Dt Sapna Nova

Dt Sapna Nova

CLINICAL NUTRITIONIST

  • Latest
  • Popular
  • Video

"गुफ्तगू" के एक अर्शे से अधूरे हैं, आकर मुकम्मल कर दे, बिखरे इन जज्बातों को, अपने साए में समेट ले, जी करता है तुझसे एक शाम, बैठकर ढेर सारी गुफ्तगू करूं, अपनें सारे उलझनों से, तुमको रूबरू करूं, जिंदगी का हर कतरा, तेरे साथ बाट लू, तुझे अपना कह सकू, या तेरी होकर रहूं। ©Dt Sapna Nova

#ValentinesDay  "गुफ्तगू"

के एक अर्शे से अधूरे हैं,
आकर मुकम्मल कर दे,
बिखरे इन जज्बातों को,
अपने साए में समेट ले,
       जी करता है तुझसे एक शाम,
       बैठकर ढेर सारी गुफ्तगू करूं,
       अपनें सारे उलझनों से,
       तुमको रूबरू करूं,
जिंदगी का हर कतरा,
तेरे साथ बाट लू,
तुझे अपना कह सकू,
या तेरी होकर रहूं।

©Dt Sapna Nova

#ValentinesDay love love status quote of love love shayari love story

9 Love

 "इश्क अधूरा ही अच्छा है,
पूरी तो जरूरतें होती है।"

©Dt Sapna Nova

loves quotes

180 View

 

🫶🏻💗Wishing us a happy anniversary, my love! Distance may be the canvas, but our love paints vibrant pictures that tell our story. Grateful for every stroke of love we've shared.Celebrating the tapestry of our love woven across the miles.Our connection transcends distance, 
and every moment shared is a treasure. 
Love you a lot my better half💗🫶🏻

©Dt Sapna Nova

love status

153 View

#UskeHaath  "मृग मरीचिका"
तुझसे मिले तो ये एहसास हुआ,
हम अधूरें हैं एक दूजे के बिना,
मुझे यू जब थाम लिया तुमनें,
तो मैं हैरत हुई उस स्पर्श से,
क्या तुम वही तो जो,
मेरे चिड़ निंद्रा में,
मुझसे लिपट कर 
मुझे स्नेह से भर देता है,
या फिर कोई मृग मरीचिका ,
जो क्षण भर में विलुप्त हो,
मुझे व्यकुलत कर के,
सुन्य में विलीन हो जाता है।

©Dt Sapna Nova

#UskeHaath love status a love quotes one sided love shayari romantic love shayari quote on love

117 View

#fathers_day2024  White "पिता,

मैंने देखा है उन हाथो को मुझे स्नेह से थामते हुए ,
और मेरी नाजुक उंगलियो को सहारा देते हुए,
मेरे नन्हें कदमों के पदचिन्ह पे साथ चलते हुए,
मेरे गिरने पे मुझे सहारा दे उत्साहित करते हुए,
       मैंने देखा है हर अवसर पर उन आशापूर्ण नैनों को,
       मेरी हर एक प्रगति पर गौरवान्वित होते हुए,
मेरी हर छोटी छोटी चीजों का ध्यान रख,
मेरे मन के कोलाहल को शांत करते हुए,
मैंने देखा है खुद की परवाह ना कर,
मेरे हर ख्वाइशों को पूरा करते हुए,
      मैने देखा है उस निश्छल हिय को,
      मेरे लिए अनवरत प्रयत्न करते हुए,
      हर एक छन प्रतिरक्षित कर ,
      एक पिता को स्नेह देते हुए।

©Dt Sapna Nova
#mothers_day  White "माँ"
मेरे अस्तित्व की सृजनकर्ता हो तुम,
    मुझे इस अद्भुत दुनिया में लाया तुमने,
        मेरी रक्षक बन खड़ी रही हर पल,
          धूप छाव में तत्पर रह सहेजा तुमने,
लड़खड़ाते  हुए मेरे नन्हें कदमों को,
मार्गदर्शक बन संभाला तुमने,
        मुझे प्रवीण और प्रखर बनाकर,
        संस्कारो से मुझे सिंचित किया,
मेरी हर प्रयास को परख कर,
मुझे सस्नेह प्रोत्साहित किया,
        धन्य हो तुम जननी मेरी,
         मुझे उज्ज्वल भविष्य दिया,
सत सत नमन करती हूं तुम्हें,
मुझे निःस्वर्थ इतना स्नेह दिया।

©Dt Sapna Nova

#mothers_day

162 View

Trending Topic