हसीं आती है जालिम तेरी बात पर तेरी जज्बात पर जिस-जिसको तुमने डुबोया है कम्बख्त सभी तेरे दीवाने थे ।। ©Dr kumar Shanu

#drksy #snow  Unsplash हसीं आती है जालिम तेरी बात पर
तेरी जज्बात पर
जिस-जिसको तुमने डुबोया है
कम्बख्त सभी तेरे दीवाने थे ।।

©Dr kumar Shanu

#snow #drksy

15 Love

Unsplash सारा कुछ मेरे ही हिस्सै आई है तरप इंतज़ार पाने की हसरत देखने की आरजू छूने की ललक मेहसूस करने की ख्वाहिश दर्द अब इतना कुछ मिला है आपसे याद तो आओगे ही लाजमी है ।। ©Dr kumar Shanu

#lovelife #drksy  Unsplash सारा कुछ मेरे ही हिस्सै आई है
तरप
 इंतज़ार
 पाने की हसरत
देखने की आरजू 
छूने की ललक 
मेहसूस करने की ख्वाहिश 
दर्द 
अब इतना कुछ मिला है आपसे 
याद तो आओगे ही
 लाजमी है ।।

©Dr kumar Shanu

Unsplash सुबह हो जाती है महकसो की भी कभी जो रात हमने गुजारी उसकी सुबह कभी नहीं । ©Dr kumar Shanu

#leafbook #drksy  Unsplash सुबह हो जाती है महकसो की भी कभी
जो रात हमने गुजारी 
उसकी सुबह कभी नहीं ।

©Dr kumar Shanu

#leafbook #drksy

14 Love

हर सैय मैं तुम जज्बात में तुम उभरते हुए बिचार में तुम तुम्हें ही ढूंढा था तुम्हें ही पया हु मै बुरा सही तुम सबके प्यारे हो मुझे परवा नहीं किसी की तुम्हरी करता हूँ गुजरे नहीं है अव 36 घंटे भी हालात बहुत बुरे हैं अपने होगे तुम बहुत के सपने लग रहे तो सिर्फ हमारे अपने 30 सालो में मै तन्हा रहा पाया तुमने मुझे काहा काहा ना ढूंढा तुम्हें इस गली उस नगर चौराहे पर क्या हाय लिखु तुम पर ये शब्द काम पर जायेंगे मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन मुस्किल है सच मी जीना तुम्हारे बिना मांग लो जान दे दूंगा तुम जो कहो वो भी कर दूंगा सेना अधिकारी हु ना जिद्दी बारा हू तुम भी ऑफिसर की बेटी हो जिद तुम्हें वभी विरासत में मिली होगी लेकिन इस जहद्दोजाहद मे इस दिल का क्या करे जो सिर्फ तुम्हारी उम्मीद लगाए बैठा है नहीं आती मुझे इम्प्रेस करने क्या कहु क्या करू चांद तोर के लाना तारो से बात करना कोसिस करूंगा लेकिन सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा... सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा... ©Dr kumar Shanu

#HappyRoseDay #drksy  हर सैय मैं तुम
जज्बात में तुम
उभरते हुए बिचार में तुम
तुम्हें ही ढूंढा था
तुम्हें ही पया हु

मै बुरा सही
तुम सबके प्यारे हो
मुझे परवा नहीं किसी की
तुम्हरी करता हूँ
गुजरे नहीं है अव 36 घंटे भी
हालात बहुत बुरे हैं अपने
होगे तुम बहुत के सपने
लग रहे तो सिर्फ हमारे अपने

30 सालो में मै तन्हा रहा
पाया तुमने मुझे
काहा काहा ना ढूंढा तुम्हें
इस गली उस नगर चौराहे पर
क्या हाय लिखु तुम पर
ये शब्द काम पर जायेंगे
मैं कुछ नहीं कह सकता
लेकिन मुस्किल है सच मी जीना तुम्हारे बिना
मांग लो जान दे दूंगा
तुम जो कहो वो भी  कर दूंगा

सेना अधिकारी हु ना
जिद्दी बारा हू
तुम भी ऑफिसर की बेटी हो
जिद तुम्हें वभी विरासत में मिली होगी
लेकिन इस जहद्दोजाहद मे
इस दिल का क्या करे
जो सिर्फ तुम्हारी उम्मीद लगाए बैठा है

नहीं आती मुझे इम्प्रेस करने
क्या कहु क्या करू
चांद तोर के लाना
तारो से बात करना

कोसिस करूंगा
लेकिन सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...
सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...

©Dr kumar Shanu

Unsplash आज जम के रोते हैं कोन कहता है रात नहीं सोती आज उसे भी अपने आगोश में सुलाते हैं रम के साथ गम को डुबोते हैं कुछ मैं कहूँगा और कुछ ये मेरी 4 दिवारे मिल के सपने नये संजोते हैं चलो आज जम के रोते हैं तनहाई तस्सबुर और तवाही ये आम बात है मुझसे पूछो कोन चलता साथ किसके और कोन देता रोते दिल की गवाही आज आसुओ में भी अपनी जिंदगी पिरोती है आज जम के रोते हैं चलो आज जाम के रोते हैं ©Dr kumar Shanu

#library #drksy  Unsplash आज जम के रोते हैं
कोन कहता है
रात नहीं सोती
आज उसे भी अपने आगोश में सुलाते हैं

रम के साथ गम को डुबोते हैं
कुछ मैं कहूँगा
और कुछ ये मेरी 4 दिवारे
मिल के सपने नये संजोते हैं
चलो आज जम के रोते हैं

तनहाई तस्सबुर और तवाही
ये आम बात है मुझसे पूछो
कोन चलता साथ किसके
और कोन देता रोते दिल की गवाही
आज आसुओ में भी अपनी जिंदगी पिरोती है

आज जम के रोते हैं
चलो आज जाम के रोते हैं

©Dr kumar Shanu
Trending Topic