mritunjay Vishwakarma

mritunjay Vishwakarma "jaunpuri" Lives in Jaunpur, Uttar Pradesh, India

मै दौर ए तन्हाई से गुज़र रहा था। तन्हा ही परछाई से गुज़र रहा था।

mritunjayjaunpuri.com

  • Latest
  • Popular
  • Video

अशआर कुछ तेरे नाम के लिखें। हमने भी शेर कुछ काम के लिखे। जो गुज़रे है तेरे पहलू में चंद घड़ियां। ज़िंदगी के लम्हें वो आराम के लिखे। हमें इंतज़ार ही नही किसी के जवाब का ख़त हमनें सब किसी बेनाम के लिखे। शुकूं-ए-कल्ब नहीं, दीद-ए-यार नहीं। दिल, ज़िगर, आंखे, बेकाम के लिखे। भरे जहां में इक आप ही मेरी दौलत हो। ज़र, ज़मीन जायदाद सब आम के लिखे। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

#mjaivishwa #लव  अशआर कुछ तेरे नाम के लिखें।
हमने भी शेर कुछ काम के लिखे।

जो गुज़रे है तेरे पहलू में चंद घड़ियां।
ज़िंदगी के लम्हें वो आराम के लिखे।

हमें इंतज़ार ही नही किसी के जवाब का
ख़त हमनें सब किसी बेनाम के लिखे।

शुकूं-ए-कल्ब नहीं, दीद-ए-यार नहीं।
दिल, ज़िगर, आंखे, बेकाम के लिखे।

भरे जहां में इक आप ही मेरी दौलत हो।
ज़र, ज़मीन जायदाद सब आम के लिखे।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

#mjaivishwa

17 Love

हमारे यार की अदा निराली है। वो बहुत गोरी तो नही सांवाली है। गर्दन उसकी जैसे कोई सुराही और आंखें मय से भरी प्याली है। उन्हें इक झलक देखना मुस्किल है। रुख़-ए-ज़माल पर रेशम की जाली है। खिल रहा है उसका गुंचा-ए-बदन। इस गुलिस्ते का ख़ुदा ख़ुद ही माली है। करूं कैसे शूक्रियादा जय ख़ुदा का। मुक़ाबिल उसके कोहिनूर मामूली है। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

#mjaivishwa #लव  हमारे यार की अदा निराली है।
वो बहुत गोरी तो नही सांवाली है।

गर्दन उसकी जैसे कोई सुराही
और आंखें मय से भरी प्याली है।

उन्हें इक झलक देखना मुस्किल है।
रुख़-ए-ज़माल पर रेशम की जाली है।

खिल रहा है उसका गुंचा-ए-बदन।
इस गुलिस्ते का ख़ुदा ख़ुद ही माली है।

करूं कैसे शूक्रियादा जय ख़ुदा का।
मुक़ाबिल उसके कोहिनूर मामूली है।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

#mjaivishwa

15 Love

है कितना मुस्किल जिंदगानी लिखना। तमाम मुस्किलों को आसानी लिखना। महज़ खयाल ही नहीं जीना पड़ता है। आसान नहीं होता है कहानी लिखना। दिल जो कहता है मैं वही लिखता हूं। मुझको आता नही बेईमानी लिखना। कान्हा अब मीरा सी जोगन कोई नही ना है कोई राधा सी दीवानी लिखना। हर रोज खबरों में वही लूट वही क़त्ल। जय आप कोई बात तूफानी लिखना। मृत्युंजय विश्वकर्मा ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

#hibiscussabdariffa #शायरी #Broken💔Heart #Bestshyaripage #bestghazal  है कितना मुस्किल जिंदगानी लिखना।
तमाम मुस्किलों को आसानी लिखना।

