Varsha ✍️

Varsha ✍️

pain is the only thing that's telling me,, I'm still alive ....

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

सोचु तो बस तुम्हे ही सोचु हर पल मैं , ज़हन में कोई और ख्यालात नहीं ,, जाने कैसी मोहब्बत कर बैठे है हम , बस ख्वाबो में ही मिलता है , हकीकत की मुलाकात नही ,, इस जुदाई में हर लम्हा चुभता है खंज़र की तरह , सारी ज़िन्दगी हिज़्र में काटनी है, मुक्कमल वस्ल की रात नहीं ,, आज खामोशी को खामोशी से बात करने दो , ज़ुबा से कुछ बोलू , ऐसे दिल के मेरे हालात नहीं ,,

#nojotonews #nojotoapp #alone  सोचु तो बस तुम्हे ही सोचु हर पल मैं ,
ज़हन में कोई और ख्यालात नहीं ,,

जाने कैसी मोहब्बत कर बैठे है हम ,
बस ख्वाबो में ही मिलता है , हकीकत की
मुलाकात नही ,,

इस जुदाई में हर लम्हा चुभता है खंज़र की तरह ,
सारी ज़िन्दगी हिज़्र में काटनी  है, मुक्कमल वस्ल
की रात नहीं ,,

आज खामोशी को खामोशी से बात करने दो ,
ज़ुबा से कुछ बोलू , ऐसे दिल के मेरे हालात नहीं ,,

मज़दूरी करना हमारी , मजबूरी है कोई शौक़ नहीं , हमारा भी एक बचपन है ,जिसमे बचपन जैसा कुछ नहीं ,, मंदिरों में लगाए जाते है , छप्पन भोग , हमारा भूखा पेट तो , मंदिर की दान पेटी भी नहीं ,, जीवन का सारा बोझ , इन नन्हे कंधों पर लिए हैं , रद्दी ढोते है हम , पर कंधों पर किताब का बैग नही ,, जिस जगह को हमने , अपने हाँथो से है साफ़ किया , वहाँ खेलने तक का भी , हमे अधिकार नहीं ,, दिन सारा सड़को पे गुज़र जाता है , रात सोना तो है ,मगर चैन की नींद नही,, कभी धिक्कार तो , तो कभी दया दिखाते हैं , नियम तो बन गए पर , बाल मजदूरी हटाता कोई नही ,, सब कहते है बच्चे देश का , उज्जवल भविष्य है , हम जैसो का क्या ..... हमारा तो कोई भविष्य ही नहीं ,, हर कमी से ज्यादा , पेट की भूख सताती है हमे , कभी खाली पेट सोये कभी एक निवाला भी मिला नही ,, कुदरत ने हम सब को जैसा ही बनाया है, फिर भी बहुत अलग है हम , क्या गर्मी क्या सर्दी , हमारे लिए तो खुला आसमान है ,सर के ऊपर छत नहीं ,,

#nojotonews #nojotoapp  मज़दूरी करना हमारी , मजबूरी है कोई शौक़ नहीं ,
हमारा भी एक बचपन है ,जिसमे  बचपन जैसा कुछ नहीं ,,

मंदिरों में लगाए जाते है , छप्पन भोग ,
हमारा भूखा पेट तो , मंदिर की दान पेटी भी नहीं ,,

जीवन का सारा बोझ , इन नन्हे कंधों पर लिए हैं ,
रद्दी ढोते है हम , पर कंधों पर किताब का बैग नही ,,

जिस जगह को हमने , अपने हाँथो से है साफ़ किया ,
वहाँ खेलने तक का भी , हमे अधिकार नहीं ,,

दिन सारा सड़को पे गुज़र जाता है ,
रात सोना तो है ,मगर चैन की नींद नही,,

कभी धिक्कार तो , तो कभी दया दिखाते हैं ,
नियम तो बन गए पर , बाल मजदूरी हटाता कोई नही ,,

सब कहते है बच्चे देश का , उज्जवल भविष्य है ,
हम जैसो का क्या ..... हमारा तो कोई भविष्य ही नहीं ,,

हर कमी से ज्यादा , पेट की भूख सताती है हमे ,
कभी खाली पेट सोये कभी एक निवाला भी मिला नही ,,

कुदरत ने हम सब को  जैसा ही बनाया है, फिर भी बहुत अलग है हम ,
क्या गर्मी क्या सर्दी , हमारे लिए तो खुला आसमान है
 ,सर के ऊपर छत नहीं ,,

