Shayari Lover

Shayari Lover

I am a college student. I am from Jharkhand Ranchi.

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मुझे मेरे गम में रहने दो, वो मेरी है,इसी भ्रम में रहने दो। हकीकत से वाकिफ हुआ तो मर जाउंगा , मैं वहम में जी रहा हूं, वहम में रहने दो। ©Shayari Lover

 White मुझे मेरे गम में रहने दो,
वो मेरी है,इसी भ्रम में रहने दो।
हकीकत से वाकिफ हुआ तो मर जाउंगा ,
मैं वहम में जी रहा हूं, वहम में रहने दो।

©Shayari Lover

# sadshayari

12 Love

#feeling_loved  हम यूँही बेवजह मुस्कुराने लगे हैं ,
दिल की बगिया मे बहारों के मौसम आने लगे हैं ।
कुछ यूँ मिली मेरी नजरें,उनकी नजरों से,
की मेरी नजरें अब मुझे ही बहकाने लगे हैं।

©Shayari Lover

#feeling_loved

162 View

किसी के इश्क़ में, हम इस कदर लूट गए । मोहब्बत तो मिली नहीं,अपने भी हम से रूठ गए । सोचा था दिवानो की दुनिया मे अपना भी एक नाम होगा, जब होश में आया तो पाया ,सपने भी सारे टुट गए । ©Shayari Lover

#darbaredil  किसी के इश्क़ में, हम इस कदर लूट गए ।
मोहब्बत तो मिली नहीं,अपने भी हम से रूठ गए ।
सोचा था दिवानो की दुनिया मे अपना भी एक नाम  होगा,
जब होश में आया तो पाया ,सपने भी सारे टुट गए ।

©Shayari Lover

#

12 Love

#experience  Red sands and spectacular sandstone rock formations हम गुजरे हैं उस दौर से,
हमने हर वो मंजर देखा है ।
जिनपे कभी भरोसा था हमे,
हमने उन्ही के हाथो में खंजर देखा है।

©Shayari Lover

#experience#

144 View

ना जाने कैसे ये जख़्म नासूर हो गया, मैं तुम्हे छोडने पर मजबुर हो गया, और ये कौन सी गलतफहमी पाल ली तुमने मैं तुमसे बेवजह दूर हो गया। ©Shayari Lover

#majbooriyan  ना जाने कैसे ये जख़्म नासूर हो गया,
मैं तुम्हे छोडने पर मजबुर हो गया,
और ये कौन सी गलतफहमी पाल ली तुमने
मैं तुमसे बेवजह दूर हो गया।

©Shayari Lover

#majbooriyan

15 Love

ऊपरवाले ने तुझे बडी फुर्सत से बनाया होगा तुझे देखकर कभी चांद भी सर्माया होगा ये आंखें बडी नशीली हैं तेरी, किसी शायर ने ईसपे कोई गजल गुनगुनाया होगा। ©Shayari Lover

 ऊपरवाले ने तुझे बडी फुर्सत से बनाया  होगा
तुझे देखकर कभी चांद भी सर्माया होगा
ये आंखें बडी नशीली हैं तेरी,
किसी शायर ने ईसपे कोई गजल गुनगुनाया होगा।

©Shayari Lover

#######

11 Love

Trending Topic