महज़ खयाल ही नहीं जीना पड़ता है।
आसान नहीं होता है कहानी लिखना।

दिल जो कहता है मैं वही लिखता हूं।
मुझको आता नही बेईमानी लिखना।

कान्हा अब मीरा सी जोगन कोई नही
ना है कोई राधा सी दीवानी लिखना।

हर रोज खबरों में वही लूट वही क़त्ल।
जय आप कोई  बात तूफानी लिखना।

मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

मै जब भी मौज़-ए-सफ़र में रहता हूँ ऐसा लगता है जैसे घर में रहता हूं। कोई  मुझे ना जाने  ये मुमकिन तो नहीं मै तो अह्ल-ए-जहां की नज़र में रहता हूं। सुनो तुम जब चाहो चले आना मेरे पास मै  तुम्हारे ही शहर प्रेम नगर में रहता हूं। मै ख़ुद को ख़ुदा से अलग नहीं मानता मै  तो  मंदिर  के  बराबर  में  रहता  हूं। सुनो जय मेरी तलाश अब बंद भी करो मै तो सबके दिल-ओ-ज़िगर में रहता हूं। ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

#शायरी #famousghazal #bestshayari #loveshyari #bestgazals  मै जब भी मौज़-ए-सफ़र में रहता हूँ
ऐसा लगता है जैसे घर में रहता हूं।

कोई  मुझे ना जाने  ये मुमकिन तो नहीं
मै तो अह्ल-ए-जहां की नज़र में रहता हूं।

सुनो तुम जब चाहो चले आना मेरे पास
मै  तुम्हारे ही शहर प्रेम नगर में रहता हूं।

मै ख़ुद को ख़ुदा से अलग नहीं मानता
मै  तो  मंदिर  के  बराबर  में  रहता  हूं।

सुनो जय मेरी तलाश अब बंद भी करो
मै तो सबके दिल-ओ-ज़िगर में रहता हूं।

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

White मेरी तन्हाई का सबब है अपना। इक तेरे सिवा यहां सब है अपना। वो भी चुप बैठ गया बुतखाने में। में समझता था कि रब है अपना। आप से ख़फा, आप से गिला अरे! मेरे हुज़ूर ये मसला कब है अपना। आपको चहते है आपको मानते है। आपको चाहना ही मतलब है अपना। मेरी हर धड़कन आपके नाम हो। जय बस यही चाह है अब अपना। मृत्युंजय विश्वकर्मा ©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

#शायरी #bestshayari #Sad_Status #bestghazal #mjaivishwa  White 
मेरी तन्हाई का सबब है अपना।
इक तेरे सिवा यहां सब है अपना।

वो भी चुप बैठ गया बुतखाने में।
में समझता था कि रब है अपना।

आप से ख़फा, आप से गिला अरे!
मेरे हुज़ूर ये मसला कब है अपना।

आपको चहते है आपको मानते है।
आपको चाहना ही मतलब है अपना।

मेरी हर धड़कन आपके नाम हो।
जय बस यही चाह है अब अपना।
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

#Sad_Status तन्हाई #Tanhai #lonely #yad #Love #bestghazal #bestshayari #mjaivishwa शेरो शायरी 'दर्द भरी शायरी' गम भरी शायरी शायरी लव

18 Love

#शायरी #Broken💔Heart #bestcomposition #bestshayari #broken💔 #bestghazal  हालात-ए-आम-ओ-ख़ास समझते है।
हम दूर होकर भी एहसास समझते है।

हमें आप दिल-ओ-जां से अज़ीज़ हो।
हां मगर नहीं हो मेरे पास समझते है।

हर-सु हर जगह मांगते है खुदा से पर।
इश्क़ न आएगी मुझे रास समझते है।

पिता का हाथ अब सर पे नहीं मगर।
वो रहते है मेरे आस-पास समझते है।

आप ये जताने की जहमत न कीजिए।
जय है आपके कितने ख़ास समझते है।
मृत्युंजय विश्वकर्मा

©mritunjay Vishwakarma "jaunpuri"

हालात ओ आम ओ ख़ास #Love #Shayari #ghazal #bestshayari #bestghazal #bestcomposition #broken💔 #Broken💔Heart #mjaivishwa लव शायरी गम भरी शायरी 'दर्द भरी शायरी'

162 View

Trending Topic