Miss Shreyanshi

Miss Shreyanshi

कोरे कोरे कागज पर मन के शब्द पिरोने की कला ✍️ ज़िन्दगी के कुछ किस्सों को शायरी का रूप देना🧚🤗

  • Latest
  • Popular
  • Video

White 100% देने के बाद भी जहां तुम्हारी कद्र ना हो वहां से निकल जाना ही बेहतर होता है ©Miss Shreyanshi

#शायरी #sad_shayari  White  100% देने के बाद भी 
जहां तुम्हारी कद्र ना हो
वहां से निकल जाना ही
बेहतर होता है

©Miss Shreyanshi

#sad_shayari

10 Love

#शायरी  कभी कभी ना
मरने का बहुत मन होता है
मगर ,
फिर अपने याद आ जाते है
और ना चाहते हुए भी जीना पढ़ता है

©Miss Shreyanshi

death

171 View

White ऐसा भी कहां पहुंचना है की दौड़े जा रहे है रेस में खुद को भुलाकर, सबको भुलाकर बस दौड़े जा रहे है।। ©Miss Shreyanshi

#शायरी #GoodMorning  White ऐसा भी कहां पहुंचना है की 
दौड़े जा रहे है रेस में
खुद को भुलाकर, सबको भुलाकर
बस दौड़े जा रहे है।।

©Miss Shreyanshi

#GoodMorning

14 Love

कभी कभी हम इस तरह से हार जाते है कि हममें उठ कर लड़ने की तक हिम्मत नही रहती।। ©Miss Shreyanshi

#शायरी #samay  कभी कभी हम इस तरह से हार जाते है कि
हममें उठ कर लड़ने की तक हिम्मत नही रहती।।

©Miss Shreyanshi

#samay

10 Love

वो दौर और था जब लोग शरीफ ईमानदार हुआ करते थे ये तो वो दौर है जहां तेज चालाक और बेईमान लोगों का बोलबाला है ©Miss Shreyanshi

#शायरी #Aansu  वो दौर और था जब लोग शरीफ ईमानदार हुआ करते थे 
ये तो वो दौर है
जहां तेज चालाक और बेईमान लोगों का बोलबाला है

©Miss Shreyanshi

#Aansu

9 Love

क्यू मैं इस दुनिया के लायक नहीं हो पाती हूं क्यूं हर बार सब पर भरोसा कर लेती हूं क्यूं सबको अच्छा समझने की भूल बार बार कर बैठती हूं और फिर हर किसी से धोखा खाती हूं फिर से टूट जाती हूं अपने आंखो के सैलाब को रोक नहीं पाती हूं मन में उठ रहे तूफान को शांत नहीं कर पाती हूं क्यूं आखिर क्यूं ?? ©Miss Shreyanshi

#शायरी #kinaara  क्यू मैं इस दुनिया के लायक नहीं हो पाती हूं
क्यूं हर बार सब पर भरोसा कर लेती हूं
क्यूं सबको अच्छा समझने की भूल
 बार बार  कर बैठती हूं
और फिर हर किसी से धोखा खाती हूं
फिर से टूट जाती हूं
अपने आंखो के सैलाब को रोक नहीं पाती हूं
मन में उठ रहे तूफान को शांत नहीं कर पाती हूं
क्यूं आखिर क्यूं ??

©Miss Shreyanshi

#kinaara

13 Love

Trending Topic