एक दिन ये वाकया होना ही था , दिल हमारा , आपका होना

"एक दिन ये वाकया होना ही था , दिल हमारा , आपका होना ही था ,, क्यों मुझे उल्फत सिखाई आपने , आपको गर बेवफ़ा होना ही था ,, हो गया है वो ज़ुदा तो रंज क्यों , जो मिला , उसको ज़ुदा होना ही था ,, उनकी फ़ितरत से अलग मेरी अदा है , दरमियाँ फिर फासला होना ही था ,, सच छिपाते खुद से कब तक , आईने से एक दिन सामना होना ही था ,, तेरा ही मुन्सिफ़ और तेरे ही गवाह थे , तेरे हक़ में फैसला होना ही था ,, मौत है मंज़िल सफर है ज़िन्दगी , तय सफर का रास्ता होना ही था ,,"

 एक दिन ये वाकया होना ही था ,
दिल हमारा , आपका होना ही था ,,

क्यों मुझे उल्फत सिखाई आपने ,
आपको गर बेवफ़ा होना ही था ,,

हो गया है वो ज़ुदा तो रंज क्यों ,
जो मिला , उसको ज़ुदा होना ही था ,,

उनकी फ़ितरत से अलग मेरी अदा है ,
दरमियाँ फिर फासला होना ही था ,,

सच छिपाते खुद से कब तक ,
आईने से एक दिन सामना होना ही था ,,

तेरा ही मुन्सिफ़ और तेरे ही गवाह थे ,
तेरे हक़ में फैसला होना ही था ,,

मौत है मंज़िल सफर है ज़िन्दगी ,
तय सफर का रास्ता होना ही था ,,

एक दिन ये वाकया होना ही था , दिल हमारा , आपका होना ही था ,, क्यों मुझे उल्फत सिखाई आपने , आपको गर बेवफ़ा होना ही था ,, हो गया है वो ज़ुदा तो रंज क्यों , जो मिला , उसको ज़ुदा होना ही था ,, उनकी फ़ितरत से अलग मेरी अदा है , दरमियाँ फिर फासला होना ही था ,, सच छिपाते खुद से कब तक , आईने से एक दिन सामना होना ही था ,, तेरा ही मुन्सिफ़ और तेरे ही गवाह थे , तेरे हक़ में फैसला होना ही था ,, मौत है मंज़िल सफर है ज़िन्दगी , तय सफर का रास्ता होना ही था ,,

#nojotoapp#nojotonews

People who shared love close

More like this

Trending Topic