मैं ही मन की वेदना , मैं ही तो अभिमान हूँ , है मुझमे भी ज़ीने की आरज़ू , मैं भी तो इंसान हूँ ,, मेरे मन में भी उठती है , कुछ दबी हुई उमंग की तरंगें , ज़ुबा पर जो कभी आते नही , दिल के तहखाने में कैद मैं वो अरमान हूँ ,, दुनिया ने हमेशा अपने नज़र से, तोहमतें ही लगाई है मुझपर , जिसकी नज़रों ने हमेशा परखा है मुझे , माँ पापा का मैं वो स्वाभिमान हूँ ,, जब तक साँसे हैं तुम साया बन , साथ चल लो मेरे , जिंदगी का क्या भरोसा , शायद पल दो पल की ही मैं मेहमान हूँ ,, मत कर तलाश तू अपना मकां , किसी गैर के दिल में , तेरे उन्मुक्त उड़ने के लिए , खुला मैं एक आसमान हूँ ,, तेरी मन मर्ज़ी का मोहताज़ हो गया है , मेरा सारा वज़ूद , कभी बेइंतहा मोहब्बत की दास्ता तो , कभी मैं सिर्फ अपमान हूँ ,,

#nojotonews #nojotoapp  मैं ही मन की वेदना , मैं ही तो अभिमान हूँ ,
है मुझमे भी ज़ीने की आरज़ू , मैं भी तो इंसान हूँ ,,

मेरे मन में भी उठती है , कुछ दबी हुई उमंग की तरंगें ,
ज़ुबा पर जो कभी आते नही , दिल के तहखाने में कैद 
मैं वो अरमान हूँ ,,

दुनिया ने हमेशा अपने नज़र से, तोहमतें ही लगाई है मुझपर ,
जिसकी नज़रों ने हमेशा परखा है मुझे , माँ पापा का मैं वो
स्वाभिमान हूँ ,,

जब तक साँसे हैं तुम साया बन , साथ चल लो मेरे ,
जिंदगी का क्या भरोसा , शायद पल दो पल की ही मैं 
मेहमान हूँ ,,

मत कर तलाश तू अपना मकां , किसी गैर के दिल में ,
तेरे उन्मुक्त उड़ने के लिए , खुला मैं एक आसमान हूँ ,,

तेरी मन मर्ज़ी का मोहताज़ हो गया है , मेरा सारा वज़ूद ,
कभी बेइंतहा मोहब्बत की दास्ता तो , कभी मैं सिर्फ 
अपमान हूँ ,,

एक दिन ये वाकया होना ही था , दिल हमारा , आपका होना ही था ,, क्यों मुझे उल्फत सिखाई आपने , आपको गर बेवफ़ा होना ही था ,, हो गया है वो ज़ुदा तो रंज क्यों , जो मिला , उसको ज़ुदा होना ही था ,, उनकी फ़ितरत से अलग मेरी अदा है , दरमियाँ फिर फासला होना ही था ,, सच छिपाते खुद से कब तक , आईने से एक दिन सामना होना ही था ,, तेरा ही मुन्सिफ़ और तेरे ही गवाह थे , तेरे हक़ में फैसला होना ही था ,, मौत है मंज़िल सफर है ज़िन्दगी , तय सफर का रास्ता होना ही था ,,

#nojotonews #nojotoapp  एक दिन ये वाकया होना ही था ,
दिल हमारा , आपका होना ही था ,,

क्यों मुझे उल्फत सिखाई आपने ,
आपको गर बेवफ़ा होना ही था ,,

हो गया है वो ज़ुदा तो रंज क्यों ,
जो मिला , उसको ज़ुदा होना ही था ,,

उनकी फ़ितरत से अलग मेरी अदा है ,
दरमियाँ फिर फासला होना ही था ,,

सच छिपाते खुद से कब तक ,
आईने से एक दिन सामना होना ही था ,,

तेरा ही मुन्सिफ़ और तेरे ही गवाह थे ,
तेरे हक़ में फैसला होना ही था ,,

मौत है मंज़िल सफर है ज़िन्दगी ,
तय सफर का रास्ता होना ही था ,,

अक्सर जब एक रिस्ता बनता है तो एक भरा और एक खाली होता हैं । लेकिन भरा इंसान जो होता है , वो खाली इंसान को अपने प्यार और विश्वास से पूरा भर देता हैं । दूसरा इंसान जब भर जाता हैं तो उसे वो प्यार नही चाहिए होता हैं । उसे आपका प्यार बोझ लगने लगता हैं ,। क्या ऐसा नही हो सकता हैं ??????????????????????? दोनो आधे आधे रहे -------------------- एक आधा भरा तो एक आधा खाली एक आधा खाली तो एक आधा भरा क्या ऐसा हो सकता है ,??? 🤔🤔

