कभी मेरे साथ अपने दिए काँटो पर, ज़रा चलकर तो देखिए

"कभी मेरे साथ अपने दिए काँटो पर, ज़रा चलकर तो देखिए , हो जाएगी नफ़रत खुद के वजूद से , ज़रा ग़लतफ़हमी से निकलकर तो देखिए ,, आज मुझे तन्हा कर के बहुत, दिल से खुश होते हो तुम , तन्हाई में घुट के मर जाओगे , ज़रा मेरे दिल से दिल बदलकर तो देखिए ,, हम ही कूद पड़े थे जान बूझ के , इश्क़ जैसे आग की दरिया में , कभी आप भी तो , मेरे इश्क़ में फिसलकर तो देखिए ,, उम्र सारी रफ्ता रफ्ता गुज़र रही हैं, तेरे इन्तेज़ार में हमारी , किसी लम्हे मेरे संग ज़ीने के लिए , आप भी तो मचलकर देखिए ,, ज़िन्दगी का सफ़र अकेले कहाँ तक, काटोगे तन्हा तन्हा , तवील सफर मेरे संग , ज़रा चलकर तो देखिए ,, कितना आसान था आपके लिए , मुझसे दिल लगाना पल भर को , आपको भी एहसास हो मेर ज़ज़्बात का, ज़रा मेरे दिल मे ठहरकर तो देखिए ,, आज सब की नज़र में दोषी बन , दामन मेरा तार तार हुआ हैं , काश आप कभी तो रहनुमा बन , मेरा चाक दामन सिलकर तो देखिए ,, हम आपकी याद में तड़प तड़प के मर गए , और तुझे खबर तक न हुई , अपने झूठी वाह वाही के घरोंदे से , ज़रा निकालकर तो देखिए ,,"

 कभी मेरे साथ अपने दिए काँटो पर, ज़रा चलकर तो देखिए ,
हो जाएगी नफ़रत खुद के वजूद से , ज़रा ग़लतफ़हमी से निकलकर तो देखिए ,,

आज मुझे तन्हा कर के बहुत,  दिल से खुश होते हो तुम ,
तन्हाई में घुट के मर जाओगे , ज़रा मेरे दिल से दिल बदलकर तो देखिए ,,

हम ही कूद पड़े थे जान बूझ के , इश्क़ जैसे आग की दरिया में ,
कभी आप भी तो , मेरे इश्क़ में फिसलकर तो देखिए ,,

उम्र सारी रफ्ता रफ्ता गुज़र रही हैं, तेरे इन्तेज़ार में हमारी ,
किसी लम्हे मेरे संग ज़ीने के लिए , आप भी तो मचलकर देखिए ,,

ज़िन्दगी का सफ़र अकेले कहाँ तक, काटोगे तन्हा तन्हा ,
तवील सफर मेरे संग , ज़रा चलकर तो  देखिए ,,

कितना आसान था आपके लिए , मुझसे दिल लगाना पल भर को ,
आपको भी एहसास हो मेर ज़ज़्बात का, ज़रा मेरे दिल मे ठहरकर तो देखिए ,,

आज सब की नज़र में दोषी बन , दामन मेरा तार तार हुआ हैं ,
काश आप कभी तो रहनुमा बन , मेरा चाक दामन सिलकर तो देखिए ,,

हम आपकी याद में तड़प तड़प के मर गए , और तुझे खबर तक न हुई ,
अपने झूठी वाह वाही के घरोंदे  से , ज़रा निकालकर तो देखिए ,,

कभी मेरे साथ अपने दिए काँटो पर, ज़रा चलकर तो देखिए , हो जाएगी नफ़रत खुद के वजूद से , ज़रा ग़लतफ़हमी से निकलकर तो देखिए ,, आज मुझे तन्हा कर के बहुत, दिल से खुश होते हो तुम , तन्हाई में घुट के मर जाओगे , ज़रा मेरे दिल से दिल बदलकर तो देखिए ,, हम ही कूद पड़े थे जान बूझ के , इश्क़ जैसे आग की दरिया में , कभी आप भी तो , मेरे इश्क़ में फिसलकर तो देखिए ,, उम्र सारी रफ्ता रफ्ता गुज़र रही हैं, तेरे इन्तेज़ार में हमारी , किसी लम्हे मेरे संग ज़ीने के लिए , आप भी तो मचलकर देखिए ,, ज़िन्दगी का सफ़र अकेले कहाँ तक, काटोगे तन्हा तन्हा , तवील सफर मेरे संग , ज़रा चलकर तो देखिए ,, कितना आसान था आपके लिए , मुझसे दिल लगाना पल भर को , आपको भी एहसास हो मेर ज़ज़्बात का, ज़रा मेरे दिल मे ठहरकर तो देखिए ,, आज सब की नज़र में दोषी बन , दामन मेरा तार तार हुआ हैं , काश आप कभी तो रहनुमा बन , मेरा चाक दामन सिलकर तो देखिए ,, हम आपकी याद में तड़प तड़प के मर गए , और तुझे खबर तक न हुई , अपने झूठी वाह वाही के घरोंदे से , ज़रा निकालकर तो देखिए ,,

#nojotoapp#nojotonews

People who shared love close

More like this

Trending Topic