Akanksha Nandan

Akanksha Nandan

I am poet,♥️ जज्बा है तो यहां कब्जा है ✌️✌️

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#विचार #saath  चीखें मेरी... अक्सर सुनाई देती है
उस खाली कमरे में... 
जहां तेरी यादों में...., मैं बहुत रोया हूं...!!
🥺🥺

©Akanksha Nandan

#saath अं_से_अंशुमान Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" अरुण शुक्ल 'अर्जुन' @J P Lodhi. Sudha Tripathi

646 View

#जानकारी #Ek

#Ek Hasina thiअं_से_अंशुमान @Raj Pokhriyal @Namita Sharma @Aazad katariya @h.m.alam s

14,604 View

#विचार  दुनिया में दो तरह के लोग होते है
एक तो वो जो गिरते है
और दूसरे वो जो गिर कर भी संभल जाते हैं

मै वो हूं जो गिरा भी..टूटा भी
लेकिन फिर भी खुद को कमजोर न होने दिया और आज सफलता की सीढ़ी चढ़कर लोगो
को बता दिया कि इंसान गिर सकता है... और उतनी ही मजबूती के साथ उठ  भी सकता है...
फिर भी शुक्रिया करता हूं मैं उन लोगो का जो मुझे नकारा समझ कर मुझे छोड़कर चले गए!!
☺️☺️

©Akanksha Nandan

# कामयाबी ADV. R. K. @AD Grk Vinod singh sijwali Suman Zaniyan @Anshu writer

293 View

#विचार #वक्त  वक्त-वक्त की बात है
तुम जुदा....मेरी नई शुरुआत है..

हुआ कामयाब तो,
जो कल तक न था साथ

लड़का-लड़की आस-पड़ोसी
दुश्मन भी आज पास है।।

©Akanksha Nandan

#वक्त वक्त की बात। अरुण शुक्ल 'अर्जुन' @Anshu writer बाबा ब्राऊनबियर्ड अं_से_अंशुमान @Balwinder Pal

194 View

#कविता #udaasi  तुम्हें लिखने को अल्फाज़ ढूंढता हूं
शब्दों से खेल हमारा नाम जोड़ता हूं

कभी चांद तो कभी सितारों में सनम
हर बार उनकी ओर देखता हूं

देख आसमां को हमेशा
चेहरा तेरा खोजता हूं

है परिवार और दोस्त भी अपने 
फिर भी तेरा ही एहसास ढूंढता हूं

कभी तो कहीं मिलोगे
इसी आस में

नाम तेरा लिखा...
हाथों में लिए घूमता हूं

©Akanksha Nandan

#udaasi @J P Lodhi. Sudha Tripathi @Er.Shivam Tiwari Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" अरुण शुक्ल 'अर्जुन'

813 View

#कविता #पेड़़  जड़ से मजबूत था
खौफ न किसी का था

लगा था वो..
तब मैं बहुत छोटा-सा था

हरी पत्तियां,लंबी टहनियां..
कई पक्षियों का उस पर घोंसला भी था

छीन लो किसी का बसेरा
तो कहां से आएगा नया सवेरा??

विकास के खातिर
लोगों का मन स्वार्थी भी था

काट दिया उसे
जो लगा कई वर्षों से था

कहां गया वह ज्ञान??
जो पढ़ा कई सालों से था

पेड़ लगाओ प्रदूषण भगाओ
यह नारा अक्सर कहा भी था

फिर क्यों काट दिया उसे??
जो प्रतीक ईश्वर का था।।

©Akanksha Nandan
Trending Topic