#nojotonews #nojotoapp  अक्सर जब एक रिस्ता बनता है तो एक भरा और एक खाली होता हैं ।
लेकिन भरा इंसान  जो होता है , वो खाली इंसान को अपने प्यार और विश्वास 
से पूरा भर देता हैं ।  दूसरा इंसान  जब भर जाता हैं तो उसे वो प्यार नही
चाहिए होता हैं । उसे आपका प्यार बोझ लगने लगता हैं ,।

क्या ऐसा नही हो सकता हैं ???????????????????????

दोनो आधे आधे रहे --------------------
 एक  आधा भरा तो एक आधा खाली 
एक आधा खाली तो एक आधा भरा 

क्या ऐसा हो सकता है ,???

🤔🤔

#nojotoapp#nojotonews Arsh Rekha💕Sharma(मंजुलाहृदय) Sudha Tripathi Anshula Thakur कवि राहुल पाल अंकित सारस्वत

96 Love

कभी मेरे साथ अपने दिए काँटो पर, ज़रा चलकर तो देखिए , हो जाएगी नफ़रत खुद के वजूद से , ज़रा ग़लतफ़हमी से निकलकर तो देखिए ,, आज मुझे तन्हा कर के बहुत, दिल से खुश होते हो तुम , तन्हाई में घुट के मर जाओगे , ज़रा मेरे दिल से दिल बदलकर तो देखिए ,, हम ही कूद पड़े थे जान बूझ के , इश्क़ जैसे आग की दरिया में , कभी आप भी तो , मेरे इश्क़ में फिसलकर तो देखिए ,, उम्र सारी रफ्ता रफ्ता गुज़र रही हैं, तेरे इन्तेज़ार में हमारी , किसी लम्हे मेरे संग ज़ीने के लिए , आप भी तो मचलकर देखिए ,, ज़िन्दगी का सफ़र अकेले कहाँ तक, काटोगे तन्हा तन्हा , तवील सफर मेरे संग , ज़रा चलकर तो देखिए ,, कितना आसान था आपके लिए , मुझसे दिल लगाना पल भर को , आपको भी एहसास हो मेर ज़ज़्बात का, ज़रा मेरे दिल मे ठहरकर तो देखिए ,, आज सब की नज़र में दोषी बन , दामन मेरा तार तार हुआ हैं , काश आप कभी तो रहनुमा बन , मेरा चाक दामन सिलकर तो देखिए ,, हम आपकी याद में तड़प तड़प के मर गए , और तुझे खबर तक न हुई , अपने झूठी वाह वाही के घरोंदे से , ज़रा निकालकर तो देखिए ,,

#nojotonews #nojotoapp  कभी मेरे साथ अपने दिए काँटो पर, ज़रा चलकर तो देखिए ,
हो जाएगी नफ़रत खुद के वजूद से , ज़रा ग़लतफ़हमी से निकलकर तो देखिए ,,

आज मुझे तन्हा कर के बहुत,  दिल से खुश होते हो तुम ,
तन्हाई में घुट के मर जाओगे , ज़रा मेरे दिल से दिल बदलकर तो देखिए ,,

हम ही कूद पड़े थे जान बूझ के , इश्क़ जैसे आग की दरिया में ,
कभी आप भी तो , मेरे इश्क़ में फिसलकर तो देखिए ,,

उम्र सारी रफ्ता रफ्ता गुज़र रही हैं, तेरे इन्तेज़ार में हमारी ,
किसी लम्हे मेरे संग ज़ीने के लिए , आप भी तो मचलकर देखिए ,,

ज़िन्दगी का सफ़र अकेले कहाँ तक, काटोगे तन्हा तन्हा ,
तवील सफर मेरे संग , ज़रा चलकर तो  देखिए ,,

कितना आसान था आपके लिए , मुझसे दिल लगाना पल भर को ,
आपको भी एहसास हो मेर ज़ज़्बात का, ज़रा मेरे दिल मे ठहरकर तो देखिए ,,

आज सब की नज़र में दोषी बन , दामन मेरा तार तार हुआ हैं ,
काश आप कभी तो रहनुमा बन , मेरा चाक दामन सिलकर तो देखिए ,,

हम आपकी याद में तड़प तड़प के मर गए , और तुझे खबर तक न हुई ,
अपने झूठी वाह वाही के घरोंदे  से , ज़रा निकालकर तो देखिए ,,
Trending Topic