क्यू मैं इस दुनिया के लायक नहीं हो पाती हूं
क्यूं हर बार सब पर भरोसा कर लेती हूं
क्यूं सबको अच्छा समझने की भूल
बार बार कर बैठती हूं
और फिर हर किसी से धोखा खाती हूं
फिर से टूट जाती हूं
अपने आंखो के सैलाब को रोक नहीं पाती हूं
मन में उठ रहे तूफान को शांत नहीं कर पाती हूं
क्यूं आखिर क्यूं ??
©Miss Shreyanshi
#kinaara