English
I like to write poetries so much..... I 'm goldmedlist of the maharaja sayajirao university Vadodara
नव-भारत राजनीति चौंगे से चिपके धरने पे बैंठे किसान तो कहीं पटरी पे पसरे माँग रहे आरक्षण दान इक्कीसवीं वीं सदी में भी पैरों में पडी बेड़ियां क्या कुछ नहीं कर सकती हैं बेटीयां धर्म के नाम पर लड़-कट मरो तुम क्या यही कह गए राम रहीम ? कहां तुम ईश्वर-अल्लाह को ढूँढ रहे? वो हममे-तुममे तो बस रहे चाँद तक तो पहुँच चुके पर सोच अभी भी गिरी पडी है बरसो बाद आज सवेरा आया जब तब क्यो घर में छीप बैठे हैं हम? अभिजात्य -अवर की खाई मिट रही होगें हम -तुम एक समान जिसमें ना हो कोई आंदोलन -आरक्षण ना ही हो झगड़ा हिंदू -मुस्लिम,सिखों में । आओं यह नव -भारत से अब न्याया करे हम -तुम मिलकर आओं यह नव-भारत को मिलकर और नवीन बनाए हम-तुम। - प्रीति चौहान ©Preeti Chauhan
Preeti Chauhan
75 Love
44,891 View
कल तक इन नन्हें नन्हें पैरों में आज पापा की चप्पल भी आने लगी भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। छोटी छोटी चीजों पर आज भी लडते रहते और बडे बडे गिफ्ट आए दिन लाया करते भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। खुद भले ही डाँट ले पर मजाल किसी की जो कोई आंख उठाकर भी देख ले भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। हजारों दर्द सहते पर कुछ न कभी कहते मुस्कुराते चेहरे पर दर्द की सिक्सत ना झलकती भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। कल ही तो हम साथ खेला करते थे कभी चोकलेट तो कभी मैगी के लिए लडा़ करते भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। अपनी मस्ती में सब भूल जाने वाले आज पापा की दवाई याद से लाया करते भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। कल तक रीमोट कार के लिए जिद्द करने वाले आज मेरी पसंद नापसंद का ख्याल रखने लगे भईया तुम इतने बड़े कब हो गये। - प्रीति चौहान ©Preeti Chauhan
55 Love
आधुनिकता छोटे कपड़ों से नहीं, बडे विचारों से आती हैं। ©Preeti Chauhan
64 Love
एहसास जमीन से उठाकर गोद में बैठाया तुमने हर बार उछाल मारती बार-२ बचाया तुमने । कभी अजनबी तो कभी अपनो सी बन अपने होने का एहसास कराया तुमने । हर बार कोशिशें की गिराने की पर कभी झुकने तक ना दिया तुमने । कभी रोशनी तो कभी चांदनी रात में सही - गलत का पाठ पढा़या तुमने । ©Preeti Chauhan
औकात से बडे सपने समझदार लोग नहीं देखते। ©Preeti Chauhan
61 Love
You are not a Member of Nojoto with email
or already have account Login Here
Will restore all stories present before deactivation. It may take sometime to restore your stories.
Continue with Social Accounts
Download App
Stories | Poetry | Experiences | Opinion
कहानियाँ | कविताएँ | अनुभव | राय
Continue with
Download the Nojoto Appto write & record your stories!
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here