Miss Shreyanshi

Miss Shreyanshi

कोरे कोरे कागज पर मन के शब्द पिरोने की कला ✍️ ज़िन्दगी के कुछ किस्सों को शायरी का रूप देना🧚🤗

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी #सफर #Shayar #nojato #Hindi  हम एक शहर से दूसरे शहर का सफर 
करते रहते है
मंजिल तक पहुंचने में न जाने कितने
सफर तय करने पड़ते है
कहीं खट्टी तो कहीं मीठी यादें
बन ही जाती है
लोग मिलते है और बिछड़ भी
जाते है
पर यादें हमेशा के लिए साथ
 रह जाती है

©Miss Shreyanshi

सफर।। #nojato #Hindi #Shayar #सफर

109 View

 एक नए सफर की शुरुआत
हो चुकी है
देखते है ये सफर हमें कहां
तक ले जाता है

©Miss Shreyanshi

एक नए सफर #शायरी #Nojoto #सफर

182 View

#शायरी  हमारी खामोशी को 
हमारी कमजोरी न समझिए जनाब 
रिस्पेक्ट करते है आपकी
इसलिए चुपचाप बात सुन लेते है
अपनी पर आ गए तो
छोटे बड़े का लिहाज भूल जायेंगे

©Miss Shreyanshi

हमारी खामोशी

123 View

#शायरी  कभी कभी हमारे शांत स्वभाव को
देखकर लोग हमारे काम को 
जज करने लगते है
अरे भाई नही पसंद हमें फालतू
की बकवास करना तुम्हारी तरह
पर हां जहां बोलना होता है
वहा हम चुप भी नहीं रहते
so plz don't judge me

©Miss Shreyanshi

don't judge me

101 View

 भीड़ बहुत है इस दुनिया में
फिर भी हर कोई अकेला है

©Miss Shreyanshi

भीड़ बहुत है।। #Nojoto #हिंदी #शायरी

121 View

#शायरी  सुकून जानते हो
किसे कहते है
तुमसे बात करते करते
चेहरे पे स्माइल आ जाना

©Miss Shreyanshi

सुकून जानते हो किसे कहते है तुमसे बात करते करते चेहरे पे स्माइल आ जाना ©Miss Shreyanshi

100 View

Trending Topic