sadhna jayaswal

sadhna jayaswal

लिखती हू मे शब्द वही , जो शब्द दिलो को छू जाए, ओर पढे कोई कभी इन्हें, उसे अपनी कहानी स्मरण हो जाए ( writer, pratilipi)

  • Latest
  • Popular
  • Video

सरस सुहावन मीठी ऐसी ज्यों कोयल की वाणी भाषाओं में शिरोमणि है मेरी हिंदी वाणी मधुर है इसकी बोली, सरल है इसका प्यार सरस बोली गुंजित है आज अपनी सुंदरता में छुपाती अद्भुत इतिहास हर कविता और कथन की देती अनोखी आवाज़ हिंदी है भाषाओं की सरताज। हम सब का अभिमान है हिंदी भारत देश की शान है हिंदी से ही सजती है हमारे दिलों की हार एक दिन ऐसा भी आएगा हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा, इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता विद्वान भारतवासी कहलाएगा हिंदी दिवस पर आओ इसे मनाएं, अपनी भाषा का मान बढ़ाएं। आप सभी को राष्ट्रीयता हिंदी दिवस कीढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई ।। ©sadhna jayaswal

#कविता #Hindidiwas  सरस सुहावन मीठी ऐसी ज्यों कोयल की वाणी
भाषाओं में शिरोमणि है मेरी हिंदी वाणी
मधुर है इसकी बोली, सरल है इसका प्यार
सरस बोली गुंजित है आज
अपनी सुंदरता में छुपाती अद्भुत इतिहास
हर कविता और कथन की देती अनोखी आवाज़
हिंदी है भाषाओं की सरताज।
हम सब का अभिमान है हिंदी
भारत देश की शान है 
हिंदी से ही सजती है हमारे दिलों की हार
एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा
हिंदी दिवस पर आओ इसे मनाएं,
अपनी भाषा का मान बढ़ाएं।

आप सभी को राष्ट्रीयता हिंदी दिवस कीढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई ।।

©sadhna jayaswal

#Hindidiwas

13 Love

#मोटिवेशनल  White *यदि "असफलता"के दर्द को दिल तक 
एवं सफलता के "अहंकार" को मस्तिष्क तक
 न जाने दिया जाए तो 
निश्चित ही जीवन “शान्तिपूर्ण” रहेगा*

☘️☘️☘️☘️☘️☘️

©sadhna jayaswal

मोटिवेशन

144 View

#मोटिवेशनल #God  krishna vani *भगवान श्री कृष्ण ने एक बार कहा था
 की 
अच्छे इंसान के साथ बुरा भी 
उसके अच्छे के लिये होता है!*

©sadhna jayaswal

#God , कृष्ण वाणी

117 View

White *समझदारी इसी मे है* *कि हर समझदार को* *समझने दो* *कि उससे ज्यादा* *समझदार और* *कोई नहीं है !!* 🌸🌸 ©sadhna jayaswal

#मोटिवेशनल  White *समझदारी इसी मे है*
*कि हर समझदार को*
*समझने दो*
*कि उससे ज्यादा*
*समझदार और*
*कोई नहीं है !!*
🌸🌸

©sadhna jayaswal

समझदारी

14 Love

#शायरी  White पसंद के लोग अक्सर तकलीफ बहुत देते हैं

©sadhna jayaswal

तकलीफ

180 View

#शायरी  White मेरा मर्ज भी तू , मेरी दवा भी तू
मेरी बद्दुआ भी तू , मेरी दुआ भी तू 
मेरा हर्फ भी तू , मेरा जर्फ भी तू
मेरा जख्म भी तू , मेरा मरहम भी तू
तेरे संग जो लम्हा गुजरा, वो एहसास भी तू 
मेरा दिन भी तू , मेरी शाम भी तू 
मेरे हर लफ्ज के , एहसास मे तू 
मेरा नींद भी तू , मेरा ख्वाब भी तू
तेरे संग जो वक्त बिताए, वो एहसास भी तू, 
मेरा चाँद भी तू , मेरी चाँदनी भी भी 
जो वक्त ठहरा , वो एहसास भी तू 
मेरा कर्म भी तू ,  मेरा धर्म भी तू
मेरा अहम भी तू ,  मेरा वहम भी तू
ममता भी तू , शमता भी तू 
दुर्गा भी तू , काली भी तू 
मेरा राम भी तू , मेरा भगवान भी तू
इस दुनिया के कण कण में तू,

©sadhna jayaswal

मेरा मर्ज तू.....

153 View

Trending Topic